अनिल गोयल, अरूण सूद समेत 17 को राज्य मंत्री दायित्व

मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र ने 17 भाजपा नेताओं को दायित्व से नवाजा, सभी को दिया है राज्‍य मंत्री स्‍तर का दर्जा
उत्‍तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत। फाइल फोटो
मंत्रिमंडल विस्‍तार की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विभिन्न आयोगों निगमों परिषदों व समितियों में 17 पार्टी नेताओं को अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सलाहकार का दायित्व सौंपा है। इन सभी दायित्वधारियों को राज्यमंत्री स्तर का दर्जा दिया गया है।
देहरादून 26 फरवरी । मंत्रिमंडल विस्‍तार की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विभिन्न आयोगों,निगमों,परिषदों व समितियों में 17 पार्टी नेताओं को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सलाहकार का दायित्व सौंपा है। इन सभी दायित्वधारियों को राज्यमंत्री स्तर का दर्जा दिया गया है। उत्‍तराखंड में अगले विधानसभा चुनाव को अब लगभग सालभर का वक्‍त शेष है। इसके मद्देनजर पिछले कुछ दिनों से मंत्रिमंडल विस्‍तार की चर्चा ने जोर पकड़ा है।

खासकर मुख्‍यमंत्री के हालिया तीन दिनी दिल्‍ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात को इससे जोड़कर देखा जा रहा है। इस बीच मुख्‍यमंत्री ने एक बार फिर 17 भाजपा नेताओं को दायित्‍वों से नवाज दिया। इसे भी पार्टी की चुनावी रणनीति का हिस्‍सा माना जा रहा है। इसके साथ ही कैबिनेट और राज्‍य मंत्री स्‍तर का दर्जा प्राप्‍त दायित्‍वधारियों की संख्‍या 75 से ज्‍यादा पहुंच गई है। इनके अलावा 35 से ज्‍यादा दायित्‍वधारी ऐसे भी हैं, जिन्‍हें मंत्री का दर्जा नहीं दिया गया है।

इन भाजपा नेताओं को मिला दायित्‍व

*रामसूरत नौटियाल,उपाध्यक्ष,राज्य स्तर मत्स्य पालक विकास अभिकरण।
*कैलाश पंत,अध्यक्ष,उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति।
*प्रताप सिंह रावत,उपाध्यक्ष,वन विकास निगम।
*कमल जिंदल,उपाध्यक्ष,उत्तराखंड वन व पर्यावरण सलाहकार समिति।
*संजय सिंह ठाकुर,उपाध्यक्ष,राज्य वन्य जीव सलाहकार बोर्ड।
*मोहन सिंह मेहरा,अध्यक्ष,राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य सलाहकार एवं अनुश्रवण परिषद।
*आशुतोष किमोठी,उपाध्यक्ष,जड़ी बूटी शोध व विकास संस्थान गोपेश्वर चमोली के अंतर्गत जड़ी बूटी सलाहकार।
*हरीश दफोटी,अध्यक्ष,हरीराम टम्टा परंपरागत शिल्प उन्नयन संस्थान।
*विमल कुमार,सलाहकार मुख्यमंत्री,लघु उद्योग।
*बेबी असवाल,अध्यक्ष,राज्य महिला उद्यमिता परिषद।
*सुषमा रावत,अध्यक्ष,राज्य स्तरीय महिला सतर्कता समिति। *अरुण कुमार सूद,अध्‍यक्ष,राज्य स्तरीय खेल परिषद।
* मुकेश कुमार,अध्यक्ष,अनुसूचित जाति आयोग।
*पंडित सुभाष जोशी,अध्यक्ष,वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद।
*दिनेश मेहरा, उपाध्यक्ष,राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सलाहकार समिति।
*अनिल गोयल,उपाध्यक्ष,उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण।
*राजेंद्र जुयाल,उपाध्यक्ष,उत्तराखंड कृषक मित्र परिषद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *