अमजा उत्तरांखड लक्सर ने दिया पालिका में 1.20 लाख गबन में मुकदमे को धरना
संवाददाता रामगोपाल
AMJA uttarakhand laxer ने गबन का मुकदमा लिखवाने की मांग पर दिया धरना
लक्सर में पीएम आवास योजना में गबन के आरोपी ने कार्रवाई के डर से योजना की दो किस्तों की रकम पालिका में वापस जमा करा दी। उधर, इसमें एफआईआर की मांग को लेकर ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने नपा कार्यालय में धरने पर बैठ गए। बाद में दो दिन में कार्रवाई के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया।
आपको बता दे ईस्माइलपुर के रामगोपाल ने शिकायत की थी कि वार्ड 5 के युवक को पालिका ने पीएम आवास योजना में 20 हजार रुपये की पहली किस्त दी थी। इसके बाद आरोपित ने आवास के लिए चिन्हित प्लॉट बेच दिया। इसके बावजूद उसे बिना जांच किए 1 लाख रुपये की दूसरी दे दी गई। 2021 में तीसरी किस्त देने से पहले जांच हुई, तो गड़बड़ी पकड़ी गई। परंतु पालिका ने कार्रवाई नहीं की। परगनाधिकारी की जांच में भी आरोप सही मिले। इस पर परगनाधिकारी ने लाभार्थी और संबंधित पालिका कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश ईओ को दिए थे। कार्रवाई शुरू होते ही आरोपित ने गबन की1 लाख 20 हजार की रकम पालिका को लौटा दी। उधर,ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन से जुड़े अध्यक्ष प्रवीण सैनी,महामंत्री संजय धीमान, रजनीश कुमार, जसवीर सिंह, श्याम राठी, जॉनी चौधरी, जाने आलम, राजीव नामदेव, इस्लाम प्रधान, पहल सिंह, रजनीश मोनू, गुलशन आजाद, अरुण कुमार आदि पालिका कार्यालय में धरने पर बैठ गए और मांग की कि मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाए।
पालिका के जेई, कर्मचारियों व तत्कालीन ईओ के साथ लाभार्थी इंड़िया न्यूज़ के लक्सर संवाददाता अमित गिरी पर लटकी कार्रवाई की तलवार, SDM आदेश जारी
लक्सर नगर पालिका परिषद में इंडिया न्यूज के संवाददाता अमित गिरी गोस्वामी ने गलत दस्तावेजों के आधार पर लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ की शिकायत पर लक्सर उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार से जांच कराकर रिपोर्ट पर आदेश करते हुए पालिका के ईओ व विभाग के जेई व कर्मचारी सहित इंडिया न्यूज के रिपोर्टअमित गिरी गोस्वामी के खिलाफ करवाई करने के आदेश दिये हैं।
आपको बता दे , लक्सर नगर पालिका परिषद में वर्ष 2017 -18 में इंडिया न्यूज के रिपोर्ट अमित गिरी गोस्वामी ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराया था जिसमें आवेदन पत्र में खुद के ही परिवार से 2014 में दानपात्र भूमि का बेनाम और एकता बेन गिरी के नाम से राशनकार्ड की छाया प्रति के साथ अन्य दस्तावेज लगाकर लाभ लिया गया है जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता रामगोपाल ने लक्सर उपजिलाधिकारी से की।
उपजिलाधिकारी के आदेश पर लक्सर तहसीलदार ने जांच कर अपनी आख्या सौपी जिस पर पाया गया कि इंडिया न्यूज के रिपोर्ट अमित गिरी गोस्वामी ने आवास का लाभ लेने से पहले ही भूमि को बेच दिया और आवास की दो किश्तें भी डकार गया जिसे लेकर लक्सर उपजिलाधिकारी ने लक्सर नगर पालिका के तत्कालीन ईओ, जेई व कर्मचारी के साथ गलत लाभ लेने वाले इंडिया न्यूज के रिपोर्टर अमित गिरी गोस्वामी के खिलाफ पालिका के अधिशासी अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
लेकिन 15 दिन बिताने के बाद भी नगर पालिका के अधिकारी इंडिया न्यूज के रिपोर्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नही कर रहे हैं क्योंकि वह रिपोर्टर के नाते अधिकारियों पर धाक जमाये रखता हैं । इसी तरह इसने फर्जीवाड़ा भी किया है।
नपा अध्यक्ष अंबरीश गर्ग व ईओ चंद्रशेखर शर्मा ने उनसे मिलकर बताया कि पालिका के कुछ कर्मचारियों पर भी कार्रवाई प्रस्तावित है। इससे नियमानुसार शासन को पत्र भेजकर मंजूरी मांगी गई है। भरोसा दिया कि मंजूरी आने पर दो दिन में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस पर लोग धरना खत्म कर लौट गए।
पक्ष–अम्बरीष गर्ग अध्यक्ष नगर पालिका लक्सर
पक्ष–चन्द्रशेखर शर्मा EO पालिका लक्सर
पक्ष-गोपाल राम परगनाधिकारी लक्सर
पक्ष–प्रवीण सैनी अध्यक्ष ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन लक्सर
पक्ष–जाने आलम जिला सचिव ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन हरिद्वार