फ्लावर ही नहीं फायर भी: पुष्कर धामी हुए 47 वर्ष के,भ्रष्टाचार से दंगल को तैयार

CM Pushkar Singh Dhami Birthday: टपकेश्‍वर मंदिर में जलाभिषेक कर मांगा आशीर्वाद, प्रधानमंत्री मोदी और योगी आदित्‍यनाथ ने दी बधाई, प्रदेश भर में कार्यक्रम

राजधानी देहरादून में संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ रवाना की। मुख्‍यमंत्री धामी परिवार सहित टपकेश्‍वर महादेव मंदिर पहुंचे और आशीर्वाद लिया।

CM Pushkar Singh Dhami 48th BirthDay, Political Career, Birthday Wishes Pm Modi Amit Shah
हारकर जीतने वाले राजनीतिक बाजीगर धामी, कहते हैं- फ्लॉवर नहीं फायर भी हैं पुष्कर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर भाजपा के एक शक्ति केंद्र पर हुए कार्यक्रम में मंत्री डॉक्टर धनसिंह रावत तथा विधायक अनिल नौटियाल आदि।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना 48वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने अपना जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में मना प्रदेशवासियों से मिले प्यार के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा ने  प्रदेश भर में कार्यक्रम किए। प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित तमाम राजनेताओं और सितारों से उन्हें बधाई संदेश मिले हैं। सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत,राज्यलक्ष्मी शाह, मंत्री रेखा आर्य ने भी मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें बधाई दी। जानिए उनके बारे में खास बातें..

 

शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टपकेश्वर महादेव पहुंच पहले महादेव का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ पहुंच महादेव का जलाभिषेक किया। गढ़वाल से कुमाऊं तक महिला मोर्चा की महिलाओं ने धार्मिक स्थलों, गंगा किनारे व शिवालयों में 48-48 दीपक जला मुख्यमंत्री की दीर्घायु की कामना की। सुबह छह बजे संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया।

पुष्कर सिंह धामी का जन्म जनपद पिथौरागढ़ की ग्राम सभा टुण्डी, तहसील डीडीहाट में हुआ। वह साधारण परिवार से हैं। उनकी शिक्षा सरकारी स्कूल में हुई है।

हारकर भी जीते धामी

खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद भी उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री बने रहे। उन्हें विधायक दल का नेता चुने जाने के साथ उत्तराखंड में नया इतिहास रचा गया। मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने पूरे उत्तराखंड में अपनी अलग पहचान बनाई और देवभूमि के युवाओं के बीच लोकप्रियता बढ़ाई।

केंद्रीय नेताओं की परिक्रमा के साथ ही दिल्ली दरबार में बाकायदा लॉबिंग से कुर्सी के दावेदार बड़े-बड़े दिग्गजों को चित कर धामी मोदी-शाह की आंखों का तारा बनने में कामयाब रहे थे।

राजनीतिक सफर

1994-1995 में विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ली
2001 तत्कालीन मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के ओएसडी भी रहे
2005 -भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष
2010-12 तक शहरी अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष
2012- विधायक बने
2013 -भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष
2017- दूसरी बार विधायक बने
2021- मुख्यमंत्री

पुष्कर फ्लॉवर भी और फायर भी। चुनाव प्रचार के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बयान के बाद मुख्यमंत्री धामी ने खूब सुर्खियां बटोरीं । भाजपा ने चुनाव हारने के बावजूद धामी को फिर कमान सौंपी। और इस तरह वह हारकर भी बाजीगर बन गए।

शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी के जन्‍मदिवस के मौके पर राज्‍यभर में कार्यक्रम आयोजित किए गये।

टपकेश्‍वर महादेव मंदिर में किया जलाभिषेक

मुख्‍यमंत्री धामी परिवार सहित टपकेश्‍वर महादेव मंदिर पहुंचे और भगवान शिव का जलाभिषेक किया।

संकल्प दौड़ के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड को 2025 तक हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। मुख्यमंत्री ने कहा जन भावनाओं के अनुरूप प्रदेश के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है।

उत्तराखंड की जनता से वायदे पूरा करने को तेजी से प्रयास हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार से देवभूमि उत्तराखंड के विकास को पूरा सहयोग मिल रहा है, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

वहीं मुख्यमंत्री ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश की जनता के आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की देवतुल्य जनता के सहयोग से राज्य को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाया जायेगा। राज्य सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।

इस दौरान देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास, संगठन मंत्री अजेय कुमार, पार्टी पदाधिकारी व अन्‍य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सभी धार्मिक स्थलों व गंगा किनारे जलाए जाएंगे 48 दीये

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी पूनम शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेशभर के सभी धार्मिक स्थलों, गंगा किनारे 48 -48 दीये जलाकर पूरे प्रदेश में उत्सव मनाया गई जिसमें मुख्यमंत्री के उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु को कामना की गई। इस संबंध में मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल के सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश थे।

 

PTCUL EMPLOYEE DONATED BLOOD ON CM DHAMI BIRTHDAY
मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन पर पिटकुल कर्मचारियों ने किया रक्तदान, 80 यूनिट ब्लड हुआ एकत्रित

पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर रक्तदान किया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) के माध्यम से 80 यूनिट रक्तदान किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के जन्मदिन पर पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (Power Transmission Corporation of Uttarakhand ltd) के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बधाई के रूप में बुके देने के जगह रक्तदान किया. इसमें कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक सम्मिलित रहे.

कोरोना संक्रमण के बाद से ही उत्तराखंड के ब्लड बैंकों में रक्तदान की कमी (Lack of blood donors in blood banks)  है. इसी से पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड के प्रबंधन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर (Blood donation camp on Dhami birthday) लगाया और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) के माध्यम से 80 यूनिट रक्तदान किया.

मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन पर रक्तदान

 

कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने कर्मचारियों को रक्तदान के लाभ बताये और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही लोगों की जिंदगी को जरूरी रक्तदान अभियान आगे बढ़ाने की भी सभी से अपील की. पीसी ध्यानी ने कहा कि प्रबंध ने इस दिन को खास बनाने को रक्तदान शिविर लगाया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मदद से कर्मचारी रक्तदान कर पाये.

CM DHAMI SPOKE OF STRICT ACTION AGAINST THE CORRUPT ON HIS 47TH BIRTHDAY
47वें जन्मदिन पर धामी बोले- भ्रष्टाचार पर लंबा चलेगा दंगल, चैन से नहीं बैठूंगा जबतक पर्दाफाश नहीं होता

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 47वां जन्मदिन मनाया. उत्तराखंड भाजपा उनके जन्मदिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाया. अपने जन्मदिन पर धामी ने प्रदेश के लिए खुशहाली की कामना की . साथ ही कहा कि निकट भविष्य  में सरकार भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी. वहीं, भर्ती विवाद पर धामी ने कहा कि इसमें किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  (47th birthday of CM Dhami)  पत्रकार किरणकांत शर्मा से बात करते कहा कि जन्मदिन के मौके पर वो कुछ संकल्प ले रहे हैं ताकि उत्तराखंड को और उन्नति पर पहुंचाया जा सके.

 निकट भविष्य में बड़ी समस्याओं का समाधान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि निकट भविष्य में उत्तराखंड की सबसे बड़ी समस्याओं का समाधान होगा. इनमें बेरोजगारी, पलायन, भ्रष्टाचार प्रमुख हैं. साथ-साथ बागवानी के क्षेत्र में उत्तराखंड को अव्वल दर्जे का राज्य बनाने की बात भी मुख्यमंत्री धामी ने कही.

जन्मदिन पर धामी ने लिया संकल्प,राज्य में विकास का रोडमैप तैयार कर रही सरकार

धामी के अनुसार राज्य गठन के बाद से ही भ्रष्टाचार और पलायन राज्य में सबसे बड़ा मुद्दा है. ऐसे में राज्य के युवाओं को रोजगार को लेकर रोडमैप तैयार हो रहा है. धामी ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या बेहद अधिक रहती है. राज्य निवासियों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए कैसे इन्फ्राट्रक्चर को और बेहतर किया जाये सरकार निकट भविष्य में इस पर फोकस करेगी।

खेती को लेकर करना होगा कुछ अलग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह संभव नहीं है कि राज्य में पहाड़ी क्षेत्रों में हर जगह बड़े उद्योग लगें, ऐसे में राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में बागवानी, खेत, खलियान में हमें कुछ अलग काम करने होंगे जिससे इन क्षेत्रों में भी हम आगे बढ़ सकें.

UKSSSC में पहले भी आती रही हैं शिकायतें

भर्तियों में गड़बड़ी के मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पर  स्थापना से ही भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं. इसे लेकर तमाम तरह की शिकायतें रही हैं. यह कोई नया मामला नहीं है. उन्होंने कहा कि हम इसमें अब बिल्कुल खामोश नहीं बैठने वाले. जिन्होने राज्य के बच्चों का हक छीन उन्हें नौकरी से वंचित किया है. उनकी संपत्तियां जब्त करने समेत कठोरतम कार्रवाई होगी.

गड़बड़ियों में कार्रवाई आगे भी जारी

मुख्यमंत्री धामी के अनुसार आगे परीक्षाएं समय पर होंगी. वह राज्य के युवाओं को आश्वस्त करना चाहते हैं कि किसी भी युवा का हक मारा नहीं जाएगा. निकट भविष्य में सरकार इन सभी विषयों में बड़े पैमाने पर काम करेगी. जिन नौजवानों का समय बर्बाद हुआ है, उस पर भी विचार हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक इस पूरे भ्रष्टाचार और भर्ती घोटाले में अंतिम दोषी व्यक्ति गिरफ्तार नहीं हो जाता तब तक  कार्रवाई  जारी रहेगी. एजेंसियां मामले पर दिन रात काम कर रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *