अंकिता की अंतिम पोस्टमार्टम रपट में पांच चोटों का जिक्र, मौत डूब दम घुटने से
Ankita Murder Case: किस तरह हुई थी अंकिता भंडारी की मौत? फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए खुलासे
रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार को एसआइटी को मिल गई।
सोमवार को एम्स ऋषिकेश की ओर से अंकिता की पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी की गई। अंकिता के शरीर पर पांच जगह चोट के निशान मिले है। पुलिस ने मृतका के स्वजन के साथ भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट साझा की। इसको लेकर हाइवे जाम किया गया था।
देहरादून 26 सितंबर: पौड़ी जिले के गंगा भोगपुर स्थित वनन्तरा रिसार्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार को एसआइटी को मिल गई।
शरीर पर पांच जगह मिले चोट के निशान
रिपोर्ट में मृतका के शरीर पर पांच जगह चोट के निशान होने का उल्लेख है, साथ ही मौत का कारण पानी में डूबना और दम घुटना बताया गया है। मृतका के साथ दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई है। फिर भी संदेह दूर करने के लिए सैंपल को फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
रिसार्ट के स्टाफ के बयान दर्ज
मृतका के स्वजन पोस्टमार्टम के बाद से ही रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे थे, देर शाम उन्हें भी यह रिपोर्ट उपलब्ध करा दी गई। इस बीच मामले की जांच कर रही एसआइटी ने रिसार्ट पहुंचकर वहां के स्टाफ के बयान दर्ज किए। घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किए।
आरोपितों को रिमांड पर लेने की तैयारी
हत्याकांड के मुख्य आरोपित पुलकित आर्या सहित गिरफ्तार तीनों आरोपितों को एसआइटी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। इसके लिए मंगलवार को अदालत में अर्जी दाखिल की जा सकती है।
दोस्त की सूचना पर खुला मामला
पौड़ी जिले के यमकेश्वर विकासखंड के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता की हत्या का आरोप रिसार्ट के स्वामी पुलकित आर्या, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता पर है। उन्होंने 18 सितंबर को अंकिता को जिंदा चीला नहर में फेंक दिया था। अंकिता के जम्मू निवासी एक दोस्त की सूचना पर यह मामला खुला।
चीला बैराज से बरामद किया था अंकिता का शव
पुलिस ने शनिवार को चीला बैराज से अंकिता का शव बरामद किया था। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने को लेकर स्वजन और गांव के सैकड़ों लोगों ने रविवार को छह घंटे तक बदरीनाथ हाईवे जाम किया था। तब तक उन्होंने शव का अंतिम संस्कार भी नहीं किया।
एम्स के चार डाक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम
मुख्यमंत्री की अपील के बाद देर शाम दाह संस्कार किया गया। अंकिता के शव का पोस्टमार्टम एम्स ऋषिकेश के चार डाक्टरों के पैनल ने किया था। सोमवार शाम को विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट एसआइटी को मिल गई।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना और डूबना बताया गया है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट मृतका के स्वजन के साथ भी साझा कर दी गई है।
एसआइटी ने कुछ और साक्ष्य जुटाए
डीजीपी ने बताया कि एसआइटी ने सोमवार को घटनास्थल पहुंचकर कुछ और साक्ष्य जुटाए। अब तक उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल, सीडीआर और इलेक्ट्रानिक साक्ष्य का गहनता से विश्लेषण किया जा रहा है। रिसार्ट के स्टाफ से पूछताछ की गई है। रिजोर्ट में छत पर बड़े बड़े पिंजरे और शराब की खाली बोतलें उलझन बढ़ा रही हैं कि क्या पुलकित मनोविकृति का शिकार तो नहीं है?
रिसार्ट में ठहरने वाले मेहमानों की सूची प्राप्त की
रिसार्ट में घटना के दिन ठहरने वाले मेहमानों की सूची प्राप्त कर ली गई है। इनसे संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आए तथ्यों को क्रास चेक करने के लिए आरोपितों को रिमांड पर लिया जाएगा। एसआइटी प्रभारी पुलिस उपमहानिरीक्षक पी रेणुका देवी को लक्ष्मण झूला कैंप करने को कहा गया है।
मेरठ में रह रही है महिला
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि रिसार्ट में पूर्व में जिस महिला के गायब होने की बात सामने आ रही थी, उसका पता लगा लिया गया है। एसआइटी के सदस्य एएसपी शेखर सुयाल ने इस महिला से बात की। इस समय वह मेरठ में रह रही है। इस महिला ने बताया कि उसने रिसार्ट में एक महीने कार्य किया। वेतन कम होने से उसने नौकरी छोड़ दी थी। अशोक कुमार के अनुसार, महिला ने उस पर किसी तरह का दबाव नहीं डालने की बात कही है।
एसआईटी प्रभारी ने की साक्ष्यों और दस्तावेजों की जांच
अंकिता हत्याकांड की जांच को एसआईटी प्रभारी और पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका ने लक्ष्मणझूला थाने पहुंच घटनास्थल और वनंत्रा रिजॉर्ट से मिले साक्ष्यों और दस्तावेजों की बारीकी से जांच की। वहीं विवेचना अधिकारी से कार्रवाई की पूरी जानकारी ली। टीम के रिजॉर्ट में आने की सूचना थी, लेकिन टीम शाम तक रिजॉर्ट नहीं पहुंची।
सुबह करीब 11.30 पर एसआईटी प्रभारी और पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका लक्ष्मणझूला थाने पहुंची। यहां थाना प्रभारी संतोष सिंह कुंवर के कक्ष में एसआईटी प्रभारी ने बैराज के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, नहर से अंकिता के शव की बरामदगी और फोरेंसिक जांच की वीडियोग्राफी देखी। पुलिस के घटनास्थल और वनंत्रा रिजॉर्ट से जुटाए गए साक्ष्यों की जांच की। उन्होंने मृतका अंकिता भंडारी, आरोपित पुलकित आर्य, अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता और सौरभ भाष्कर के फोन कॉल रिकार्ड देखे। वहीं अंकिता की व्हाट्सएप कॉल की भी पड़ताल की। उन्होंने रास्जव पुलिस को दी गई लिखित सूचना, मुकदमे और आख्या की भी देखा।
उन्होंने विवेचना अधिकारी राजेंद्र खोलिया से मुकदमा हस्तांतरण व पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई का अध्ययन किया। तीनों आरोपितों से पूछताछ में मिली जानकारी ली। इसके बाद एसआईटी दोपहर 12.45 बजे पुलिस गेस्ट हाउस चली गई। एसआईटी प्रभारी को पुलिस गेस्ट हाउस में भोजन के बाद वनंत्रा रिजॉर्ट में जांच को पहुंचना था, लेकिन शाम तक भी वह रिजॉर्ट में नहीं पहुंची। उनके आने से पहले एलआयू टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया।
उड़ती रही अफवाह, दौड़ते रहे मीडियाकर्मी
वनंत्रा रिजॉर्ट के बाहर स्थानीय और राष्ट्रीय मीडियाकर्मियों की भीड़ जुटी थी। कोई वाहन आता तो मीडियाकर्मी तुरंत सतर्क हो जाते। कभी सूचना मिलती कि टीम घटनास्थल पर है तो कभी गंगा भोगपुर मल्ला गांव के पंचायत घर पहुंच चुकी है। मीडियाकर्मी दिनभर इधर से उधर दौड़ते रहे। गांव में कोई व्यक्ति कहता कि 5-10 अधिकारी जैसे दिखने वाले लोग उधर जा रहे तो टीम वहीं पहुंच जाती थी। लेकिन जब टीम नहीं पहुंची तो सभी वापस लौट गए।
अलग-अलग टीमों का किया गठन
सूत्रों के अनुसार अंकिता हत्याकांड की जांच को एसआईटी की अलग-अलग टीमें गठित हैं। टीम गांव वालों से वनंत्रा रिजॉर्ट, यहां होने वाली संदिग्ध गतिविधियों, कर्मचारियों के बारे में आदि पूछताछ कर जानकारी जुटाएगी। वहीं टीम घटना की पूरी तरह से तथ्यात्मक जानकारी लेने के बाद सीन रिक्रिएट करेगी।