फलों के रस में मूत्र: लोनी में दूसरी दुकानें भी बंद कराई लोगों ने
Ghaziabad: जूस में मूत्र मिलाकर बेचने के बाद लोगों ने कई और दुकान बंद कराई, एक जगह मिली मांस की बिरयानी
लोनी में बड़ी मात्रा में मिलावट करके खाने पीने की चीजें परोसा जा रही है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
After selling urine mixed with juice in Loni people forced many other shops to shut down
गाजियाबाद के लोनी स्थित इंद्रपुरी कॉलोनी में जूस में मूत्र मिलाकर बेचने के बाद स्थानीय लोगों ने शांति नगर, दो नंबर और बलराम नगर में खुली जूस की दुकानों को बंद कराया। लोगों को एक जूस की दुकान से मांस की बिरयानी मिली। दूसरी दुकान के बर्तन गंदे मिले। लोगों ने हंगामा कर दुकानें बंद करायी।
शांति नगर कॉलोनी के सभासद सत्येंद्र ने बताया कि इंद्रापुरी कॉलोनी में जूस की दुकान पर मूत्र मिलाकर बेचने के बाद वह और कॉलोनी के लोग अन्य दुकानों पर पहुंचे। उन्होंने शांति नगर, दो नंबर और बलराम नगर की दुकानों को देखा। जूस बेचने वाले नाम बदलकर जूस बेच रहे थे। एक दुकान पर तो मांस की बिरयानी भी मिली। उन्होंने बताया कि लोनी में बड़ी मात्रा में मिलावटी खाने पीने की चीजें परोसी जा रही है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उधर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें लोग जूस की दुकान बंद कराते दिख रहे हैं।
दुकान पर काम करने वालों ने अपने नाम हिंदू बताएं
सभासद सत्येंद्र बंसल ने बताया कि शांति नगर स्थित जूस की दुकान का नाम फ्रेश फ्रूट जूस है। दुकान पर काम करने वालों ने अपने नाम गोलू और अन्य हिंदू नाम बताएं। बलराम नगर कॉलोनी में जूस की दुकान पर लोग पहुंचे तो दुकान पर दो लड़कों ने अपने नाम राजू और छोटू बताए। पहले उन्होंने अपने नाम हिंदू ही बताए। स्थानीय सभासद पति सोम सिंह ने बताया कि बाद में जूस की दुकान पर दोनों आरोपितों ने अपने नाम मुस्लिम बताए। जिस मार्केट में उन्होंने दुकान खोल रखी थी उसे मार्केट के मालिक ने यह दुकान मुस्लिम को किराए पर देने की बात कही।
जूस में पेशाब मिलाकर बेच रहा था आमिर, अजीब स्वाद आने पर लोगों ने कर दी पिटाई
इस घटना का खुलासा तब हुआ जब लोगों ने जूस में अजीब स्वाद महसूस किया. स्थानीय लोगों ने दुकानदार को रंगे हाथों पकड़ा और जमकर पिटाई की. दुकान से एक बोतल यूरिन भी मिला है.
लोनी क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. इंदिरापुरी इलाके में जूस की दुकान पर जूस के नाम पर लोगों को मानव मूत्र पिलाने का मामला सामने आया . इसका पता तब चला जब स्थानीय लोगों ने जूस में अजीब स्वाद महसूस किया और विरोध जताया. लोगों ने दुकान संचालक को रंगे हाथ पकड़ जमकर पिटाई की.
जूस की दुकान में रखी एक बॉटल मानव मूत्र भी प्राप्त हुआ. लोगों ने इसकी वीडियो बना पुलिस को सूचना दी. गुस्साए लोगों ने युवकों की जमकर पिटाई भी की . सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने दुकान के संचालक सहित दो आरोपितों को पकड़ लिया. पुलिस ने दुकान से 1 लीटर मानव मूत्र भी कब्जाया है. जूस का सैंपल और मानव मूत्र भी जांच को भेजा जा रहा है.
जूस में पेशाब मिलाकर लोगों को पिलाया
एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि थाना लोनी बॉर्डर पर सूचना मिली कि खुशी जूस कॉर्नर के संचालक जूस में मानव मूत्र मिलाते है. पुलिस की तरफ से तत्काल मौके पर पहुंचकर छानबीन की गई तो दुकान से कैन से करीब एक लीटर मानव मूत्र मिला. दुकानदारों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया . पुलिस ने तत्काल आमिर और उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है.
दुकान से मानव मूत्र प्राप्त
बता दें कि गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में खुशी जूस कॉर्नर पर जूस में मानव मूत्र मिलाकर लोगों को पिलाया जा रहा था. इसकी जानकारी तब लगी जब लोगों को जूस में कुछ अलग ही स्वाद लगा, तो लोगों ने इसका विरोध किया. तभी लोगों को दुकान से एक लीटर मानव मूत्र मिऐ, जिससे गुस्साये लोगों में दुकानदारों को रंगे हाथों पकड़कर जमकर पीट दिया और पुलिस को सूचना दी . मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदारों को पकड़ अपने साथ ले गई.