गायब बेटी को थाने में पहना दिया कफ़न,कहा -हमारे लिए अब मर गई
गायब हुई लड़की मुस्लिम युवक के साथ थाने आई, पिता ने जिंदा बेटी को ओढ़ा दिया कफन: कहा- अब मेरे लिए मर गई… Video वायरल
मंदसौर लड़की पिता कफन
मुस्लिम युवक से शादी करने पर नाराज पिता ने बेटी को ओढ़ाया कफन (फोटो साभार: IndiaTV)
मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक पिता ने जिंदा बेटी को कफन ओढ़ा दिया। थाने में हुई इस घटना का वीडियो वायरल है। दरअसल यह लड़की करीब साल भर पहले गायब हो गई थी। परिजनों ने इसकी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। 25 जून 2023 को लड़की एक मुस्लिम युवक के साथ नाहरगढ़ थाने पहुँची। उसने बताया कि वह निकाह कर चुकी है और अपने शौहर के साथ रहना चाहती है। इसके बाद पिता ने उस पर कफन डाल दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामला मंदसौर जिले के कयामपुर गाँव का है। आस्था सोनी नाम की लड़की एक दिन अचानक गायब हो गई। उसके पिता ने नाहरगढ़ थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब आस्था को खोजा तो उसने साहिल नाम के मुस्लिम युवक से निकाह कर इस्लाम कबूलने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने उसे बयान दर्ज कराने के लिए थाने बुलाया।
इसकी जानकारी मिलने के बाद आस्था के पिता अन्य परिजनों के साथ थाने पहुँच गए। जब उन्हें निकाह का पता चला तो उन्होंने लड़की को समझाने की कोशिश की। लेकिन वह अपने शौहर साहिल को छोड़ने को तैयार नहीं हुई। इसके बाद पिता ने थाने में ही उसे कफन ओढ़ाते हुए कहा कि आज के बाद बेटी उनके लिए मर चुकी है। इस घटना के बाद लड़की अपने शौहर साहिल के साथ थाने से चली गई।
लड़की के पिता ने बताया, “मेरी बच्ची पढ़ने के लिए कॉलेज जाती थी। डेढ़ साल पहले बस स्टैंड से उसका अपहरण हुआ या किसी के साथ भाग गई, कुछ पता नहीं चला था। अब वह अपने वकील के साथ थाने आई और निकाह के बारे में बताया। अब वह लड़की न तो मुझे मान्य है और न ही समाज और धर्म को मान्य है। मैंने उसे मरा मानकर कफन पहनाते हुए उसको अंतिम विदाई दे दी।”
प्रेम विवाह से नाराज पिता ने जिंदा बेटी को थाने में पहनाया कफ़न#LoveMarriage #Daughter #Father #PoliceStation pic.twitter.com/NzVswHsxjK
— India TV (@indiatvnews) June 26, 2023
जबलपुर में भी हुई थी ऐसी ही घटना
बता दें कि 11 जून 2023 को मध्य प्रदेश के जबलपुर से भी ऐसा ही घटनाक्रम सामने आया था। मुस्लिम युवक से निकाह करने के चलते लड़की का उसके घरवालों ने कार्ड छपवाकर उसका पिण्डदान कर दिया था। घरवालों ने मृत्युभोज का भी आयोजन किया था। लड़की के परिजनों ने मीडिया से कहा था, “जिस लड़की को किसी पौधे की तरह सींचकर 22 साल तक पाला-पोसा, भगवती की तरह पूजते रहे, उसने बेटी शब्द का ही गला घोंटकर रख दिया।”
TOPICSLove JihadMadhya Pradeshमध्य प्रदेशलव जिहाद
पुलिस जनों पर कर दी कार्रवाई
प्रकरण मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के कयामपुर गांव का है।
यहां रहने वाली हिंदू युवती करीब एक साल पहले अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ चली गई थी। परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नाहरगढ़ थाने में दर्ज कराई थी।
इस दौरान युवती ने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली और उसी के साथ रहने लगी। पुलिस ने लड़की का पता लगाया और बयान लेने के लिए उसे थाने बुलाया था।
थाने में युवती को कफन ओढ़ाने का वीडियो बनने और वायरल होने को एसपी अनुराग सुजानिया ने स्टाफ की लापरवाही माना है।
उन्होंने नाहरगढ़ थाने के एसआई जगदीश ठाकुर, आरक्षक महेंद्र और भावना नागदा को लाइन अटैच कर दिया है।
परिजन ने युवती को थाने में ही कफन ओढ़ा कर उससे रिश्ता खत्म कर लिया।
लड़की बोली- पति के साथ ही रहूंगी
पुलिस के मुताबिक, परिजनों को बेटी के मुस्लिम युवक से शादी करने पर ऐतराज था। उन्होंने थाने में ही पुलिसकर्मियों के सामने एक बार फिर उसे समझाया। सामाजिक प्रतिष्ठा की दुहाई भी दी। उसे घर वापस लौटने के लिए बहुत मनाया, लेकिन वह परिवार के साथ जाने के लिए राजी नहीं हुई।
युवती ने अपने पति साहिल निवासी संजीत नाका, मंदसौर के साथ ही रहने की बात कही। उसने कहा- मैंने साहिल से लव मैरिज कर मुस्लिम धर्म अपना लिया है। अब मैं अपने पति के साथ ही रहना चाहती हूं।
पिता बोले- बेटी हमारे लिए मर गई
युवती के बयान से निराश होकर उसके पिता ने थाने में ही बेटी को कफन का सफेद कपड़ा ओढ़ा दिया। उसे माला पहनाकर पिता ने कहा- आज के बाद बेटी हमारे लिए मर चुकी हैं। इसके बाद युवती अपने पति के साथ चली गई। थाने में हुए इस घटनाक्रम का वीडियो किसी परिजन ने बनाया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पिता ने कहा- मेरी बेटी कॉलेज में पढ़ रही थी। साल भर पहले वह कॉलेज जाते वक्त अचानक लापता हो गई। उसका अपहरण हुआ या वह किसी के साथ चली गई, कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने मेहनत कर उसकी लोकेशन निकाली। थाने में उसने कहा कि वह मुस्लिम युवक से प्यार करती है। शादी करने के कागज भी पेश किए। उसकी ये शादी हमें मान्य नहीं है। हमने अपनी बच्ची को मृत मानते हुए कफन ओढ़ाया और अंतिम विदाई दे दी।