शिमला,मंडी के बाद हिप्र भर में अवैध मस्जिद विरोधी प्रदर्शन, बाजार बंद

शिमला में संजौली और मंडी की जेल रोड के बाद कुल्लू में जामा मस्जिद को लेकर विवाद, हिंदू संगठनों ने प्रदेशभर में किया प्रदर्शन

शिमला की संजौली और मंडी की जेल रोड के बाद हिंदू संगठनों ने कुल्लू के अखाड़ा बाजार में बनी जामा मस्जिद को अवैध रूप से बनाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यह मस्जिद खादी ग्रामोद्योग की भूमि पर बनी है। संगठनों ने मस्जिद के खिलाफ प्रदर्शन किया और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।

Sanjauli and Mandi Jail Road controversy: प्रदर्शकारियों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

शिमला 14 सितंबर 2024.शिमला के संजौली व मंडी की जेल रोड में मस्जिद में अवैध निर्माण के विरुद्ध आक्रोश के बाद कुल्लू में भी हिंदू संगठन बिफर गए

Hindu Organizations Protest In Sunni Today On Sanjauli Mosque Illegal Construction And Movement Of Migrants, S
Himachal: सुन्नी में गरजे हिंदू संगठन, मस्जिद का सुरक्षा घेरा बढ़ाया; प्रदेश में बाजार रहे बंद

संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण हटाने और प्रवासियों की जांच की मांग को लेकर शिमला ग्रामीण विधानसभा के सुन्नी में हिंदू संगठनों की ओर से प्रदर्शन किया गया। वहीं प्रदेश में बाजार दो से तीन घंटे के लिए बंद रहे। कई जगह प्रदर्शन भी हुए।

हिमाचल प्रदेश के संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण हटाने और प्रवासियों की जांच की मांग को लेकर शिमला ग्रामीण विधानसभा के सुन्नी में शनिवार को हिंदूु संगठनों ने प्रदर्शन किया। इसके अलावा प्रदेश में बाजार दो से तीन घंटे के लिए बंद रहे। कई जगह प्रदर्शन भी हुए। सुन्नी बाजार में प्रदर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। बाहरी लोगों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद हिंदू संगठनों के लोग बाजार में रैली निकालकर आगे बढ़े। प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल रहीं। रैली सुन्नी चौक पर पहुंचने के बाद हिंदू संगठनों के नेताओं ने यहां लोगों को संबोधित किया। संजौली में लोगों पर हुए लाठीचार्ज पर अपना विरोध जताया। साथ ही संजौली प्रदर्शन में शामिल रहे लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए मामलों को वापस लेने की मांग उठाई।

लोगों ने प्रदेश सरकार को चेताया कि यदि जल्द केस वापस नहीं लिए गए तो प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन होंगे। उन्होंने मांग की कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों का प्रमाणीकरण करवाया जाए। लोगों ने सुन्नी में बनी मस्जिद की जांच की मांग भी उठाई। लोगों ने सुन्नी चाैक पर हनुमान चालीसा पाठ भी किया। इसके बाद लोग ज्ञापन सौंपने तहसीलदार कार्यालय की ओर रवाना हुए। प्रदर्शन में सुरक्षा का जायजा लेने अपर जिलाधिकारी कानून एवं व्यवस्था शिमला भी पहुंचे थे। प्रदर्शन की पुलिस ने वीडियोग्राफी की। हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। प्रदर्शन देखते हुए ज्यादातर दुकानें बंद रहीं। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से यहां बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात रहे। स्थानीय थाने के अलावा बटालियन से भी रिजर्व मंगवाई गई। सुन्नी में पुलिस ने मस्जिद का सुरक्षा घेरा बढ़ाया है। यहां आने वाले सभी रास्तों को बंद किया गया है। लोगों को आने की अनुमति नहीं दी गई। मुख्य मार्ग को बैरिकेड लगाकर बंद किया गया।

पुलिस ने एहतियात के ताैर पर अतिरिक्त फोर्स यहां तैनात की है। अपर जिलाधिकारी (कानून-व्यवस्था) अजीत भारद्वाज ने बताया कि प्रदर्शन के समय मजिस्ट्रेट तैनात रहे और हर स्थिति पर नजर रखी गई। लोगों के अनुसार क्षेत्र में मुसलमानों और प्रवासियों की संख्या बढ़ रही है। यहां एक मस्जिद भी बन गई। किसी को पता नहीं है कि मस्जिद किसकी जमीन पर बनी है। अवैध है या वैध, इस बारे में प्रशासन को भी कोई जानकारी नहीं है।
हिंदू जागरण मंच के पूर्व पदाधिकारी कमल गौतम ने संजौली में हिंदू समाज पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश बंद का आह्वान किया था। हिमाचल व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष सोमेश शर्मा और महामंत्री राकेश कैलाश ने कहा कि हिंदू संगठनों के हिमाचल बंद का व्यापारी वर्ग ने समर्थन किया । शनिवार को सुबह 9 से 11 व कई जगह 1 बजे तक व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर इसमें सहयोग किया। उधर, राजधानी शिमला में दुकानें खुली रहीं।
मंडी सहित जिले में सुबह दो घंटों तक बंद रहा पूरा बाजार
उधर, छोटी काशी मंडी सहित जिले के बाजार दो से तीन घंटों तक बंद रहे। कुछ बाजारों में इक्का-दुक्का दुकानें ही खुलीं। मंडी में सुबह 9 से 11 बजे तक बाजार बंद रहे। सुंदरनगर में तीन घंटों तक बाजार बंद रहा। यहां सुबह 9 से 12 बजे तक व्यावसायिक गतिविधियां ठप रहीं। धर्मपुर में सुबह 9 से 11 बजे तक व्यापारियों ने बंद का पूर्ण समर्थन किया। वहीं, नेरचौक बाजार दो घंटों तक बंद रहा। उधर, जोगिंद्रनगर में भी  तीन घंटे बाजार बंद रहा। जोगिंद्रनगर में व्यापार मंडल सहित हिंदू संगठनों ने रोष रैली भी निकाली। सुंदरनगर में भी लोगों ने प्रदर्शन किया।

हिंदू संगठन के लोगों ने कुल्लू के अखाड़ा बाजार में किया हनुमान चालीसा का पाठ
जिला मुख्यालय कुल्लू में हिंदू संगठनों ने शनिवार को धरना-प्रदर्शन किया। संगठनों ने रामशिला से लेकर ढालपुर परगनाधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन कर नारेबाजी की। सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हिंदुओं ने कुल्लू के अखाड़ा बाजार में बनी मस्जिद हटाने की मांग की और रामशिला में हनुमान चालीसा का पाठ कर धरना दिया। उधर, जिला कुल्लू में बाजार दो से तीन घंटे तक बंद रहे। व्यापार मंडलों के आह्वान पर बंद में सभी दुकानदारों ने सहयोग किया। भुंतर में कुछ मॉल व्यापार मंडल ने बंद करवाये। कुल्लू, मनाली, पतलीकूहल, बंजार में बाजार दो से तीन घंटे बंद रखे गए। किसी तरह का विवाद न हो, इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
चंबा में भी बाजार बंद
जिला चंबा में विश्व हिंदू परिषद और हिंदू संगठनों के आह्वान पर बाजार बंद हैं। सुबह 9:00 से लेकर 12:00 बजे तक दुकानें बंद रहीं। दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद होने से बाजार में सन्नाटा ही पसरा रहा। परिषद की ओर से व्यापारियों से तीन घंटे तक बाजार बंद रखने का आह्वान किया गया था, जिसमें दुकानदारों और व्यापारियों ने भरपूर सहयोग दिया। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर केशव वर्मा ने बताया कि दुकानदारों का भरपूर सहयोग मिला।

बिलासपुर जिले में बंद रहे बाजार, पांवटा साहिब में हिंदू जागरण मंच ने किया प्रदर्शन
हिंदू संगठनों के आह्वान पर शनिवार को बिलासपुर में भी बाजार बंद रहे। बिलासपुर शहर में संपूर्ण बाजार दोपहर 12:00 बजे तक बंद रखने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा घुमारवीं व झंडूता बाजा भी बंद रहा। घुमारवीं और झंडूता में लोगों ने प्रदर्शन करने के बाद एक रैली निकाली।

वहीं पांवटा साहिब में हिंदू जागरण मंच ने किया प्रदर्शन विश्व हिंदू परिषद और हिंदू संगठनों के आह्वान पर संजाैली में हुए लाठीचार्ज के विरोध मे पांवटा साहिब में भी बाजार बंद रहे। हिंदू जागरण मंच की ओर से प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद एसडीएम पांवटा साहिब को ज्ञापन सौंपा गया।

हमीरपुर में दो घंटे के लिए बंद रखा बाजार, बिझड़ी बाजार में हिंदू जागरण मंच ने की नारेबाजी
हमीरपुर कस्बे के साथ लगते दोसड़का में व्यापारियों ने एकता दिखाते हुए दो घंटे बाजार बंद रखा। संजौली और मंडी में मस्जिद के अवैध निर्माण सहित लाठीचार्ज के विरोध में सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी। इसके अतिरिक्त जिला के अन्य बाजारों में भी दुकानदारों में दुकानें बंद रखीं। इससे ग्राहकों को दैनिक उपभोग की वस्तुएं खरीदने में परेशानी का सामना करना पड़ा। उपमंडल बड़सर के बिझड़ी बाजार में शनिवार को हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल ने बाजार में दुकानें बंद करवाई और रेहड़ी धारकों और मस्जिद निर्माण को लेकर जमकर नारेबाजी की।

पालमपुर में अवैध खोखे को उखाड़ा, पुलिस के साथ गहमागहमी
मस्जिद में अवैध निर्माण और बाहरी लोगों के हिमाचल में बिना पंजीकरण रहने के खिलाफ शनिवार को कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला, लंज और थुरल में सुबह 9 से 12 बजे तक तीन घंटे बाजार बंद रहा। पालमपुर में हिंदूवादी संगठनों ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान एक अवैध खोखे को उखाड़ फेंका। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हलकी गहमागहमी भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
धर्मशाला में भी तीन घंटे बंद रहीं दुकानें
इसी कड़ी में धर्मशाला के कचहरी अड्डा व्यापार मंडल ने भी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक दुकानों को बंद रखा। व्यापारियों ने प्रदेश में अवैध रूप से पहचान छुपा कर रह रहे प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई । व्यापार मंडल प्रधान मनीष लुथरा ने कहा कि शिमला के संजौली में हुए विवाद के बाद अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई करना आवश्यक है। समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो भविष्य में ऐसे मामले बढ़ते जाएंगे। इससे प्रदेश में अशांति और असुरक्षा का माहौल बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई को चली मुहिम के समर्थन में कचहरी बाजार व्यापार मंडल ने समर्थन के रूप में शनिवार को तीन घंटे तक बाजार को बंद रखा है।

ऊना में दुकानदारों ने स्वेच्छा से बंद रखीं दुकानें, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
ऊना, अंब और दौलतपुर चौक क्षेत्र में सुबह 8 से 10 बजे तक बाजार बंद रखने की कॉल का व्यापक असर देखने को मिला। लगभग सभी क्षेत्रों में दो घंटे तक बाजार बंद रखे गए। इसके बाद सनातन धर्म सभा ऊना के अध्यक्ष प्रिंस राजपूत सहित अन्य हिंदू संगठनों के सदस्यों ने जिला उपायुक्त जतिन लाल को उनके आवास पर जाकर ज्ञापन भी सौंपा। प्रिंस राजपूत ने कहा कि जिस प्रकार से जिला शिमला के संजौली ,कसुम्पटी व मंडी में अवैध रूप से निर्माण धार्मिक स्थल निर्माण के मामले सामने आए हैं और यह निर्माण अवैध साबित भी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सभा, हिंदू एकता मंच व अन्य सामाजिक संगठन जिसमें श्रीराम लीला कमेटी, ऊना जनहित मोर्चा सहित अन्य संगठन व व्यापारी भी शामिल रहे। सभी सदस्यों ने बाजार से एकसाथ चलकर जिलाधीश ऊना को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार अवैध निर्माण तुरंत हटाए, भविष्य में कोई भी अवैध धार्मिक स्थल निर्माण ना हो इसे लेकर सख्त निर्देश हो। जहां लोगों ने आपत्ति व्यक्त की है वहां पर तुरंत कार्रवाई हो, ताकि सौहार्द बना रहे।

कुल्लू के अखाड़ा बाजार स्थित जामा मस्जिद को अवैध रूप से बनाने का आरोप लगाया है।

हिंदू संगठनों के मुताबिक जामा मस्जिद खादी ग्रामोद्योग की भूमि पर बनी है। हिंदू संगठनों ने जामा मस्जिद के अवैध निर्माण के विरुद्ध हनुमान मंदिर रामशिला से ढालपुर चौक तक प्रदर्शन किया।

हनुमान चालीसा का किया पाठ
विभिन्न सगठनों के कार्यकर्ता दिन में 11:15 बजे रामशिला में एकत्र हुए। पदाधिकारियों ने लोगों को मस्जिदों में अवैध निर्माण के बारे में बताया। रामशिला से रैली शुरू होकर अखाड़ा बाजार में जामा मस्जिद से 10 मीटर की दूरी पर 11:39 बजे पहुंची और लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।

प्रदर्शनकारी जमीन पर 10 मिनट तक बैठकर हनुमान चालीसा  पाठ करते रहे। इस बीच पुलिस बल सतर्क रहा। इसके बाद अखाड़ा बाजार होते हुए प्रदर्शनकारी ढालपुर चौक पहुंचे। परगनाधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष क्षितिज सूद व महंत राम शरण दास ने बताया कि अखाड़ा बाजार की श्रीराम गली में बनी जामा मस्जिद अवैध है।

वर्ष 2017 से चल रहे पत्राचार के अनुसार नगर परिषद कुल्लू ने स्वीकार किया है कि यह मस्जिद अवैध निर्मित है। यह खादी ग्रामोद्योग की भूमि पर बनी है। इसे ध्वस्त किया जाए तथा कुल्लू जिले में अवैध निर्मित सभी मस्जिदों की निष्पक्ष जांच और कार्यवाही हो।

बिना रजिस्ट्रेशन आ रहे सैकड़ों लोग
उन्होंने कहा कि बिना पंजीकरण अन्य राज्यों के सैकड़ों लोग प्रतिदिन हिमाचल आते हैं। इनकी अनैतिक गतिविधियां हिमाचल की आंतरिक सुरक्षा व संस्कृति को खतरा हैं। उनका कहना था कि कुछ दिन पहले गड़सा घाटी में गौहत्या का मामला सामने आया था।

लोगों ने पता चलने पर इन्हें पकड़कर पुलिस को सौंपा था। ये लोग बिना बिल सामान बेचते हैं। इससे स्थानीय लोगों का रोजगार प्रभावित होता है। करदाता व्यापारियों का व्यापार भी चौपट होता है। इससे सरकार को भी कर की आर्थिक हानि हो रही है। प्रदर्शन में भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

चार मंजिला है अखाड़ा की जामा मस्जिद
अखाड़ा बाजार में जामा मस्जिद का निर्माण 1890-91 में हुआ है । तब एक मंजिल बनी थी। 2017 तक इसका निर्माण चलता रहा। अब यहां चार मंजिला मस्जिद है। 2017 में इसके निर्माण पर विश्व हिंदू परिषद और देव भूमि जागरण मंच के प्रयास से रोक लगी थी।

इस स्थान पर अनुमोदित नक्शा के अनुसार  यह भवन नहीं बना। देव भूमि जागरण मंच के अध्यक्ष क्षितिज सूद के अनुसार यह भूमि खादी ग्रामोद्योग की है। कुल्लू जिले में 11 मस्जिदें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *