षड्यंत्र: अंबानी के आवास के सामने फर्जी नंबर प्लेट की SUV में मिली जिलेटिन की छड़ें
अंबानी के खिलाफ साजिश की आशंका:रिलायंस चेयरमैन के घर के पास खड़ी SUV से जिलेटिन की 20 छड़ें मिलीं, कार का नंबर भी फर्जी निकला
मुंबई 25 फरवरी। पुलिस को SUV के अंदर कुछ नंबर प्लेट भी मिली हैं। इनमें कुछ नंबर मुकेश अंबानी की सुरक्षा में लगे वाहनों के नंबर प्लेट से मिलते-जुलते हैं।
पुलिस को SUV के अंदर कुछ नंबर प्लेट भी मिली हैं। इनमें कुछ नंबर मुकेश अंबानी की सुरक्षा में लगे वाहनों के नंबर प्लेट से मिलते-जुलते हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के खिलाफ बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है। दरअसल, मुकेश के घर एंटीलिया से करीब 200 मीटर दूर एक संदिग्ध SUV से गुरुवार शाम को जिलेटिन की 20 छड़ें मिलीं हैं। SUV के अंदर कुछ नंबर प्लेट भी मिली हैं। इनमें कुछ नंबर मुकेश अंबानी की सुरक्षा में लगे वाहनों के नंबर प्लेट से मिलते-जुलते हैं। पड़ताल के दौरान कार का नंबर भी फर्जी पाया गया है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है।
इससे पहले शाम को अंबानी के घर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने स्थानीय गामदेवी पुलिस स्टेशन को एंटीलिया के पास संदिग्ध SUV के खड़े होने की जानकारी दी थी। सूचना पर मुंबई पुलिस की टीम कार्माइकल रोड स्थित अंबानी हाउस के पास पहुंची। यहां एक ग्रे कलर की SUV खड़ी थी। पुलिस अधिकारियों ने फौरन बम और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया। टीम ने यहां आने वाली सभी सड़कों को बंद कर SUV की जांच शुरू की। जांच में गाड़ी के अंदर रखी जिलेटिन की 20 छड़ें मिलीं। जिलेटिन की छड़ें एक असेंबल विस्फोटक डिवाइस नहीं है। इसके बाद मौके पर ATS की टीम भी पहुंच गई है। ATS आतंकी एंगल खंगाल रही है।
कार की जांच के लिए बम स्क्वाॅड का जवान तैयारी करता हुआ।
जांच के बाद फिलहाल पुलिस ने SUV को मौके से हटा दिया है। वाहन का असल मालिक कौन है, इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने आगे बताया कि इतनी मात्रा में जिलेटिन की छड़ें मिलने के बाद किसी बड़ी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता। इस बीच, मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने भी आसपास के CCTV कैमरों की जांच शुरू कर दी है। देर शाम तक इलाके को सील कर दिया गया है। यहां फिलहाल आम लोगों के लिए ट्रैफिक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
संदिग्ध कार की जांच करती मुंबई पुलिस की टीम।
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि अंबानी के घर एंटिलिया से लगी सड़क पर एक ग्रे कलर की कार खड़ी है। बम स्क्वाॅड की टीम इसकी जांच कर रही है।
Big breaking from #Mumbai: #Scorpio with 20 Gelatin sticks found near #MukeshAmbani's residence #Antilia.
Anti-bomb squad, Dog Squad and Quick Response team arrive quickly and towed the Scorpio away. Now Commando deployed near Around the #Antilia
— दीपक सनातनी🚩 (@follow2deep2) February 25, 2021
ऐसा है अंबानी का घर ‘एंटीलिया’
एंटीलिया को ऑस्ट्रेलियाई डिजाइनर लीटन होल्डिंग्स ने डिजाइन किया है। वहीं शिकागो के चर्चित आर्किटेक्ट पर्किन्स और विल ने इसका इंटीरियर डिजाइन किया है।
एंटीलिया को ऑस्ट्रेलियाई डिजाइनर लीटन होल्डिंग्स ने डिजाइन किया है। वहीं शिकागो के चर्चित आर्किटेक्ट पर्किन्स और विल ने इसका इंटीरियर डिजाइन किया है।
मुंबई स्थित 27 मंजिला ऊंचा घर ‘एंटीलिया’ 400,000 स्क्वेयर फीट में बना है।
2010 में बनकर तैयार हुए इस घर की देखरेख 600 इम्प्लॉई करते हैं।
एंटीलिया के नीचे के शुरुआती 6 फ्लोर पार्किंग के लिए हैं। इनमें एक साथ 168 कारें पार्क हो सकती हैं।
पार्किंग के ऊपर वाले फ्लोर में 50 सीटर सिनेमा हॉल और उसके ऊपर आउटडोर गार्डन बना है।
वाइफ, बच्चों और मां के साथ अंबानी टॉप फ्लोर से ठीक नीचे वाले फ्लोर्स में रहते हैं।
मुकेश अंबानी के इस घर में एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए 9 लिफ्ट लगी हैं।
लिफ्ट में ऐसी व्यवस्था है कि जो जिस घर में रहता है, वहां उसकी इजाजत के दूसरा कोई नहीं जा सकता।
घर में 1 स्पा और मंदिर भी है। इसके अलावा योगा स्टूडियो, एक आइसक्रीम रूम और करीब तीन से ज्यादा स्विमिंग पूल हैं।
यहां एक आर्टिफिशियल इनडोर स्नो रूू भी है। यहां हमेशा माइनस 10 डिग्री तक तापमान रहता है।
यह बंगला रेक्टर स्केल पर 8 तीव्रता का भूकंप झेल सकता है। एंटीलिया का नाम अटलांटिक महासागर के एक द्वीप के नाम पर रखा गया है।