राज्य आंदोलनकारी अजय राणा उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष, विकास महामंत्री
*उत्तरांचल प्रेस क्लब में अध्यक्ष पद पर अजय राणा, महामंत्री विकास गुसाईं, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र भट्ट निर्वाचित *
*देहरादून, 29 दिसंबर।* उत्तरांचल प्रेस क्लब कार्यकारिणी वर्ष 2023 के चुनाव संपन्न हुआ जिसमें सीधे मुकाबले में श्री अजय राणा अध्यक्ष अध्यक्ष और श्री विकास गुसाईं महामंत्री चुने गए । सीधे चुनाव में ही सर्वाधिक अंतर से संयुक्त सचिव पद पर मीना नेगी जीती। सबसे ज्यादा 200 मत कार्यकारिणी सदस्य दयाशंकर पांडे को मिले जो पिछले चुनाव में मात्र एक मत से हार गए थे।
इस अवसर पर चुनाव अधिकारी डॉक्टर देवेन्द्र भसीन व सहायक चुनाव अधिकारी राजीव उनियाल तथा कुंवर बहादुर अस्थाना ने वर्ष 2023 कार्यकारिणी की घोषणा की।
कार्यकारिणी वर्ष 2023 में अध्यक्ष पद पर अजय राणा को 131 मत व भूपेंद्र कंडारी को 123 मत प्राप्त हुए। महामंत्री पद पर विकास गुसाईं को 192 मत व सुलोचना पयाल को 54 मत प्राप्त हुए। संयुक्त मंत्री (महिला आरक्षित) पद पर मीना नेगी को 193 व प्रभा वर्मा को 41 मत प्राप्त हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दरबान सिंह, संयुक्त मंत्री पद पर राजीव थपलियाल, कोषाध्यक्ष पद पर मनीष चंद्र भट्ट, सम्प्रेक्षक पद पर मनोज जयाड़ा को निर्वाचित हुए।
डॉक्टर देवेन्द्र भसीन ने बताया कि सदस्य कार्यकारिणी के नौ पदों पर निर्वाचन हुआ। सदस्य कार्यकारिणी में दया शंकर पांडे को 200 मत, मंगेश कुमार को 184 मत, प्रवीण बहुगुणा को 178 मत, लक्ष्मी बिष्ट को 166, विनोद पुंडीर को 166, भगवती प्रसाद कुकरेती को 161, बालम सिंह तोपवाल को 157, राम अनुज को 157, मौहम्मद फहीम तन्हा को 146 मत प्राप्त हुए।
चुनाव में विशेषता यह रही कि अध्यक्ष पद आठ मतों से हारे पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी के करीब-करीब पूरे पैनल को निर्विरोध जीत मिली है। असल में उत्तरांचल प्रेस क्लब के इतिहास में कोई भी अध्यक्ष दो बार नहीं जीत पाया है। इस मिथक को तोड़ने में श्री कंडारी का उद्यम आठ मतों से विफल हो गया। उनके पैनल में केवल श्री विकास गुसाईं और श्रीमती मीना नेगी को चुनाव लडना पड़ा जो उन्होंने प्रभावी अंतर से जीता। महामंत्री पद पर पहली बार महिला प्रत्याशी कुमारी सुलोचना पयाल का अपने दम प्रदर्शन उन्हे भविष्य के लिए उत्साहित करेगा। बिना किसी तैयारी केवल सद्भावना के सहारे संयुक्त सचिव पद पर लड़ी कुमारी प्रभा वर्मा के विरुद्ध क्लब का एकमात्र पत्रकार संगठन भारी पड़ा।
चुनाव के बाद उत्तरांखड आंदोलन में सक्रिय भागीदारी कर चुके पत्रकारों के अलावा सामाजिक क्षेत्र में भी भारी उत्साह है और आशा की जा रही है कि नये अध्यक्ष अजय राणा के नेतृत्व में नई कार्यकारिणी क्लब की चाल और चरित्र में सार्थक बदलाव लाने में सफल होगी।
नीचे विजयी प्रत्याशी चुनाव अधिकारी से प्रमाणपत्र प्राप्त करते हुए –