टेरर फंडिंग में गिरफ्तार ‘पत्रकार’ मुजम्मिल जहूर मलिक सात माह रहा दून के चैनल में
Uttarakhand: टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के हत्थे चढ़े पत्रकार का देहरादून से है कनेक्शन, अनावरण
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मुजम्मिल जहूर मलिक नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने अपने खातों में कई जगहों से धन जमा कराया है। यह धन आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल किया जाना था।
Alleged journalist arrested by Jammu Kashmir Police in Terror funding case has worked in Dehradun Uttarakhand
Jammu Kashmir Police (File Photo) –
टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के हत्थे चढ़ा कथित पत्रकार देहरादून से कनेेेकशन है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ अब उत्तराखंड पुलिस भी उसकी तहकीकात में जुट गई है। हालांकि, अभी तक अधिकारिक तौर पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस से जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन, खुफिया विभाग की टीम उसकी जानकारी जुटाने के लिए देहरादून आ सकती है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 28 साल के मुजम्मिल जहूर मलिक नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। वह वहां के बारामुला का रहने वाला है। आरोप है कि उसने अपने खातों में कई जगहों से धन जमा कराया है। यह धन आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल किया जाना था।
आईबी की टीम आ सकती है देहरादून
जम्मू-कश्मीर की नौगाम पुलिस ने उससे कई दिनों तक पूछताछ की थी। इस बीच पता चला कि उसने देहरादून में एक टीवी चैनल में सात महीने तक काम किया था। इसके बाद दिल्ली चला गया। वहां दो महीने तक रहा। इसके बाद अपने गांव चला गया। यहां उसकी गतिविधियों को संदिग्ध देखकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।
दून कनेक्शन सामने आने के बाद उत्तराखंड पुलिस भी उसके बारे में जानकारी जुटाने में लग गई है। सूत्रों के अनुसार, मुजम्मिल दिल्ली से देहरादून आया था। यहां कुछ महीने रुकने के बाद लौट चला गया। इसके लिए इंटेलीजेंस ब्यूरो की टीम भी सक्रिय है। उसकी पड़ताल के लिए आईबी की टीम देहरादून भी आ सकती है। बताया जा रहा है कि ब्यूरो ने स्थानीय अधिकारियों से संपर्क किया है। उधर, इस मामले में डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उनसे अभी संपर्क नहीं किया है। यदि संपर्क किया जाता है तो उनकी मदद की जाएगी।
ध्यान रहे, उत्तरी कश्मीर में जिला बारामूला में पट्टन निवासी कथित मीडियाकर्मी मुजम्मिल जूहर मलिक दो दिन पहले आतंकी फंडिंग में गिरफ्तार हुआ था। एजेंसी ने दूसरे दिन भी छापे मारे। जांच एजेंसी ने कश्मीर में आतंकी हिंसा के षड्यंत्र के मामले में पांच जगहों पर छापे मारे। उन्होंने सुबह पुलवामा अवंतीपोरा बारामुला सोपोर और शोपियां में तलाशी अभियान चलाया है।
जांच एजेंसी ने कश्मीर में आतंकी हिंसा के षड्यंत्र के मामले में पांच जगहों पर छापेमारी की है। उन्होंने दूसरे दिन सुबह, पुलवामा, अवंतीपोरा, बारामुला, सोपोर और शोपियां में तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने आतंकियों के ओवरग्राउंड नेटवर्क से जुड़े तत्वों के घरों में छापा डाला।