अमित शाह ने किया गुजरात में सीमा दर्शन प्रोजेक्ट का उद्घाटन

नडाबेट सीमादर्शन प्रोजेक्ट से बनासकांठा पूरे देश में आकर्षण का केंद्र बनेगा: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमितभाई शाह
___________________
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमितभाई शाह ने भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर नडाबेट स्थित ‘सीमादर्शन प्रोजेक्ट’ का उद्घाटन किया
___________________
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल और पर्यटन मंत्री पूर्णेशभाई मोदी भी उपस्थित रहे
बनासकांठा 11अप्रैल :केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमितभाई शाह ने बनासकांठा जिले के सुइगाम तहसील में नडाबेट में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ‘सीमादर्शन प्रोजेक्ट’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर गृह मंत्री श्री अमितभाई शाह ने गुजरात और देश की जनता को रामनवमी की बधाई देते हुए कहा कि हमें ईश्वर मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन से अनादि काल से प्रेरणा मिलती रही है। उन्होंने कहा कि चैत्र सूद-9 के पावन दिवस पर आज मुझे नडेश्वरी माताजी के मेले में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

गृह मंत्री ने बीएसएफ जवानों की वीरता की सराहना करते हुए कहा कि बीएसएफ के जवान -40 डिग्री से लेकर 50 डिग्री तक के गर्म तापमान की कठिन परिस्थितियों में देश की रक्षा करते हैं। वे सरहदों पर हजारों किलोमीटर दूर भीषण रेगिस्तान में हमारी सुरक्षा के लिए खड़े हैं। उन्होंने कहा कि ‘जीवन पर्यंत कर्तव्य‘के नारे के साथ बीएसएफ देश की सेवा में हमेशा सबसे आगे हैं। जब भी देश पर कोई आपदा आई है, बीएसएफ के जवानों ने जान की बाज़ी लगाकर देश की सेवा की है।

गृह मंत्री ने कहा कि मैं हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी के विज़न को सलाम करता हूं कि बनासकांठा जिले के नडाबेट में एक ‘सीमादर्शन प्रोजेक्ट’ का निर्माण हुआ है। इस परियोजना से पर्यटन के विकास के साथ-साथ नए रोजगार सृजित होंगे। उन्होंने आशावाद व्यक्त किया कि अगले 10 वर्षों में इस क्षेत्र के लाखों लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि नडाबेट सीमा परियोजना से बनासकांठा जिला पूरे देश में आकर्षण का केंद्र बनेगा। देश के नागरिक एवं मातृभूमि सुरक्षा के लिए हमेशा कार्यरत रहने वाले बीएसएफ के जवानों की रहने की स्थिति, उनके कर्तव्यों और जीवन शैली का प्रत्यक्ष अनुभव करने का अवसर देने के इरादे से ‘सीमादर्शन प्रोजेक्ट’ शुरू किया गया है।

गृह मंत्री ने ‘सीमादर्शन प्रोजेक्ट’ की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस परियोजना के तहत 125 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटकों के लिए सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं और विशेष आकर्षण विकसित किए गए हैं। पर्यटन विभाग ने सीमा पर्यटन के विकास के लिए ‘टी-जंक्शन’, जीरो प्वाइंट और टी-जंक्शन से जीरो प्वाइंट तक सडक़ पर विभिन्न विकास कार्य किए हैं।

उन्होंने कहा कि सीमादर्शन प्रोजेक्ट स्थल पर फर्नीचर और आंतरिक कार्य के साथ 3 आगमन प्लाजा-विश्राम क्षेत्र, पार्किंग, 500 लोगों के बैठने की क्षमता वाले सभागार, चेंजिंग रूम, सोवेनियर शॉप, 22 दुकानें और रेस्तरां, ‘सरहदगाथा’ प्रदर्शनी केंद्र और संग्रहालय, डेकोरेटिव लाइङ्क्षटग, सोलार ट्री और सोलार रूफटॉप सुविधाएं विकसित की गई हैं।

इसके अलावा, रिटेनिंग वॉल, बीएसएफ बैरक और पेयजल और शौचालय ब्लॉक की सुविधा, 5000 लोगों की क्षमता वाला परेड ग्राउंड, प्रदर्शनी केंद्र, पार्किंग सुविधा, साउंड सिस्टम, बच्चों के खेलने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ, बीएसएफ कर्मियों के लिए ठहरने की सुविधा और सरहद सुरक्षा की विशेष प्रतिकृति समान गैट का निर्माण भी किया गया है।

पर्यटन मंत्री श्री पूर्णेशभाई मोदी ने कहा कि आज पूरे गुजरात के लिए यह गर्व की बात है कि पर्यटन विभाग द्वारा भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मां नडेश्वरी के सानिध्य में अधर्म पर धर्म के विजय के प्रतिक समान रामनवमी के पावन अवसर पर सीमा पर्यटन की कई परियोजनाओं का अनावरण किया गया है। गुजरात सरकार द्वारा वन्यजीव पर्यटन, पारिस्थितिकी पर्यटन और समुद्र तट पर्यटन के जैसे सीमा पर्यटन को बढ़ावा देने वाली इस परियोजना की सफलता से पर्यटन क्षेत्र नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। बच्चों में देशभक्ति के मूल्यों का जतन करने के लिए उन्हें सीमादर्शन नडाबेट का दौरा कराने की उन्होंने अपील की।

इस मौके पर बीएसएफ जवानो की ओर से परेड और बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया गया। साथ ही देश के मशहूर गायक पद्मश्री कैलाश खेर ने देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *