अनुराग ठाकुर की राहुल और अखिलेश से भिडंत
‘मुझे अनुराग ठाकुर ने गाली दी है, इनकी माफी भी नहीं चाहिए…’, बोले राहुल गांधी, संसद में अनुराग ठाकुर की राहुल और अखिलेश यादव से भिडंत
कांग्रेस सांसद और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर एक-दूसरे से जातीय जनगणना के मुद्दे पर भिड़ गए. इस दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ‘अनुराग ठाकुर’ ने मुझे गाली दी है, मेरी बेइज्जती की है. लेकिन मुझे इनसे माफी भी नहीं चाहिए. उधर अग्निवीर पर अखिलेश ने कहा कि मैं मिलिट्री स्कूल में पढ़ा हूं तो अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं आर्मी में कैप्टन हूं।
नई दिल्ली,30 जुलाई 2024,कांग्रेस सांसद और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर एक-दूसरे से जातीय जनगणना के मुद्दे पर भिड़ गए. दोनों में जोरदार बहस हुई तो अखिलेश यादव ने भी राहुल गांधी का समर्थन करते हुए सत्ता पक्ष के नेताओं को घेरा. इस दौरान सदन काफी हंगामेदार रहा.
बजट पर हो रही है चर्चा
संसद में बजट पर चर्चा हो रही है. चर्चा में अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पार्टी से बने पूर्व प्रधानमंत्रियों का जिक्र करते हुए एक-एक घोटाले गिनाये और कहा कि ‘मैं पूछना चाहता हूं,हलवा किसे मिला. कुछ लोग ओबीसी की बात करते हैं. इनके लिए ओबीसी का मतलब है, ऑनली फॉर ब्रदर इन लॉ कमीशन. मैंने कहा था, जिसको जाति का पता नहीं, वो गणना की बात करता है. मैंने नाम किसी का नहीं लिया था, लेकिन जवाब देने कौन खड़े हो गए.’
असत्य के पैर नहीं होतेः अनुराग ठाकुर
इससे पहले अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि, असत्य के पैर नहीं होते और यह कांग्रेस पार्टी के कंधे पर सवारी करता है. जैसे मदारी के कंधे पर बंदर होता है. राहुल गांधी के कंधे पर असत्य का बंडल होता है. इन टिप्पणियों से सदन में हंगामा बढ़ गया तो स्पीकर ने राहुल गांधी को अनुराग ठाकुर को जवाब देने की अनुमति दी.
राहुल गांधी ने लगाया गाली देने और बेइज्जती का आरोप
तब राहुल गांधी खड़े हुए और आरोप लगाया कि ‘अनुराग ठाकुर’ ने मुझे गाली दी है, मेरी बेइज्जती की है. लेकिन मुझे इनसे माफी भी नहीं चाहिए. सदन में सभापति कुर्सी पर जगदंबिका पाल बैठे थे. अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘उन्हें पता होना चाहिए कि LoP का फुल फॉर्म लीडर ऑफ अपोजिशन होता है, लीडर ऑफ प्रोपेगैंडा नहीं. कांग्रेस पार्टी ने बहुत भ्रष्टाचार किया है.
दलितों की बात करने वाला गाली खाता हैः राहुल गांधी
अनुराग ठाकुर के यह बोलते ही सदन में हंगामा होने लगा. इसी दौरान राहुल गांधी फिर अपनी सीट से खड़े हुए और अनुराग ठाकुर पर जवाबी हमला बोला. राहुल गांधी ने महाभारत का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘स्पीकर सर, जो भी दलितों की बात उठाता उसे गाली खानी ही पड़ती है. मैं ये सब गालियां खुशी से खाऊंगा. महाभारत की बात हुई तो अर्जुन को सिर्फ मच्छी की आंख दिख रही थी, तो हमें जातीय जनगणना चाहिए वह हम करा के रहेंगे. इसके पीछे चाहे मुझे कितनी भी गाली दी जाए. राहुल गांधी ने कहा कि अनुराग ठाकुर जी ने मुझे गाली दी है, लेकिन मुझे उनसे कोई माफी नहीं चाहिए.’
अखिलेश यादव ने भी बोला हमला
राहुल गांधी के जवाबी हमले पर सदन में फिर से हंगामा बढ़ा तो सभापति जगदंबिका पाल ने सभी से शांत रहने को कहा,तभी अखिलेश यादव ने अपनी सीट से खड़े हो राहुल गांधी का समर्थन करते हुए केंद्र व सत्ता पक्ष पर हमला बोला.उन्होंने कहा कि’सदन में किसी की जाति कैसे पूछी जा सकती है?’ इस पर सभापति पाल ने कहा कि,सदन में कोई किसी की जाति नहीं पूछेगा.
अग्निवीर पर संसद में भिड़े अखिलेश और अनुराग ठाकुर, सपा प्रमुख बोले- मैं मिलिट्री स्कूल से पढ़ा हूं तो BJP सांसद का जवाब- मैं आर्मी में कैप्टन
अग्निवीर योजना को लेकर संसद में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और हमीरपुर से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर भिड़ गए. सपा प्रमुख ने कहा कि मैं मिलिट्री स्कूल से पढ़ा हूं तो भाजपा सांसद ने कहा कि मैं आर्मी में कैप्टन हूं.
संसद में बजट चर्चा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर में अग्निवीर योजना को लेकर बहस हो गई. अखिलेश यादव ने सरकार से पूछा कि अगर अग्निवीर योजना इतनी ही अच्छी है तो आप राज्यों को 10 प्रतिशत कोटा देने को क्यों कहते हैं. हमीरपुर से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने जवाब दिया कि अग्निवीर में 100 प्रतिशत रोजगार की गारंटी है और रहेगी।
अखिलेश यादव ने संसद में कहा कि कोई भी नौजवान जो फौज की तैयारी करता है, वो अल्पकालिक सेवा कभी स्वीकार नहीं कर सकता. सपा अध्यक्ष ने सरकार पर निशाना साधा कि, “जब पहली बार स्कीम आई थी तो तब बड़े-बड़े उद्योगपतियों से ट्वीट कराया गया था कि इससे अच्छी कोई योजना नहीं है. इनको हम नौकरी पर रख लेंगे. सरकार खुद ये बात स्वीकार करती है कि ये स्कीम ठीक नहीं है. तभी वो अपनी राज्य सरकारों से कह रहे हैं कि अग्निवीर वाले जो लौटकर आएंगे उन्हें कोटा दीजिए, नौकरी दीजिए.”
इस बीच जब सत्ता पक्ष से हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर बोले तो अखिलेश यादव ने कहा कि मैं बैठ जाता हूं आप खड़े होकर कह दीजिए कि योजना ठीक है.
अनुराग ठाकुर ने अखिलेश को दिया जवाब
तब अनुराग ठाकुर ने कहा, कि”मैं हिमाचल से आता हूं,जिसने पहला परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा दिए.कारगिल युद्ध में सबसे ज्यादा बलिदान होने वाले हिमाचल प्रदेश के वीर नौजवान थे.चार परमवीर चक्र विजेता, जिसमें दो कैप्टन विक्रम बत्रा और सूबेदार संजय कुमार हिमाचल से हुए.जो लंबे समय से मांग थी कि वन रैंक-वन पेंशन की.किसी सरकार ने पूरी नहीं की.उसे मोदी सरकार ने पूरा किया.अखिलेश यादव जी सुनिए,अग्निवीर में 100 प्रतिशत रोजगार गारंटी है और रहेगी.”
अखिलेश ने फिर पूछा अनुराग ठाकुर से सवाल
इसके बाद कन्नौज सांसद ने कहा कि मैं दूसरी बात कहता हूं कि आपको राज्यों में 10 प्रतिशत कोटा क्यों देना पड़ रहा है.अखिलेश यादव ने अनुराग ठाकुर से पूछा, कि “चैल कहां है.कभी गए हो उस मिलिट्री स्कूल में.मैं खुद मिलिट्री स्कूल में पढ़ा हूं.आप परमवीर चक्र की बात कर रहो,हम भी कई नाम गिना सकते हैं,जिन्हें परमवीर चक्र मिला है.”
इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा, कि “ये तो केवल मिलिट्री स्कूल गए हैं.मैं आज भी आर्मी में कैप्टन रैंक की सेवाएं दे रहा हूं.अखिलेश जी केवल ज्ञान मत बांटिए.राहुल गांधी जी के साथ बैठकर बाहें फैलाकर आपको भी झूठ बोलने की आदत पड़ गई है.”
अखिलेश ने भाजपा पर कसा तंज
भाजपा सांसद के बयान पर अखिलेश ने कहा, कि”शायद मंत्री जी नहीं रहे,इसलिए तकलीफ परेशानी ज्यादा है.दर्द मैं बताता हूं.जबसे उत्तर प्रदेश में हारे हैं,तबसे कोई नमस्कार नहीं कर रहा है,तकलीफ वो है आपको.वो वीडियो हमने देखा है कि कोई किसी को नमस्कार नहीं कर रहा ,कोई किसी को देख नहीं रहा .जो अपने आपको बहुत ताकतवर कहते थे,जिसने हराया उसको नहीं ये हटा पा रहे हैं.अब बात समझ में नहीं आई ना.अग्निवीर व्यवस्था समाजवादी स्वीकार नहीं कर सकते .जब भी सरकार में आएंगे,साल-दो साल इस व्यवस्था को खत्म कर देंगे.”
ऐसे जवाब की सोची तक नहीं होगी राहुल और अखिलेश ने
संसद में बजट सत्र के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अकेले पूरे विपक्ष की धज्जियाँ उड़ा दी और उनके प्रपंच की हवा निकाल दी। जब अखिलेश यादव ने कहा कि वो मिलिट्री स्कूल में पढ़े हुए हैं तो अनुराग ठाकुर ने करारा जवाब देते हुए कहा कि वो आज भी टेरिटोरियल आर्मी की 124वीं रेजिमेंट में कैप्टन के रैंक पर अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। उन्होंने अखिलेश यादव को सलाह दी कि वो ज्ञान न बाँटे, राहुल गाँधी के साथ मिल कर अफवाह न फैलाएँ।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक नेता ने संसद में खड़े होकर कमल पर कटाक्ष किया, पता नहीं कमल से उनका क्या विरोध है। उन्होंने याद दिलाया कि ‘राजीव’ नाम का अर्थ भी कमल होता है। बता दें कि राहुल गाँधी के पिता का नाम राजीव गाँधी था। अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गाँधी ने ‘राजीव’ शब्द को हिंसा के साथ जोड़ा। उन्होंने इस दौरान याद दिलाया कि माँ लक्ष्मी का आसन कमल है, हमारे राष्ट्रीय पुष्प कमल है, भगवान शिव पद्मासन में होते हैं और लोकमान्य गंगाधर तिलक ने पद्मासन में ही समाधि ली थी।
उन्होंने राहुल गाँधी को सलाह दी कि केवल रील के नेता मत बनिए, रियल नेता बनने के लिए सच बोलना पड़ता है। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग एक्सीडेंटल हिंदू हैं, और उनका महाभारत का ज्ञान भी एक्सीडेंटल ही है। उन्होंने कहा कि महाभारत में 7 महारथियों ने मिल कर अभिमन्यु का वध किया था, लेकिन राहुल गाँधी ने कभी महाभारत शायद पढ़ी या देखी भी नहीं होगी, उन्हें ‘अंकल सैम’ या ‘अंकल सोरोस’ ने लिख कर दिया होगा, कहीं से पर्ची बन कर आई होगी और ‘कूल ड्यूड’ बनने का प्रयास किया गया।
उन्होंने कहा कि गुजरात से लेकर दिल्ली तक जिस अभिमन्यु को घेरने की कोशिश कर रहे हैं पिछले 22 वर्षों से, आपकी सरकारें निपट गईं लेकिन आप उन्हें नहीं निपटा पाए क्योंकि वो जनता के दिलों में बसते हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि भले ही आपके पास ‘नारायणी सेना’ हो, लेकिन हमारे साथ स्वयं श्रीकृष्ण हैं, धर्म हमारे साथ हैं। उन्होंने NDA सांसदों की संख्या गिनाते हुए कहा कि यहाँ 293 अभिमन्यु बैठे हैं। उन्होंने कहा – हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता, शरण में रख दिया हाथ तो किस बात की चिंता।
अनुराग ठाकुर ने इस दौरान कॉन्ग्रेस के ‘हलवा’ वाले कमेंट पर घोटाले पर घोटाले गिनाते हुए कहा कि इन घोटालों का हलवा किसने खाया? उन्होंने कहा कि जैसे मदारी के कंधे पर बंदर होता है, वैसे ही राहुल गाँधी के कंधे पर झूठ का बंडल होता है। उन्होंने कहा, “जीप घोटाले का हलवा किसने खाया?” इसी तरह उन्होंने कोयला, अंतरिक्ष, सबमरीन, अगस्ता-वेस्टलैंड, 2G स्कैम, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला और चारा घोटाला जैसे स्कैम्स का नाम लेते हुए राहुल गाँधी से पूछा कि हमवा फीका था या मीठा?
अनुराग ठाकुर ने कहा, “इनके लिए OBC का मतलब है – ऑनली फॉर ब्रदर-इन-लॉ कमीशन। जिस पार्टी ने अपने पार्टी के दलित अध्यक्ष को पार्टी से बाहर निकाल दिया, उसके शहजादे हमें ज्ञान बाँट रहे हैं। इन्हें समझना होगा कि LoP मतलब लीडर ऑफ अपोजिशन होता है, न कि लीडर ऑफ प्रोपेगंडा नहीं। जिसे अपनी जाति का पता नहीं, वो जाति जनगणना की बात करता है। मंडल आयोग की और काका कालेलकर की रिपोर्ट पर वर्षों तक कौन बैठा रहा, इस पर जवाब देना होगा।”
Pay
TOPICSAnurag Thakur Parliamentअनुराग ठाकुर संसद अखिलेश यादव अनुराग ठाकुर अग्निवीर राहुल गांधी
अनुराग ठाकुर अखिलेश यादव निर्मला सीतारमण