वैक्सीन कूड़े में फैंकने वाली ‘खराब मूड़’ वाली एएनएम निहा खान को अग्रिम जमानत नहीं

उत्तर प्रदेश › बिना टीका लगाए भरी सीरिंज फेंकने की आरोपी ANM हीना खान को HC से झटका, अग्रिम जमानत याचिका खारिज
बिना टीका लगाए भरी सीरिंज फेंकने की आरोपी ANM हीना खान को HC से झटका, अग्रिम जमानत याचिका खारिज
प्रयागराज16 जुलाई। (विधि संवाददाता)इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 29 डोज कोरोना वैक्सीन लाभार्थियों को न लगाकर दवा सहित सिरिंज फेंकने की आरोपी एएनएम हिना खान की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी ने याची के अधिवक्ता और सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल व अपर शासकीय अधिवक्ता एके संड को सुनकर दिया है।

मामले के तथ्यों के अनुसार हिना खान के विरुद्ध अलीगढ़ के सिविल लाइंस थाने में डॉक्टर दुर्गेश सिंह ने आईपीसी की धारा 203, 176, 465, 427, 120बी, सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 3/4 और महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया कि कोविड पोर्टल वैक्सीनेशन के दौरान 29 डोज भरी सिरिंज कूड़ेदान में मिली थीं, जिसकी आधार कार्ड के साथ एंट्री भी थी।

जांच में पाया गया कि इसके लिए प्रथमदृष्टया एएनएम नेहा खान व डॉक्टर आफरीन जोहरा को दोषी मानते हुए नामजद किया गया। जमानत अर्जी में आधार लिया गया कि राजनीतिक लाभ पानी और स्टाफ की पार्टीबंदी के कारण ब्लैकमेल करने तथा दुराशय के उद्देश्य से याची को परेशान किया जा रहा है और इसी कारण उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

किस्सा क्या है?
फ्फ््फ्फ्््फ््फ्फ््फ््फ्््फ््फ्फ्््फ््फ्फ््फ््फ

अलीगढ़ः ‘मूड खराब है’.. बोलकर कूड़ेदान में फेंक दी वैक्सीन की 29 लोडेड सीरिंज’, ANM पर स्टाफ ने लगाया गंभीर आरोप

सीएचसी स्टाफ का आरोप है कि एएनएम नेहा खान कोविड टीकाकरण के दौरान सिरिंज की पिन तोड़कर वैक्सीन से लोडेड सिरिंज को कूड़ेदान के कूड़े में फेंक रही थी। सीएचसी स्टाफ ने नेहा खान से लोडेड सिरिंज कूड़े में फेंकने की बात कही तो नेहा खान ने जवाब दिया कि मेरा ‘मूड खराब’ है
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के जमालपुर यूपीएचसी पर कूड़ेदान में कोविड-19 टीकाकरण की लोडेड सिरिंज मिलने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। लोडेड सिरिंज की संख्या 29 थी। आरोप है कि जमालपुर यूपीएचसी एएनएम नेहा खान ने इन लोडेड सिरिंज को कूड़ेदान में फेंका है। इस बात की गवाही खुद नेहा खान के साथ का स्टाफ दे रहा है। 29 लोडेड सिरिंज सीएचसी के कूड़ेदान में मिलने पर एएनएम नेहा खान ने इस पूरे मामले को अपने खिलाफ साजिश करार दिया है।

फिलहाल कोविड टीकाकरण की इन लोडेड सिरिंज के कूड़े में मिलने के मामले की जांच अलीगढ़ के सीएमओ ने कमिटी गठित कर दी है। साथ ही यह जानकारी की जा रही है कि आखिर यह लोडेड सिरिंज स्टाफ की एएनएम नेहा खान द्वारा या किसी अन्य कर्मी ने कूड़ेदान में फेंकी है। मामला शनिवार का है। दरअसल अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जमालपुर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कल 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोविड का टीका लग रहा था। वहां एएनएम नेहा खान लोगों का टीकाकरण कर रही थी।

स्वास्थ्य केंद्र के अन्य स्टाफ का आरोप है कि नेहा खान कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण करने के बजाये लोडेड सिरिंज की पिन तोड़कर लोडेड सिरिंज कूड़ेदान के कूड़े में फेंक रही थी। स्टाफ का कहना है कि इस बात को मौके पर मौजूद जब अन्य स्टाफ ने उनसे कहा तो एएनएम नेहा खान ने अस्पताल स्टाफ को कहा कि मेरा ‘मूड खराब’ है और इसके बाद वहां से हट गई। इस तरह वहां 29 लोडेड सिरिंज कूड़ेदान में मिली हैं। मामला जब सीएमओ कार्यालय पहुंचा तो हड़कंप मच गया।

एएनएम नेहा खान के साथ स्टाफ की दूसरी एएनएम अनु ने कहा, ‘कोविड सेंटर पर वैक्सीनेशन हो रहा था, और मैं खुद वहां वेक्सीनेशन के दौरान रजिस्टर पर लोगों की एंट्री करवा रही थी। उस समय वह टीका ऐसे लगा रही थीं तो एक पेशेंट ने उनको टोका कि आप क्या कर रही हैं? यह कैसे आप टीका लगा रही हैं? उसने दोबारा वैक्सीन का टीका लगवाया गया। मैंने जब नेहा खान को ऐसा करते देखा तो खुद मैंने उनसे कहा कि तुम यह सही नहीं कर रही हो तो नेहा खान ने कहा कि ‘में टेंशन में हूं। मुझसे ऐसा हो रहा है। सीएचसी पर 10 से 12 लोग का स्टाफ है। उस समय वहां मेरे साथ अन्य और लोग भी मौजूद थे।’

अनु ने कहा कि यह तो वही जाने कि वह क्या सोचकर इस काम को कर रही थी। जब अस्पताल स्टाफ ने इस मामले को लेकर नेहा खान को इस बारे में बताया तो उसने उल्टा स्टाफ के ऊपर ही आरोप लगाने लगी। मामले पर अपनी सफाई देते हुए एएनएम नेहा खान ने कहा कि वह 10:15 बजे ड्यूटी करने आई थी। इस दौरान 10 से 15 वैक्सीनेशन किए थे और उसके बाद में कंप्यूटर पर बैठ गई। 3:00 बजे खाना खाने चली गई और जब लौटकर आई तब तक सीएचसी पर कोई बात नहीं थी।

उन्होंने बताया कि 4:30 बजे घर चली गई। 6:30 बजे खबर मिली कि सीएचसी पर कूड़े में लोडेड सिरिंज मिली है। जबकि मेरे द्वारा 15 लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया गया था। मेरे साथ ”षड्यंत्र” रचा जा रहा है मुझे ”फंसाया” जा रहा है। जबकि में जमालपुर यूपीएचसी पर हूं। वहां पर ड्यूटी नहीं थी लेकिन मुझे चीफ फार्मासिस्ट ने रोका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *