एनडीए के अलावा पांच दल शामिल होंगें संसद भवन उद्घाटन में, कांग्रेस-मुस्लिम लीग समेत 19 दलों का बहिष्कार

New Parliament Building List Of Parties Boycott Inauguration Who Will Attend Check List

नई संसद के उद्घाटन में कौन से दल होंगे शामिल और कौन करेंगे बहिष्कार, ये रही पूरी लिस्ट
नई दिल्ली 24 मई।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। वहीं कांग्रेस समेत 19 दलों ने इस कार्यक्रम के बहिष्कार का ऐलान किया है। इन दलों का तर्क है कि नए संसद भवन के उद्घाटन का सम्मान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मिलना चाहिए। वहीं कई दलों ने इस कार्यक्रम में आने की घोषणा की है।
नए संसद भवन के उद्धाटन से पहले इसको लेकर राजनीतिक संग्राम छिड़ गया है। कांग्रेस समेत 19 दलों की ओर से यह घोषणा की गई ऊ कि वह इस कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगें। वहीं इस बीच कई ऐसे दल हैं जो इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही कुछ दल अभी अनिर्णय की स्थिति में हैं। उद्घाटन समारोह के बहिष्कार की घोषणा करने वाले विपक्षी दलों ने नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराने की मांग की थी। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद भवन का उद्घाटन कराने का फैसला लोकतंत्र पर सीधा हमला है। प्रधानमंत्री 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगें। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को 19 विपक्षी दलों के नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और उनसे अपने रुख पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया।

19 दलों ने की है बहिष्कार की घोषणा

विपक्ष के 19 दलों ने बुधवार को घोषणा की कि वे संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह का सामूहिक रूप से बहिष्कार करेंगे। इस सरकार के कार्यकाल में संसद से लोकतंत्र की आत्मा को निकाल दिया गया है और समारोह से राष्ट्रपति को दूर रखकर अशोभनीय कार्य किया है। एक संयुक्त बयान में यह आरोप भी लगाया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उद्घाटन समारोह से किनारे करना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसद के नए भवन का उद्घाटन करने का फैसला लोकतंत्र पर सीधा हमला है। ये सभी दल समारोह से दूर रहेंगे-

1-कांग्रेस
2-तृणमूल कांग्रेस
3-द्रविड मुन्नेत्र कड़गम (DMK)
4-जनता दल (U)
5-आम आदमी पार्टी (AAP)
6-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
7-शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)
8-मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी
9-समाजवादी पार्टी
10-राष्ट्रीय जनता दल
11-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
12-इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
13-झारखंड मुक्ति मोर्चा
14-नेशनल कांफ्रेंस
15-केरल कांग्रेस (मणि)
16-रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी
17-विदुथलाई चिरुथिगल काट्ची (वीसीके)
18-मारुमलार्ची द्रविड मुन्नेत्र कड़गम (एमडीएमके)
19-राष्ट्रीय लोकदल

कार्यक्रम में शामिल होंगे ये दल

कई दलों के विरोध के बीच कई दूसरे दल ऐसे भी हैं जो इस उद्धाटन समारोह में शामिल होंगे। एनडीए के बाहर जो दल इसमें शामिल होंगे उसमें –

1-बीजू जनता दल
2-बहुजन समाज पार्टी
3-टीडीपी
4-वाईएसआर कांग्रेस
5-एआईडीएमके
6-अकाली दल

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के सांसद गुरुवार को फैसला करेंगे कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होगी या उसका बहिष्कार करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *