ढाई फुटे अजीम मंसूरी के लिए आये तीन रिश्ते, दिल्ली वाली को वरीयता
UP: दुआ कुबूल…आए तीन रिश्ते, शामली निवासी ढाई फुट के मंसूरी को जगी शादी की उम्मीद
गाजियाबाद से अजीम मंसूरी के लिए आया रिश्ता।
शामली के कैराना के रहने वाले ढाई फुट के अजीम मंसूरी के लिए अच्छी खबर है। तीन लड़कियों के स्वजन ने अजीम के परिवार वालों से शादी के लिए बात की है। स्वजन की जहां सहमति होगी वहां शादी की बात पक्की की जाएगी।
शामली, 20 मार्च । आखिर, अजीम मंसूरी की दुआ कुबूल हो गई है। तीन लड़कियों के स्वजन ने अजीम के परिवार वालों से शादी के लिए बात की है। घर में विचार-विमर्श चल रहा है। जिस परिवार के साथ सहमति बनेगी, वहीं शादी की बात पक्की की जाएगी। उधर, शादी की उम्मीद बंधती देख अजीम के चेहरे पर खुशी का रंग और गहरा हो गया है। देखना यह है कि घर में शहनाई कब बजती है।
कैराना के मोहल्ला चौक बाजार जोडवा कुआं निवासी 26 वर्षीय अजीम मंसूरी का कद मात्र ढाई फुट है। इसके चलते ही उनकी शादी नहीं हो पा रही। उन्होंने पहले प्रशासनिक अधिकारियों से शादी कराने की गुहार की। सफलता नहीं मिली तो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले। दरअसल, शामली की एक युवती अजीम के बराबर कद की है। अजीम इस युवती से शादी करने के ख्वाहिशमंद हैं लेकिन युवती के स्वजन इस रिश्ते को लेकर तैयार नहीं हैं। पिछले दिनों मंसूरी ने महिला थाना और कोतवाली में पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से उनकी शादी कराने की गुहार लगाई थी। इस मामले को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। यह खबर इंटरनेट मीडिया पर भी जमकर वायरल हुई। इसी दौरान उन्हें एक गीत की शूटिंग में काम करने का मौका भी मिला।
दिल्ली वाली लड़की प्राथमिकता में
शनिवार को अजीम मंसूरी के चाचा निसार अंसारी ने बताया कि तीन लड़कियों के स्वजन ने शादी के लिए संपर्क किया है। सबसे पहले गाजियाबाद से फोन आया। दिल्ली से भी एक फोन आया था। लड़की हाईस्कूल पास और उसकी ऊंचाई करीब तीन फीट है। हम सबसे पहले दिल्ली वाली लड़की को देखकर उसके परिवार वालों से बात करेंगे। इसके बाद अन्य दोनों लड़कियों के स्वजन से बात की जाएगी। उनका कहना है कि गजरौला से भी एक व्यक्ति ने फोन करके कहा था कि वह अपनी बेटी की शादी अजीम से करना चाहते हैं। रिश्तों को लेकर घर में राय-मशविरा किया जा रहा है।