शाहरुख से हुई 18 करोड़ की डील,50 लाख की वसूली:दूसरा गवाह सैम डिसूजा
सैम डिसूजा ABPसे बात करते हुए। गोसावी के साथ आर्यन
‘आर्यन मामले में गोसावी, प्रभाकर ने SRK की मैनेजर से लिए ₹50 लाख, रिहाई के लिए 18 करोड़ की डील’- गवाह सैम डिसूजा का दावा: रिपोर्ट
गोसावी ने शाहरुख की मैनेजर से माँगे थे 50 लाख (साभार: ABP)
मुबंई क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान की रिहाई के बाद सोमवार (1 नवंबर 2021) को फिर एक नया ट्विस्ट सामने आया है। इस केस में मुख्य गवाह सैम डिसूजा ने कई दिनों बाद अचानक ABP न्यूज चैनल के सामने और कई बड़े खुलासे किए। सैम ने दावा किया कि आर्यन खान के पास से ड्रग्स नहीं मिला था। किरण गोसावी केवल शाहरुख खान से पैसे वसूलना चाहता था।
सैम ने कहा, ”आर्यन मामले में शाहरुख खान के स्टाफ और गवाह बने कुछ लोगों के बीच डील हुई थी। इस डील में किरण गोसावी और प्रभाकर सैल का हाथ था। दोनों ने शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी से 50 लाख रुपए टोकन मनी के तौर पर लिए थे। डील के पीछे सुनील पाटिल नाम का शख्स था। वही गोसावी को निर्देश दे रहा था।”
BREAKING NEWS | आर्यन ड्रग्स केस में सैम डिसूजा का सनसनीखेज़ दावा, आर्यन खान के पास ड्रग्स नहीं मिला था@7_ganesh | https://t.co/smwhXUzF4C #BreakingNews #AryanKhanDrugCase #SamDsouza #NCB #KiranGosawi pic.twitter.com/YsjaTQfO1V
— ABP News (@ABPNews) November 1, 2021
आर्यन को छोड़ने के बदले 18 करोड़ की डील के सवाल पर सैम डिसूजा ने कहा, “मेरा इसमें कुछ लेना देना नहीं है। सुनील पाटिल ने मुझे फोन किया था और कहा था कि मेरे पास कॉर्डेलिया शिप के बारे में कुछ जानकारी है। उसके बाद उन्होंने मुझे कॉल करके कहा कि एनसीबी अधिकारी के साथ कनेक्ट कराएँ। जब मैंने कनेक्ट करा दिया तो किरण गोसावी का मेरे पास फोन आया। उन्होंने कहा कि हम लोग अभी अहमदाबाद में है और सुबह सात बजे तक मुंबई पहुँच जाएँगे।”
सैम डिसूजा ने एबीपी को बताया कि गोसावी ने उन्हें बताया था कि वो (आर्यन खान) क्लीन है, उसके पास से कुछ नहीं मिला और हम उसकी मदद कर सकते हैं। इसके बाद गोसावी ने मुझे आर्यन खान का सिल्वर रंग का बैग दिखाया और बैग की तस्वीर भी ली। सैम ने कहा कि उसके बाद वो (गोसावी) एनसीबी दफ्तर में गया। गोसावी ने आर्यन की आवाज रिकॉर्ड की, जिसमें आर्यन कह रहे थे कि ‘पापा मैं एनसीबी में हूँ।’
सैम डिसूजा ने शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से भी बात करने का दावा किया है। सैम ने कहा कि उन्होंने पूजा को बताया कि वो इस बारे में ज्यादा नहीं जानते। जो इस मामले को हैंडल कर रहे हैं आप उनसे आकर मिलिए। इसके बाद हम उनसे लोवर परेल में मिले, उस वक्त वहाँ पर गोसावी, मैं और पूजा ददलानी के पति भी थे। सैम ने बताया कि मुझे सुनील पाटिल के जरिए पता चला कि गोसावी ने आर्यन की मदद करने के लिए 50 लाख रुपए का टोकन अमाउंट माँगा था।
बता दें कि किरण गोसावी को बीते दिनों पुणे से पुलिस ने हिरासत में लिया है। आर्यन के साथ उसकी सेल्फी भी सामने आई थी। क्राइम ब्रांच ने उसे तीन साल पुराने धोखाधड़ी के एक मामले में पकड़ा है।