अंजू बॉबी जार्ज ने बताया कांग्रेस और अब का खेल वातावरण
‘मैं गलत समय में खेलती थी’: पूर्व एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने सुनाया कॉन्ग्रेस काल का कड़वा अनुभव, बोलीं – PM मोदी की अगुवाई में भारत बना खेल महाशक्ति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अंजू बॉबी जॉर्ज
पूर्व एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज बोलीं – मोदी सरकार में खेल और फिटनेस पर ज़ोर
भारत की स्टार एथलीट रही अंजू बॉबी जॉर्ज ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत खेलों की महत्वपूर्ण शक्ति बन गया है। जॉर्ज ने कहा कि हमारे समय में खिलाड़ी ही कम होते थे, अब के जैसा माहौल भी नहीं था। उन्होंने कहा कि पहले का माहौल खेलों के लिए बेहतर नहीं था। इतना प्रोत्साहन नहीं मिलता था। इसे कॉन्ग्रेस पर हमले की तरह देखा जा रहा है।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने क्रिसमस के मौके पर ईसाई समुदाय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इसी कार्यक्रम में स्टार एथलीट रही अजूं बॉबी जॉर्ज भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा, “एक खिलाड़ी के तौर पर 25 सालों से सबकुछ देख रही हूँ। पहले की तुलना अब काफी बदलाव देख रही हूँ। जब 20 साल पहले मैंने भारत के लिए विश्व स्तर पर पहला पदक जीता था तब मेरा विभाग मुझे पदोन्नति नहीं दे रहा था। वहाँ सब कह रहे थे कि हमारे यहाँ ऐसा नहीं होता है। उसके बाद जब नीरज चोपड़ा ने पदक जीता तो मैंने काफी बदलाव देखें। हमने, आपने और पूरे भारत ने जिस तरह जश्न मनाया, उससे मुझे काफी जलन हुई। मुझे लगता है कि मैं खेलों में गलत समय पर थी।”
Watch Pm Modi Reaction Viral When Anju Bobby George Praises Him Says I Was In Wrong Era On Christmas
मैं गलत दौर में खेली…अंजू बॉबी जॉर्ज ने की क्या तारीफ कि सामने बैठे मोदी खिलखिला उठे
प्रधानमंत्री मोदी उस वक्त खिलखिला उठे, जब क्रिसमस पर आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने यह कहते हुए तारीफ की कि वह गलत दौर में खेलीं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय एथलीटों के लिए शानदार है। भविष्य में हम खेलों में टॉप पर हो सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर एथलीटों से मिलते हैं। हार पर सांत्वना देते हैं और जीत पर बधाई। अब वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की हार को ही ले लीजिए। उस समय प्रधानमंत्री मोदी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंचे थे और फिर कप्तान रोहित शर्मा सहित सभी प्लेयर्स को सांत्वना देते दिखे। इस मोमेंट की हर किसी ने तारीफ की। अब विश्व एथलेटिक्स चैपियनशिप में भारत की पहली पदक विजेता अंजू बॉबी जॉर्ज ने देश में खेलों को बढ़ावा देने और बदलाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने ‘गलत युग में’ प्रतिस्पर्धा की।
25 वर्षों तक खेली, लेकिन अब पछतावा होता है, गलत दौर में थी: अंजू बॉबी जॉर्ज
क्रिसमस के मौके पर प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए लंबी कूद की महान खिलाड़ी अंजू ने कहा, ‘एक खिलाड़ी के रूप में मैंने लगभग 25 वर्षों तक प्रतिस्पर्धा की और मैं बहुत सारे बदलाव देख रही हूं। जब मैंने 20 साल पहले भारत को पहला वैश्विक पदक दिलाया था तो मेरा विभाग भी मुझे पदोन्नति देने के लिए तैयार नहीं था।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन नीरज (चोपड़ा) के पदक जीतने के बाद मैंने बदलाव देखे हैं… जिस तरह से हम जश्न मना रहे हैं… मैं उनसे ईर्ष्या करती हूं क्योंकि मैं गलत युग में थी।’
प्रधानमंत्री मोदी लगाने लगे ठहाका
अंजू का इतना कहना था कि पीएम मोदी ठहाके लगाने लगे। उन्हें पता था कि एक टॉप एथलीट का यह कहना कितना अहम है। यह पहला मौका नहीं है, जब किसी एथलीट ने खेल के प्रति लगाव और उत्साह बढ़ाने को लेकर पीएम मोदी की इस तरह तारीफ की है। पेरिस में 2003 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली अंजू ने महिला सशक्तिकरण के बारे में बात की और यह भी बताया कि कैसे देश अब एथलीटों की उपलब्धियों का भी जश्न मनाता है।
‘भविष्य में हम खेलों में टॉप पर होंगे’
उन्होंने कहा- महिला सशक्तिकरण अब सिर्फ एक शब्द नहीं है। हर भारतीय लड़की सपने देखने के लिए तैयार है और उन्हें पता है कि उनके सपने सच होंगे। प्रधानमंत्री ने क्रिसमस के मौके पर ईसाई समुदाय के साथ बातचीत की और अंजू इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में शामिल थीं। अंजू ने कहा, ‘मुझे लगता है कि निकट भविष्य में हम (खेल जगत में) शीर्ष पर होंगे।’
अंजू बॉबी जॉर्ज का करियर
अपनी अन्य उपलब्धियों में अंजू ने 2003 के एफ्रो-एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता और 2004 के एथेंस ओलिंपिक खेलों में 6.83 मीटर का अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे वह पांचवें स्थान पर रहीं थी। उन्हें 2002 में अर्जुन पुरस्कार, 2003 में खेल रत्न और 2004 में चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ
अंजू बॉबी जॉर्ज ने कहा, “खेलों इंडिया, फिट इंडिया के जरिए खेलों की बात अब सब जगह हो रही है। भारत अब फिटनेस को अपना रहा है और खेलों में आगे बढ़ रहा है। हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारे समय एक या दो एथलीट होते थे। अब काफी खिलाड़ी हैं। यह आपके नेतृत्व के कारण हुआ है। महिला सशक्तिकरण अब सिर्फ शब्द नहीं है। भारत की लड़कियाँ सपना देख रही हैं। उन्हें पता है कि उनका सपना पूरा होगा। इस बात से काफी खुशी है कि हम 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार हैं। ओलंपिक के लिए हमने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं और उसके लिए बैठके हो रही हैं।”
बता दें कि अंजू बॉबी जॉर्ज ने साल 2003 में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। ऐसा करने वाली वो पहली एथलीट बनीं थी। उस समय खिलाड़ी जो कुछ भी बन रहे थे, अपने दम पर। उनका इशारा इसी तरफ था। अंजू को कर्णम मल्लेश्वरी की श्रेणी में रखा जाता है, जिन्होंने अपने दम पर इतिहास रचा था।
TOPICS:Congress Narendra Modi खेल समाचार खेलो इंडिया नरेंद्र मोदी