अल्मोडा लव जिहाद: नाबालिग लड़की को होटल बुलाने वाले हरिद्वार, मुरादाबाद के चार गये जेल
न्यूूूू अल्मोड़ा › द्वाराहाट में छेड़ाखानी के चारों आरोपित जेल गए
बग्वालीपोखर में एक नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी के चारों आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को अदालत में पेश किया। अदालत के आदेश पर चारों को जेल भेज दिया गया है।
मालूम हो कि हरिद्वार के कलियर शरीफ निवासी मौहम्म्द कासिफ, फरमान व साने आलम तथा मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा निवासी अरमान खान को शुक्रवार को पुलिस ने एक नाबालिग स्थानीय लड़की केेेे साथ पकड़ा था। बताया जा रहा है कि ये सभी नाबालिग लड़की से सोशल मीडिया पर ‘दोस्ती’ के बाद यहां पहुंचे थे। होटल में शक के आधार पर पुलिस व स्थानीय लोगों ने धर दबोचा था। इसके बाद थाना पुलिस ने देर शाम चारों युवकों पर पाक्सो सहित छेड़खानी व बहला फुसलाने का मुकदमा दर्ज कर दिया था। वहीं स्थानीय हिन्दूवादी संगठनों ने भी इसका खुलकर विरोध कर अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की थी। थाना प्रभारी अजय साह ने बताया कि चारों युवकों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले की पूरी विवेचना की जा रही है।
बग्वालीपोखर क्षेत्र के एक होटल में दूसरे समुदाय के युवकों के स्थानीय लड़की के साथ पकड़ें जाने से वहां हंगामा मच गया था। हिंदुवादी संगठनों के हंगामे के बाद विधायक महेश नेगी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा की।
जानकारी के अनुसार बग्वालीपोखर क्षेत्र की नाबालिग सोशल मीडिया के माध्यम से कलियर हरिद्वार निवासी दूसरे समुदाय के युवक से वार्ता करती थी। इस बीच दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। किशोरी से मिलने के लिए शुक्रवार को युवक अपने तीन अन्य मित्रों के साथ बग्वालीपोखर पहुंच गया और उसके बुलाने पर नाबालिग भी होटल पहुंच गई। होटल स्वामी को आधार कार्ड पर संदेह हुआ उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने चारों को पकड़ा और द्वाराहाट थाने ले आई। इसी बीच हिंदूवादी संगठन भी थाने पहुंच गए। पुलिस पहले तो युवकों के नाम ताकि सार्वजनिक करने को तैयार नहीं हुई जिससे सामाजिक संगठनों को पुलिस की लीपापोती की कोशिश का पता चल गया। उनके और विधायक के दबाव और किशोरी के पिता की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया। हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोग जानबूझकर साजिशन कम उम्र की बेटियों को बहला फुसलाकर प्रेम जाल में फंसा रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इधर विधायक महेश नेगी भी इस घटना से आक्रोशित दिखे।