मुलायम पुत्र उवाच: मौ. जिन्ना भी थे आजादी की लड़ाई के हीरो

जिन्ना ने दिलाई आजादी…अखिलेश ने सरदार पटेल और महात्मा गांधी से कर दी तुलना, देखें वीडियो
अभिषेक शुक्ला
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मोहम्मद अली जिन्ना को आजादी का नायक बताया है। उन्होंने कहा कि जिन्ना ने आजादी के लिए संघर्ष किया है।उन्होंने मोहम्मद जिन्ना की तारीफ की है।

हाइलाइट्स
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया जिन्ना का जिक्र
अखिलेश यादव ने की जिन्ना की तारीफ
जिन्ना गांधी और पटेल की सोच एक ही थी-अखिलेश

हरदोई 31 अक्तूबर।उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर पहुंचे एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अजब बयान दे डाला। अखिलेश यादव ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) आजादी के नायक थे। अपने भाषण में उन्होंने जिन्ना की तारीफ की। उन्होंने कहा की जिन्ना गांधी और पटेल की सोच एक ही थी।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मोहम्मद अली जिन्ना को आजादी का नायक बताया है। उन्होंने कहा कि जिन्ना ने आजादी के लिए संघर्ष किया है।उन्होंने मोहम्मद जिन्ना की तारीफ की है। अखिलेश यादव ने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की मोहम्मद जिन्ना से तुलना की है।

क्या बोल गए अखिलेश यादव?

जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सरदार पटेल जमीन को पहचानते थे और जमीन को देखकर फैसले लेते थे। इसीलिए आयरन मैन के नाम से जाने जाते थे। साथ ही कहा कि सरदार पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था से पढ़कर निकले और बैरिस्टर बने और आजादी दिलाई। अगर उन्हें किसी भी तरह का संघर्ष करना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटे।

बीजेपी और RSS पर बोला तीखा हमला

बीजेपी पर तीखे वार करते हुए अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि आज देश को जाति और धर्म के आधार पर बांटा जा रहा है। उन्‍होंने यह भी कहा कि वह लौह पुरुष सरदार पटेल ही थे, जिन्‍होंने देश को बांटने वाली सोच (RSS) पर प्रतिबंध लगाया था। सरदार पटेल का हवाला देते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘वह जमीन को पहचानते थे और जमीन को देखकर फैसले लेते थे। इसलिए उन्‍हें आयरनमैन भी कहा जाता है। लौह पुरुष सरदार पटेल ने एक विचारधारा पर पाबंदी लगाया था। लेकिन आज जो देश की बात कर रहे हैं, वह हमें और आपको जाति और धर्म में बांटने का काम कर रहे हैं।’

योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव

सरदार वल्लभ भाई पटेल के 146वें जन्मदिवस के अवसर पर हरदोई जिले के माधौगंज कस्बे के एलपीएस स्कूल में समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

मुस्लिम तुष्टीकरण में हुए अंधेः राकेश त्रिपाठी

अखिलेश यादव के भाषण पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि जाति और मजहब की राजनीति करने वाले अखिलेश यादव ऑस्ट्रेलिया से पढ़ कर आए हैं. अखिलेश यादव जी के इस ज्ञान को सुनकर मुलायम सिंह जी भी माथा पकड़ लेंगे.

उन्होंने कहा कि मुस्लिम तुष्टीकरण में इतने अंधे हो गए हैं कि एक तरफ जब सत्ता रहती है तो आतंकवादियों को छोड़ने की पैरवी करते हैं और जब आज सत्ता से बाहर हैं तो जिन्ना की पैरोकारी कर रहे हैं और आज महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल से जिन्ना की बराबरी कर रहे हैं और उन्हें आजादी की लड़ाई का श्रेय दे रहे हैं. यह किस प्रकार की मानसिकता है. देश में इस प्रकार की मानसिकता को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *