तो प्लेटिना बाइक और जुगाड़ से भागा अमृत पाल सिंह
गुलाबी पगड़ी, काला चश्मा, ‘जुगाड़’ पर बैठा दिखा अमृतपाल, नई फोटो आई सामने
भगोड़े अमृतपाल सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. इसमें वह जुगाड़ में बैठकर फरार होते हुए दिख रहा है. यह फोटो जालंधर से 40 किलोमीटर दूर की बताई जा रही है. इसमें अमृतपाल ने गुलाबी पगड़ी पहनी है और काला चश्मा लगाया हुआ है. साथ में उसका एक साथी भी है.
जुगाड़ में बैठकर भागता नजर आया अमृतपाल
सतेंदर चौहान/अरविंद ओझा
जालंधर ,22 मार्च 2023,भगोड़े खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें वह जुगाड़ में बैठकर भाग रहा है. बताया जा रहा है कि यह फोटो जालंधर से 40 किलोमीटर दूर फ्लोर इलाके की है. अमृतपाल ने गुलाबी पगड़ी पहनी है और काला चश्मा लगाया हुआ है।
उसके साथ में एक और व्यक्ति भी दिखाई दे रहा है, जो जुगाड़ पर रखी उसकी बाइक पकड़कर बैठा है. पंजाब पुलिस ने ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह की कुछ तस्वीर जारी की है. पुलिस लगातार उसे पकड़ने का प्रयास करने में जुटी है, लेकिन वह अब तक गिरफ्त में नहीं आ सका है.
बता दें, पंजाब पुलिस ने भगोड़े अमृतपाल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. इतना ही नहीं, राज्य के सभी एयरपोर्ट को अलर्ट भेजा गया है. उस पर NSA लगाया गया है. अब तक उसके 154 समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अमृतपाल की कुछ पुरानी तस्वीरें भी शेयर की हैं. पुलिस को शक है कि अमृतपाल पंजाब में ही कहीं छिपा है. इस दौरान अमृतपाल को लॉजिस्टिक्स मदद देने वाले दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.
अमृतपाल को पकड़ने में लगी पुलिस
अमृतपाल जिस प्लेटिना बाइक से भाग रहा था, वो बाइक पुलिस ने जालंधर से करीब 45 किलोमीटर दूर दारापुर इलाके से बरामद की थी. दरअसल, जब पुलिस उसका पीछा कर रही थी, तब वह अपनी कार छोड़कर बाइक से फरार हुआ था. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. अमृतपाल ने जिसकी बाइक इस्तेमाल की थी, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया था.
पुलिस ने हर जगह अलर्ट जारी किया
बताया जा रहा है कि बाइक से भागने से पहले जालंधर से 59 किलोमीटर दूर स्थित गुरुद्वारे के जिस ग्रंथी के फोन से अमृतपाल ने अपने सहयोगी से बात की थी. उससे भी पूछताछ की जा रही है. अमृतपाल इस गुरुद्वारे में 18 मार्च को ब्रेजा कार से पहुंचा था. यहां वह करीब 1 घंटे रुका. अमृतपाल ने अपनी सिख पगड़ी उतारी. इसके बाद ग्रंथी के बेटे की शर्ट, पैंट पहनी और गुलाबी पगड़ी बांधी. पुलिस लगातार उसका पीछा करने में जुटी है.