एनीटाईम फिटनैस का देहरादून में दूसरे क्लब के लॉन्च से उत्तराखण्ड में विस्तार

एनीटाईम फिटनैस ने देहरादून में अपने दूसरे क्लब के लॉन्च के साथ उत्तराखण्ड में किया विस्तार
देहरादून 31 अगस्त 2025 । भारत में तेज़ी से विकसित होती 24/7 फिटनैस फ्रैंचाइज़ एनीटाईम फिटनैस इंडिया ने देहरादून में अपने दूसरे जिम का उद्धघाटन किया। यह जिम देहरादून के ई.सी. रोड पर मौजूद है। इसके साथ अब शहरवासियों के लिए फिटनैस सुविधाएं चौबीसों घण्टे सुलभ हो गई हैं। अपनी आधुनिक सुविधाओं एवं समुदाय-उन्मुख दृष्टिकोण के साथ यह लॉन्च उत्तराखण्ड के फिटनैस परिवेश में उल्लेखनीय उपलब्धि है।
लॉन्च के अवसर पर श्री विकास जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, एनीटाईम फिटनैस इंडिया ने कहा, ‘‘परम्परा और आधुनिक महत्वाकांक्षा के संयोजन के चलते देहरादून के लोगों में एक विशेष एनर्जी है और हमें गर्व है कि हमें स्वस्थ जीवनशैली की इस यात्रा में शामिल होने का मौका मिला है। ई.सी. रोड पर स्थित हमारा क्लब एक कम्युनिटी स्पेस से कहीं बढ़कर होगा, जहां लोग एक दूसरे के साथ कनेक्ट कर नई एनर्जी बांट सकेंगे और नई संभावनाओं के लिए अपने आप को प्रेरित कर सकेंगे। कुनाल सिंह और निशांत शर्मा इस क्लब का नेतृत्व कर रहे हैं, मुझे विश्वास है कि यह क्लब शहर में बड़ी संख्या में लोगों को ट्रांसफोर्मेशन के लिए प्रेरित करेगा और शहर में फिटनैस का लैण्डमार्क बन जाएगा।’
ई.सी. रोड पर स्थित नए क्लब का नेतृत्व फ्रैंचाइज़ पार्टनर् श्री कुनाल सिंह और श्री निशांत शर्मा करेंगें, जिन्होंने देहरादून को अधिक स्वस्थ एवं सक्रिय बनाने की सोच के साथ शहर में प्रवेश किया है। वे ऐसा स्थान उपलब्ध कराना चाहते हैं, जहां हर उम्र के लोग फिटनैस के लिए प्रेरित हों और उन्हें पूरा सहयोग मिले। लोगों को सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करने के दृष्टिकोण के साथ उन्हें सशक्त बनाया जा सके। इस क्लब में आधुनिक स्ट्रैंथ एवं कार्डियो उपकरण, फंक्शनल ट्रेनिंग एरिया, पर्सनल कोचिंग एवं विभिन्न ग्रुप वर्कआउट की सुविधाएं उपलब्ध है। क्लब के मेंबर्स बॉडी कम्पोज़िशन एनालिसिस, डिजिटल सपोर्ट के लिए एनीटाईम फिटनैस ऐप और दुनिया भर में 5500 से अधिक क्लब्स के ग्लोबल नेटवर्क में एंट्री जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस तरह यह क्लब बिना किसी सीमा के फिटनैस को सुनिश्चित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *