भाजपा ने फिर चौंकाया: रूड़की की डॉ. कल्पना सैनी जायेंगी उत्तराखंड से राज्यसभा
Rajya Sabha Election: भाजपा ने उत्तराखंड से डाक्टर कल्पना सैनी को बनाया प्रत्याशी, हाईकमान ने जारी की सूची
चार जुलाई को राज्यसभा से खाली हो रही सीट के लिए एक उत्तराखंड से भी है। जिसके लिए डाक्टर कल्पना सैनी भाजपा की प्रत्याशी होंगी। रुड़की रहनी वाली डााक्टर कल्पना सैनी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष हैं। जिन्हें अब राज्यसभा का टिकट दिया जाएगा।
Rajya Sabha Election: भाजपा ने उत्तराखंड से डाक्टर कल्पना सैनी को बनाया प्रत्याशी, हाईकमान ने जारी की सूची
रुड़की की रहने वाली डाक्टर कल्पना सैनी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष हैं जिन्हें अब राज्यसभा का टिकट दिया गया है ।
देहरादून 29 मई: Rajya Sabha Election भाजपा हाईकमान ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों की सूची रविवार को जारी कर दी है। उत्तराखंड से डाक्टर कल्पना सैनी के नाम पर मुहर लगा दी है।
चार जुलाई को राज्यसभा से खाली हो रही सीट के लिए एक उत्तराखंड से भी है। जिसके लिए डाक्टर कल्पना सैनी भाजपा की प्रत्याशी होंगी। रुड़की रहनी वाली डाक्टर कल्पना सैनी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष हैं। जिन्हें अब राज्यसभा का टिकट दिया जाएगा।
संगठन के प्रति निष्ठा ने बनाई डाक्टर कल्पना की राह की आसान
भारतीय जनता पार्टी ने शिक्षाविद एवं राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डाक्टर कल्पना सैनी को राज्यसभा का सदस्य का उम्मीदवार घोषित किया है। डााक्टर कल्पना सैनी लंबे समय से संगठन से जुड़ी हुई हैं। उनके पिता स्वर्गीय डॉक्टर पृथ्वी सिंह विकसित 1991 में पहली बार भाजपा के टिकट पर रुड़की विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे और उत्तर प्रदेश में सिंचाई राज्यमंत्री रहे हैं।
रुड़की के आवास विकास में रहने वाली डाक्टर कल्पना सैनी भाजपा की हरिद्वार जिले की जिला अध्यक्ष रही। इसके अलावा उन्होंने रुड़की के श्री गांधी महिला शिल्प इंटर कालेज से शिक्षण कार्य शुरू किया। उन्होंने संस्कृत से पीएचडी की डिग्री हासिल की है। बाद में वह इस विद्यालय की प्रधानाचार्य भी रही। इसके बाद उनको भाजपा सरकार ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष मनोनीत किया था। डाक्टर कल्पना के पति डाक्टर नाथीराम सैनी आयुर्वेद चिकित्सक हैं वह भी समाज सेवा में सक्रिय हैं। उनके दो संतान एक बेटा और एक बेटी। रुड़की शहर के लिए यह पहला मौका है जब कोई स्थानीय व्यक्ति पहली बार राज्यसभा में जा रहा है।
पार्टी के अनुशासन पर दिया जोर
डाक्टर कल्पना सैनी रुड़की और कलियर विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी करती रही । हमेशा उन्होंने पार्टी फोरम पर ही अपनी बात कही और पार्टी अनुशासन पर उन्होंने हमेशा जोर दिया। डाक्टर कल्पना सैनी को राजनीति विरासत में मिली है उनके पिता डाक्टर पृथ्वी सिंह विकसित संघ का बड़ा चेहरा रहे हैं । इसके अलावा वर्ष 1991 में वह भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते और उनको उत्तर प्रदेश सरकार में सिंचाई राज्यमंत्री बनाया गया था। इसके बाद 1993 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने फिर से जीत हासिल की थी हालांकि उत्तराखंड बनने के बाद वे बहादराबाद सीट से दो बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन हार का सामना करना पड़ा।
बीजेपी हाईकमान में अलग-अलग राज्यों के लिए राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की
भाजपा के पास राज्यसभा भेजे जाने के लिए नामों की लंबी फेहरिस्त थी।
इन्हें लगा झटका
राज्यसभा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम सबसे आगे चल रहे थे. चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी नाम भी आगे किया जा रहा था. साथ ही पैनल में जो नाम भेजे गए हैं. उनमें अनिल गोयल, कुलदीप कुमार, ज्योति प्रसाद गैरोला, केदार जोशी, कल्पना सैनी, श्यामवीर सैनी और आशा नौटियाल के नाम शामिल थे. बता दें 24 मई को चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की थी. 31 मई तक उम्मीदवारों के नामांकन होंगे. 10 जून को राज्यसभा सीट के लिए मतदान होगा.
Dr. Kalpana Saini nominated as Rajya Sabha candidate from Uttarakhand
BJP ने उत्तराखंड से डॉक्टर कल्पना सैनी को बनाया प्रत्याशी
कौन हैं कल्पना सैनी
डॉक्टर कल्पना सैनी का जन्म 1 अक्टूबर 1959 को हरिद्वार जिले के एक छोटे से गांव (शिवदासपुर- तेलीवाला) रुड़की में एक सैनी परिवार में हुआ था.उनके पिता पृथ्वी सिंह विकास और उनकी मां कमला देवी थीं. वह किसान परिवार में पैदा हुईं थी. मेरठ विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी के परिणाम प्राप्त करते हुए संस्कृत में पीएचडी की डिग्री हासिल की.कल्पना सैनी 31 साल की उम्र में 1990 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी. उन्होंने रुड़की में प्रिंसिपल के रूप में काम किया. इस दौरान संगठन से जुड़ी रहीं. 1995 में, उन्हें भारतीय जनता पार्टी के रुड़की के लिए पार्षद नियुक्त किया गया. वह उत्तराखंड बीजेपी बड़ी महिला नेता के तौर पर जानी जाती हैं.
कार्यकर्त्ताओं में खुशी
डाक्टर कल्पना सैनी को राज्यसभा सदस्य घोषित करने से भाजपा कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर है। वहीं सैनी समाज ने भी इसे अपनी बड़ी उपलब्धि बताया है। दरअसल पिछले कुछ समय से सैनी समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से इस बात को लेकर लगातार नाराजगी जताई जा रही थी कि भारतीय जनता पार्टी का वोट बैंक होने के बावजूद पार्टी की ओर से सैनी समाज को उचित सम्मान नहीं दिया जा रहा है।