हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को सम्मानित करेगी अमजा उत्तरांखड हरिद्वार
भव्य होगा ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन का हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह
पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन कल मनाएगी हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह
हरिद्वार 27मई । राज्य के सभी पत्रकारिता विधा के पत्रकारों की प्रतिनिधि संस्था ऑल मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उत्तरांखड की हरिद्वार ईकाई कल 28 मई हरिद्वार में सिंहद्वार स्थित वैभव ग्रांड होटल में पूर्वाह्न 11 बजे हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह का आयोजन कर रही है जिसमें पत्रकारों की सुरक्षा का मुद्दा और पत्रकारिता से जुड़े तमाम विषय पर खुली चर्चा की जाएगी ।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि समारोह में सार्वजनिक जीवन के सभी स्टेक होल्डर्स तमाम गणमान्य नेताओं के साथ-साथ हरिद्वार के प्रतिष्ठित समाजसेवी व शासन – प्रशासन के लोग प्रतिभाग करेंगें। इसी के साथ प्रेरक पत्रकारिता के लिए प्रसिद्ध पत्रकार एनडीटीवी के पूर्व स्टेट ब्यूरो तथा राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक पांचजन्य के उत्तराखण्ड प्रभारी दिनेश मानसेरा के साथ ही जनपद के तीन पत्रकारों को सम्मानित भी किया जायेगा।
अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि आज जिस तरह से पत्रकार अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है, वह पत्रकारों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है । आर्थिक और सामाजिक दोनों स्थितियां पत्रकारों के लिए चुनौतीपूर्ण हैं। इस पर हमारी संस्था काम कर रही है और आगे भी इसके लिए आवाज उठाती रहेगी। वहीं, महासचिव मनीष कागरान ने बताया कि कल समारोह को भव्य तरीके से मनाया जाएगा जिसमे तमाम प्रतिष्ठित लोगों और पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित भी किया जाएगा । उन्होंने कहा कि तमाम सांस्कृतिक प्रोग्रामों के साथ- साथ मैजिक शो भी प्रोग्राम में रखा गया है।
कागरान ने कहा कि पत्रकारों को अपने काम के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। अमजा उत्तरांखड पत्रकारों की चुनौतियों पर लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को स्वतंत्र और विशुद्ध सूचनाओं और निष्पक्षता के लिए तमाम दबावों से लड़ना पड़ता है। वे निर्भीकता, न्यायसंगतता और सत्य के प्रति आपात स्थितियों तक में निस्वार्थ संघर्ष करते हैं। राजनीतिक दबाव, सम्पादकीय दबाव और विज्ञापनादि के दबाव के बावजूद, न्यूज़ पत्रकारों को अपेक्षानुरूप स्वतंत्रता का पालन करते हुए सच्चाई उजागर करने को पत्रकारिता करनी होती है।
कागरान ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है। वे जांच और सत्यापन करते हैं, सार्वजनिक रुप से महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हैं और सामाजिक असुरक्षा के मुद्दों को उजागर करते हैं, जिससे उनकी स्वयं सुरक्षा दांव पर लग जाती है। पत्रकारों को निशाना बनाने, हमले करने, गिरफ्तार करने और उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने का खतरा होता है।
कागरान ने कहा कि पत्रकारों को विवादास्पद मुद्दों पर रिपोर्टिंग करने की चुनौती भी होती है। वे व्यक्तिगत मतभेदों, विवादास्पद मुद्दों, राजनीतिक और सामाजिक विरोधों आदि का सामना करते हैं। ऐसे मुद्दों पर काम करते समय, पत्रकारों को संतुलन, विवेकशीलता और न्यायसंगतता के साथ काम करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि आधुनिक पत्रकारिता तकनीकी और प्रौद्योगिकी में तेजी से विकास कर रही है। पत्रकारों को इन नई तकनीकों को सीखना, समय के साथ चलना और इनका उपयोग करके संचार करना पड़ता है। इंटरनेट, सोशल मीडिया, लाइव स्ट्रीमिंग, डाटा विज़ुअलाइज़ेशन, वीडियो जर्नलिज़्म, पॉडकास्टिंग आदि तकनीकी उपकरणों ने पत्रकारों के लिए नई और चुनौतीपूर्ण संभावनाएं पैदा की हैं।
कागरान ने कहा कि पत्रकारों को हमेशा समाचार प्रेषण में प्रतियोगिता का सामना करना पड़ता है। इस क्षेत्र में तेजी, सटीकता, अद्यतनता और अद्वितीयता की मांग होती है। उन्होंने कहा कि इसीलिए हमारी संस्था पत्रकारों को पत्रकारिता के मौलिक गुण सिखाने से लेकर उनके संपूर्ण विकास पर कार्य कर रही है।