स्वच्छता के संदेश पर ‘आर्ट फॉर अवेयरनेस ‘प्रतियोगिता का उद्घाटन
देहरादून 25 नवंबर। नगर निगम देहरादून महापौर सुनील उनियाल गामा ने अपनी स्वच्छता यात्रा की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए आज ज्ञानंदा विद्यालय, सुभाष रोड में शहर भर के सभी विद्यालय के लिए *आर्ट फॉर अवेयरनेस* प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन किया। लॉन्च कार्यक्रम में बच्चों ने एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जो कचरे से होने वाले दुष्प्रभाव पर केंद्रित रहा। स्वच्छता का संदेश लेकर प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम *आर्ट फॉर अवेयरनेस* प्रतियोगिता में 10 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बच्चे प्रतिभाग कर सकते है एवं 4 दिसंबर को शहर के मुख्य गांधी पार्क में इसको प्रस्तुत किया जाएगा. प्रतियोगिता चार भागों में होगी जिसमे जिंगल , पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक और फोटो कंपीशन मुख्य है.
इस अवसर पर महापौर सुनील उनियाल गामा ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे भविष्य के निर्माणकर्ता है और इस प्रतियोगिता से मुझे भरोसा है कि भविष्य बहुत सुंदर होगा। इससे बच्चों और पूरे देहरादूनवासियों का कचरे के प्रति दृष्टिकोण परिवर्तन होगा। साथ ही सभी छात्रों को कचरा अलग करने का महत्व समझाते हुए कहा कि कचरे से उपयोगी वस्तुएं बनाने के साथ-साथ उसको कम करने की ओर भी हमें ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
इस *आर्ट फॉर अवेयरनेस* प्रतियोगिता हेतु रजिस्ट्रेशन आज से प्रारंभ हो जायेंगे और इसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर है.
महापौर और नगर आयुक्त मनुज गोयल ने विद्यालय की अध्यापिका प्रियंका राय, वर्षा पैन्यूली और छात्राएं आन्या डनवाल, रावी कौर संधर, आन्या पांडे को कचरे के प्रति जागरूकता, परिसर में कचरा प्रबंधन जैसे विषयों पर काम करने के लिए सम्मानित भी किया ।
इस मौके पर वेस्ट वॉरियर्स संस्था से श्री नवीन कुमार सडाना (स्वच्छता ब्रैंड एंबेसडर), मिताली रावत, आदित्य गुप्ता मौजूद रहे।