अकाली और कांग्रेसी आये कंगना पर हमले के समर्थन में, नेटीजन नाराज़

‘मंडी की सांसद पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण’, कंगना रनौत संग थप्पड़ कांड पर बोले विक्रमादित्य सिंह
आरोप है कि एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगी एक महिला सीआईएसएफ कांस्टेबल ने कंगना को थप्पड़ मार दिया. इस मामले में आरोपी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है और जांच बैठा दी गई है. सोशल मीडिया पर कोई इस घटना को सही बता रहा है तो कोई इसकी आलोचना कर रहा है. आरोपी महिला कांस्टेबल के समर्थन में भी कुछ नेता और लोग आ गए है.
विक्रमादित्य सिंह ने कंगना संग हुई बदसलूकी पर बयान दिया है
नई दिल्ली,06 जून 2024,चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अभिनेत्री और भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. आरोप है कि एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगी एक महिला सीआईएसएफ कांस्टेबल ने कंगना को थप्पड़ मार दिया. इस मामले में आरोपित कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है और जांच बैठा दी गई है. सोशल मीडिया पर कोई इस घटना को सही बता रहा है तो कोई इसकी आलोचना कर रहा है. आरोपित महिला कांस्टेबल के समर्थन में भी कुछ नेता और लोग आ गए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता डॉ रागिनी नायक ने घटना के समर्थन में ट्वीट किया इस बीच हिमाचल की मंडी सीट पर कंगना के खिलाफ मैदान में रहे विक्रमादित्य सिंह की भी प्रतिक्रिया आई है.
हिमाचल विधायक और कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “मंडी की माननीय सांसद पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ हमला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. खासकर एक सुरक्षाकर्मी द्वारा जिन पर सुरक्षा का जिम्मा होता है. अपनी शिकायत को रखने का और भी सभ्य तरीका होता है.”

अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने एक्स पर लिखा, “किसान विरोध का दर्द आज भी पंजाबियों के मन में है. तीन किसान विरोधी कृषि कानूनों के विरोध में 700 से अधिक किसानों ने अपनी जान दे दी है. कंगना रनौत ने पंजाबियों विशेषकर महिलाओं के खिलाफ जहर उगला. आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हुआ वह रनौत के खिलाफ पंजाबियों के गुस्से का नतीजा है. हालांकि मैं किसी भी रूप में हिंसा का समर्थक नहीं हूं, लेकिन हमने बार-बार कहा है कि किसान भोजन प्रदान करके देश का समर्थन कर रहे हैं और उनके बेटे, भाई और बहन राष्ट्र की सीमाओं पर सेवा कर रहे हैं और उनकी आवाज अनसुनी नहीं होनी चाहिए. आज जो हुआ वह शासकों द्वारा देश के किसानों और जवानों की आवाज न सुनने का परिणाम है. हुक्मरानों को समझना चाहिए कि ऐसी स्थिति क्यों पैदा हुई कि कुलविंदर कौर को इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा. आज भी एक बयान जारी किया गया है कि पंजाबी आतंकवादी बन रहे हैं. हमें ऐसे बयानों से बचने की ज़रूरत है जो कड़वाहट का माहौल पैदा करते हैं. #FarmersProtest”

वहीं मानसा के SKM किसान नेता रूलदू सिंह मानसा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हमारी बेटी कुलविंदर कौर ने आज एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारा है, जो दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान महिलाओं को 100-100 रुपये के लिए रोजाना आने को कहती थीं, अपना गुस्सा जाहिर करती थीं, लेकिन हमारे बच्चे अभी भी विभिन्न विभागों में मौजूद हैं और वे किसान आंदोलन से जुड़े हुए हैं. इस तरह के बयान देकर हमारे देश के खिलाफ जहर उगल रहे थे. कंगना रनौत ने कहा कि पंजाब में आतंकवाद, उग्रवाद और नक्सलवाद के कारण है. यह निंदनीय है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी पहले से ही सिखों से दुश्मनी रखती है और पंजाब में फिर से आतंकवाद जैसी स्थिति पैदा करना चाहती है. अगर किसान पर गुंडागर्दी या किसी अन्य तरीके से दबाव बनाने की कोशिश की गई तो किसान संगठन हमेशा उसका समर्थन करेंगे और करेंगे लड़ने के लिए तैयार रहो.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा, “रनौत ने लगभग ऐसा कुछ भी नहीं कहा है जिससे मैं सहमत हूं.लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन पर शारीरिक हमला करने का कोई औचित्य है. किसान विरोध पर उनके विचार बेहद आपत्तिजनक थे लेकिन वे उनके विचार थे और वह उनकी हकदार हैं.जो लोग इस थप्पड़ का जश्न मना रहे हैं,उन्हें भी इसका जश्न मनाना होगा,जब थप्पड़ मारने वाले भक्त हों और संवेदनशील लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़े.”

मामले पर क्या बोलीं कंगना रनौत

भाजपा सांसद ने वीडियो जारी कर पूरे वाकये की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि, मैं सेफ हूं. आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ वो सिक्योरिटी चेक के साथ हुआ. मैं सिक्योरिटी चेक के बाद आगे निकली तो दूसरे केबिन में जो CISF की महिला कर्मी थीं, उन्होंने मेरे आगे आने और क्रास करने का इंतजार किया फिर, साइड से आकर मुझे हिट किया और गालियां भी दीं. ‘मैंने उनको पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, तब उन्होंने कहा कि वो फॉर्मर्स प्रोटेस्ट को सपोर्ट करती हैं. मेरा कंसर्न है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे कैसे हैंडल किया जा रहा है.

उधर, सोशल मीडिया पर घटना की कड़ी निंदा हो रही है – लोगों ने याद दिलाया –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *