विश्व कप क्रिकेट में फिर हारा पाक:2ndअफगान उलटफेर,क्या कह रहे फैंस?

अफ़ग़ानिस्तान का एक और ‘उलटफ़ेर’, राशिद ख़ान बोले- ‘लगा वर्ल्ड कप जीत लिया’, क्या बोले के फैन्स
अफगानी क्रिकेटर
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया है. विश्व कप के 22वें मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने जीत हासिल की तो छह गेंदें फेंकी जानी बाकी थीं.

इंग्लैंड के बाद पाकिस्तान को हराकर, अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में एक और उलटफेर कर दिखाया है. चेन्नई में सोमवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 282 रन बनाए.

जवाब में अफगानिस्तान ने 283 रनों का लक्ष्य दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ अफ़गानिस्तान की टीम पॉइंट टेबल में छठे नंबर पर आ गई है.

पाकिस्तान पर मिली जीत के बाद अफ़ग़ानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद ख़ान ने कहा, “ऐसा लगा हमने वर्ल्ड कप जीत लिया. हमने इसके पहले पाकिस्तान से सात मैच खेले थे और कभी जीत नहीं पाए थे. लेकिन हमें भरोसा था.”

अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सबसे ज्यादा 87 रन इब्राहिम जादरान ने बनाए. जारदान ने अपनी इस पारी में 10 बेहतरीन चौके लगाए.

रहमत शाह 77 और कप्तान हशमतउल्लाह शाहिदी 48 रन बनाकर नाबाद रहे.

जीत के बाद क्या बोले दोनों टीमों के कप्तान
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने माना कि उनकी टीम अच्छा खेल नहीं दिखा सकी. उन्होंने ‘हार का ठीकरा’ गेंदबाजों के सिर फोड़ा

बाबर आज़म ने कहा, “ हमारा स्कोर अच्छा था लेकिन हमारी बॉलिंग अच्छी नहीं रही. हम उन्हें मिडिल ओवर में रोक नहीं सके. अफ़गानिस्तान की बल्लेबाज़ी के वक़्त हम रन नहीं रोक सके. हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. हम अगले मैच में ग़लतियों में सुधार करने की कोशिश करेंगे.”

अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान शाहिदी ने जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया.

शाहिदी ने कहा, “ये जीत अच्छी लग रही है. अब अगले मैचों की ओर हमारी नज़र है.”

“हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. हमें ख़ुद पर भरोसा था. हमने कहा था कि हम इस टूर्नामेंट को अपने लोगों के लिए यादगार बनाएगें.”

“हमारी बॉलिंग अच्छी थी. ख़ासकर हमारे स्पिनर नूर ने अच्छी गेंदबाज़ी की. बल्लेबाज़ी में गुरबाज़ और इब्राहिम ने शुरुआत से ही मैच को हमारी पकड़ में ला दिया.”

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फ़रीद ख़ान लिखते हैं- इस टीम को कल ही फ़्लाइट लेकर पाकिस्तान लौट जाना चाहिए. और शर्मिंदा मत करो हमें, और बेइज़्ज़ती मत करवाओ.

@SellTerStegen नाम के हैंडल ने लिखा है- ये जीत मेरे लिए बहुत ख़ास है. आंखें नम हैं. मैंने अपना बचपन काबुल के ट्रेनिंग कैंपों में बिताया है. ज़िंदगी बहुत मुश्किलों भरी थी. अफ़ग़ानिस्तान की मेरे दिल में बहुत ख़ास जगह है.

विनीत लिखते हैं अफ़ग़ानिस्तान ने नौ दिनों के अंदर इंग्लैंड और पाकिस्तान को हरा दिया. अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट में इस विश्व कप को हमेशा याद किया जाएगा. आपको सलाम.

इहतिशाम उल हक़ ने लिखा है- बधाई हो अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहली और शानदार जीत और वह भी विश्वकप में. कायरता भरी कप्तानी, इमाम का अपनी टीम पर दबाव बनाना, रन न रोक पाना, सुस्त फ़ील्डिंग और ग़लत समय पर स्पिनर से गेंदबाज़ी करवाना. न जाने पाकिस्तान इस सबसे बाहर कब निकलेगा.

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया लिखते हैं “मैं अपनी टाइमलाइन पर देख रहा हूं कि हर दूसरा शख़्स वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन को लेकर गालियां दे रहा है या फिर ग़ुस्सा है. लेकिन अगर मैं कुछ कहूंगा तो मुझे एंटी-पाकिस्तानी कह दिया जाएगा.”

खेल पत्रकार विक्रांत गुप्ता लिखते हैं, “23 अक्टूबर, 2022 को भारत से हार, 23 अक्टूबर, 2023 को अफ़ग़ानिस्तान से हार. इन तारीखों को पाकिस्तान कभी याद नहीं करना चाहेगा. आज की हार से हर वह संभावना ख़त्म हो गई है जिससे उन्हें सेमीफ़ाइनल तक पहुंचने की उम्मीद थी.”

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को दी थी मात

इसके पहले 15 अक्टूबर को दिल्ली में खेले गए मैच में अफ़गानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से हराकर ज़बरदस्त उलटफेर किया. अफ़गानिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप में लगातार 14 मैच गंवाने के बाद जीत हासिल की थी.

अफ़गानिस्तान की इंग्लैंड पर वनडे क्रिकेट में ये पहली जीत थी.

तब अफ़ग़ानिस्तान की ओर से जीत के लिए मिले 285 रन के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 215 रन पर आउट हो गई. इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर ही खेल सकी.

वो वर्ल्ड कप का 13वां मैच था. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर अफ़ग़ानिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. अफ़गानिस्तान की टीम 49.5 ओवर में 284 रन बनाकर आउट हो गई. अफ़ग़ानिस्तान के लिए ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 80 और इकराम ने 58 रन बनाए थे.

जवाब में इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज़ उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. हैरी ब्रूक ने सबसे ज़्यादा 66 रन बनाए.

अफ़गानिस्तान के लिए राशिद ख़ान और मुजीब उर रहमान ने तीन तीन विकेट लिए.राशिद खान के साथ नाचते इरफान पठान

Abdul Razzaq Questioned Babar Azam Ability Hit Six World Cup 2023
ये कौन सा नंबर एक है,अब्दुल रज्जाक ने तो बाबर आजम पर ही खड़े कर दिए सवाल
हार के बाद टीम के कप्तान बाबर आजम सभी के निशाने पर हैं। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने तो बाबर के लिए कह दिया कि ये कौन सा नंबर एक है।

वर्ल्ड कप में मिली इस हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के साथ ही पूरी टीम पर सवाल उठ रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर खिलाड़ियों को आड़े हाथों ले रहे। इसमें अब दिग्गज ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक का नाम भी जुड़ गया है।

 ये कौन से नंबर एक?

अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान के टीवी चैनल पर बाबर आजम की काबिलियत पर सवाल खड़े किए। कहा कि ये किस बात का नंबर एक है जो सामने छक्का नहीं मार पाता। रज्जाक ने कहा, ‘हमारे जितने भी लोग हैं नंबर वन, मैंने पहले भी कहा था ये कौन से नंबर एक हैं जिनके सीधा छक्का मारना नहीं आता। आप देखें बाबर जिस गेंद पर आउट हुआ है। उनकी बॉडी का बैलेंस चेक कर लें आप और शॉट चेक कर लें। आगे बॉलर कौन है नूर जो पहला मैच खेल रहा है। और वह आउट वाला बॉल ही नहीं था।

 

स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए
बाबर आजम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 80 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। अब्दुल्ला रज्जाक ने इसपर भी सवाल उठाया कि एक-एक गेंद की कीमत होती है।  आपने 92 बॉल पर 74 रन किए। अब ये जो तीन ओवर लेकर बैठ गए। अगर इफ्तिखार और शाबाद के पास बचे होते तो हम ज्यादा स्कोर कर सकते थे।

वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा
पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। टीम ने लगातार दो जीत से टूर्नामेंट शुरू किया था। लेकिन फिर भारत के खिलाफ अहमदाबाद में हारा। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया से बेंगलुरू में हारा। अब अगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद काफी कम हो गई है।

अफ़ग़ानिस्तान की जीत में भारत का कनेक्शन
अफ़ग़ानिस्तान की ज़बरदस्त जीत में एक भारतीय का भी योगदान है. ये हैं पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा. कभी भारतीय टीम के लिए खेलते रहे अजय जडेजा अब अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ियों को कोचिंग देते हैं.

अजय जडेजा वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं. 1996 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बेंगलौर में खेली गई उनकी तेज़तर्रार पारी कई क्रिकेट फैन्स को अब भी याद है.

तब जडेजा ने पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ वकार यूनुस की गेंदों की जमकर धुलाई की थी.

अजय जडेजा ने उस मैच में सिर्फ़ 25 गेंद में 45 रन बनाए थे.

क्रिकेट के कई जानकार अफ़ग़ानिस्तान की बल्लेबाज़ी में आए सुधार का क्रेडिट अजय जडेजा को दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *