नहर से मिला अंकिता का शव, रिजोर्ट पर बुलडोजर,आयोग से छुट्टी पुलकित के भाई की

Ankita Murder Case : छह दिन बाद चीला बैराज से बरामद हुआ अंकिता का शव, बेटी को इस हाल में देख टूटे पिता

चीला बैराज से बरामद हुआ अंकिता का शव।
Ankita Murder Case चीला पावर हाउस बैराज से एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार की सुबह एक अंकिता का शव बरामद किया है। पिता और भाई का कहना है कि शव पर जो कपड़े और अन्‍य सामान है वह अंकिता का ही है।


ऋषिकेश 24 सितंबर। चीला पावर हाउस बैराज से एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार की सुबह अंकिता का शव बरामद कर लिया गया है। अंकिता के पिता और भाई ने शव की पहचान कर ली है। वहीं अपनी बेटी को इस हाल में देख पिता टूट गए हैं।

शव पोस्टमार्टम को एम्स ऋषिकेश भेजा

पिता और भाई का कहना है कि शव पर जो कपड़े और अन्‍य सामान है वह अंकिता का ही है। वहीं पुलिस ने रिसॉर्ट कर्मचारियों से भी पहचान करवाई। अंकिता भंडारी का शव पोस्टमार्टम को एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।
शनिवार को चीला बैराज से युवती का शव मिला, जिसकी पहचान को अंकिता के स्वजन मौके पर बुलाये गये ।

रिसॉर्ट मालिक और उसके दो साथियों ने कर दी थी अंकिता की हत्‍या

बता दें कि रिसॉर्ट रिसेप्‍शनिस्‍ट अंकिता भंडारी उम्र 19 वर्ष की विगत 18 सितंबर को रिसॉर्ट के मालिक और उसके दो अन्य साथियों ने नहर में धक्का देकर हत्या कर दी थी। अंकिता भंडारी की नहर में तलाश करने के लिए जल विद्युत निगम की ओर से नहर का पानी बंद किया गया था।

एसडीआरएफ ने चीला पावर हाउस के बैराज में शव की तलाश की

शुक्रवार की सुबह करीब 6:00 बजे पानी जब काफी कम हो गया तो एसडीआरएफ की टीम की ओर से चीला पावर हाउस के बैराज में शव की तलाश शुरू की गई थी।

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि यहां से एक युवती का शव बरामद किया गया है। शव कई दिन पुराना है।

18 सितंबर को अंकिता भंडारी को नहर में धक्का देकर रिसॉट मालिक पुल्कित आर्या और उसके अन्‍य दो साथियों ने मौत के घाट उतार दिया था।

Ankita Bhandari Body Recovered Rom Chilla Canal In Rishikesh

ऋषिकेश एम्स के बाहर भारी प्रदर्शन, विधायक की गाड़ी के शीशे तोड़े, धामी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

अंकिता हत्याकांड मामले में एम्स ऋषिकेश के बाहर लोग भारी संख्या में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे हैं। इस बीच एम्स पहुंची विधायक को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा। वहीं मामले में धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आरोपी पुलकित आर्य के भाई अंकित की पिछड़ा आयोग से छुट्टी होगी। अंकित आर्य अभी पिछड़ा वर्ग आयोग का उपाध्यक्ष है।
ऋषिकेश में अंकिता भंडारी की हत्या की खबर से सनसनी फैली हुई है। उत्तराखंड SDRF ने शनिवार की सुबह अंकिता भंडारी का शव ऋषिकेश की चीला नहर से बरामद कर लिया है। SDRF के प्रवक्ता ने अंकिता भंडारी का शव चिला नहर से बरामद किए जाने की पुष्टि की है। वहीं, मामले की जांच अब एसआईटी करेगी। लापरवाही में संबंधित पटवारी विमल कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उधर नाराज भीड़ ने रिजोर्ट के पीछे पुलकित की कैंडी फैक्ट्री को भी आग लगा दी।

शनिवार सुबह अंकिता का शव मिलने के बाद प्रदेशभर में जगह-जगह लोगों का गुस्सा दिखाई दे रहा है। सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे लोग आरोपितों को फांसी की मांग कर रहे हैं। इस बीच एम्स ऋषिकेश के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। एम्स ऋषिकेश में अंकिता का शव पोस्टमाटर्म को लाया गया।

यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट यहां पहुंची तो गुस्साई भीड़ ने उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। लोगों के विरोध के बाद एम्स से विधायक को निकालना पड़ा। दूसरी ओर मामले में धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आरोपित पुलकित आर्य के भाई अंकित की पिछड़ा आयोग से छुट्टी होगी। अंकित आर्य अभी पिछड़ा वर्ग आयोग का उपाध्यक्ष है।

वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी अंकिता

एएसपी कोटद्वार शेखर सुयाल ने शुक्रवार को खुलासा किया कि पौड़ी गढ़वाल के नांदलस्यूं पट्टी के श्रीकोट निवासी अंकिता भंडारी (19 वर्ष) वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। वह 18 सितंबर को रहस्यमय ढंग से लापता बताई गई थी।

रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने उसकी गुमशुदगी राजस्व पुलिस चौकी में दर्ज कराई। बृहस्पतिवार तक अंकिता का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद मामला लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को सौंपा गया। पुलिस ने जांच की तो रिजॉर्ट के संचालक और उसके मैनेजरों की भूमिका सामने आई।
रिजॉर्ट कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि 18 सितंबर को शाम करीब आठ बजे अंकिता रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित और भाष्कर के साथ रिजॉर्ट से गई थी। इसके बाद करीब साढ़े दस बजे ये रिजॉर्ट लौटे। अंकिता उनके साथ नहीं थी। इस आधार पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में पूछताछ की तो उन्होंने सारा घटनाक्रम उगल दिया।

उन्होंने पुलिस को बताया कि अंकिता पर वह यहां आये ग्राहकों से संबंध बनाने को कहते थे। यह बात अंकिता सबको बता रही थी। वह बार-बार रिजॉर्ट की हकीकत सामने लाने की धमकी दे रही थी। इसे लेकर विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन दो अलग-अलग वाहनों पर चारों लोग चीला बैराज के पास गए। वहां पर उन्होंने फास्टफूड के साथ शराब पी। इसके बाद आगे चले और नहर किनारे रुक गए। यहां पर पुलकित और अंकिता का फिर से झगड़ा होने लगा।

अंकिता को नहर में दे दिया धक्का

इस बीच अंकिता ने पुलकित का मोबाइल फोन छीनकर नहर में फेंक दिया। इस पर पुलकित ने गुस्से में अंकिता को नहर में धक्का दे दिया। अंकिता ने दो बार पानी से ऊपर आकर बचाने की आवाज लगाई। मगर,तीनों डर गए और वहां से भागकर रिजॉर्ट आ गए। यहां उन्होंने कर्मचारियों को इस तरह से बताया कि अंकिता अपने कमरे में है। कुछ देर बाद तीनों ही राजस्व पुलिस चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराने चले गए।

एएसपी ने बताया कि लंबी पूछताछ बाद पुलकित आर्य (निवासी स्वदेशी भवन,आर्यनगर, ज्वालापुर हरिद्वार), अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता आर्य (निवासी दयानंद नगरी,ज्वालापुर, हरिद्वार) और सौरभ भास्कर (निवासी सूरजनगर,ज्वालापुर, हरिद्वार) को हत्या,साक्ष्य छुपाने आदि के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। इधर, शुक्रवार देर शाम तक चीला नहर में अंकिता का शव तलाशा गया। एसडीआरएफ ने आज शव ढूंढ लिया।

शनिवार सुबह अंकिता का शव मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस हृदयविदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने को पुलिस उपमहानिरीक्षक के नेतृत्व में SIT गठित कर त्वरित जांच के भी आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री के आदेश पर रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर

अंकिता हत्याकांड में लोगों को आक्रोश और विपक्ष की घेराबंदी के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर शाम बड़ा निर्णय लिया। उनके आदेश पर पौड़ी जिला प्रशासन और पुलिस ने आधी रात और आज सुबह रिजोर्ट पर बुलडोजर चढ़ा दिया। उधर डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि राजस्व पुलिस से ट्रांसफर होकर मुकदमा जैसे ही पौड़ी पुलिस के पास आया तो इसमें त्वरित कार्रवाई की गई। तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। अंकिता का शव मिल गया है । बावजूद इसके बहुत से लोग सोशल मीडिया से लोगों को भड़का रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जायेगी। इस संबंध में सभी जिला प्रभारियों को सोशल मीडिया की निगरानी के आदेश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *