AI, की दौड़:भारत अमेरिका,चीन से पीछे,इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया से आगे

techai newsGlobal Ai Innovation Ranking Know India America China Secured Which Rank In List
अमेरिका नंबर-1, चीन नंबर-4, AI इनोवेशन में क्‍या भारत बना पाया टॉप-10 में जगह? जानें
AI Innovation Ranking: Linkee ने ग्लोबल AI इनोवेशन रैंकिंग जारी की है, इसमें अमेरिका टॉप पर है। जबकि भारत का पड़ोसी देश चौथे नंबर पर है। भारत ने इस लिस्ट में 7वां स्थान पाया है। चलिए जानते हैं कि इस रैंकिंग के मानक क्या था और रैंकिंग किस आधार पर दी गई है।

दुनिया भर में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की धमक बढ़ रही है। तमाम देश तकनीक में आगे बढ़ने के लिए तेजी से दौड़ रहे हैं। भारत भी इस रेस में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा है। ग्लोबल एआई इनोवेशन में भारत ने सातवीं रैंक हासिल की है, जबकि अमेरिका सबसे टॉप पर रहा है। Linkee कंपनी द्वारा जारी की गई स्टडी में ये रैंकिंग दी गई है।
global ai innovation ranking know india america china secured which rank in list

AI इनोवेशन रेस में भारत की स्थिति
डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में इस समय 29 अहम AI मॉडल हैं। देश में AI से जुड़े क्षेत्रों में 7.25 अरब डॉलर का निवेश हुआ है। यह राशि भारत को AI के क्षेत्र में मजबूत बनाती है। हालांकि, निवेश के मामले में भारत अभी भी कुछ बड़े देशों से पीछे है। फिर भी इस निवेश के दम पर भारत के तकनीकी विकास को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे भविष्य में भारत बड़ी AI पावर बन सकता है।

इन पॉइंट्स पर दी गई है रैंकिंग
Linkee ने यह स्टडी पांच पॉइंट्स पर की है। इनमें प्रति व्यक्ति AI पेटेंट, AI मॉडल की संख्या, AI में कुल निवेश, रोजमर्रा के काम में AI का उपयोग करने वाले कर्मचारियों की संख्या और प्रति 10 लाख लोगों पर AI से जुड़ी नौकरियों की संख्या शामिल है। इन सबके डेटा को मिलाने के बाद रैंकिंग जारी की गई, जिसमें भारत 7वें नंबर पर आया।

बाकी देशों की रैंक कैसी है?
अमेरिका 99 स्कोर के साथ पहले स्थान पर है। स्विट्जरलैंड 66 स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर है। दक्षिण कोरिया 54 स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर है। चीन 52 स्कोर के साथ चौथे स्थान पर है। सिंगापुर 32 स्कोर के साथ पांचवें नंबर पर है। कनाडा 29 स्कोर के साथ छठे नंबर पर है। भारत सातवें, ब्रिटेन आठवें, ऑस्ट्रेलिया नौवें और इटली दसवें स्थान पर है।

भारत के 92% कर्मचारी कर रहे AI का इस्तेमाल
भारत की रैंकिंग में सबसे अधिक महत्व यहां के कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे AI के इस्तेमाल का है। स्टडी बताती है कि भारत में 92 प्रतिशत कर्मचारी अपने रोजमर्रा के काम में AI का इस्तेमाल करते हैं। यह आंकड़ा दुनिया की अन्य बड़ी AI बेस्ड अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में सबसे ज्यादा है। इससे पता चलता है कि भारत में लोग नई तकनीक को तेजी से अपना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *