अशोक वर्मा ने पुत्र एड. शिवा के साथ छोड़ी कांग्रेस,भाजपा में जाने की अटकलें
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता अशोक वर्मा ने बेटे के साथ छोड़ी पार्टी
Ashok Verma left Congress, Shock to Uttarakhand Congress
उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक वर्मा और उनके बेटे एडवोकेट शिवा वर्मा ने कांग्रेस को विदा कह दिया है.
देहरादून 25 फरवरी 2024 । : लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में आज उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य अशोक वर्मा ने पार्टी छोड़ दी है. अशोक वर्मा ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है.अशोक वर्मा नगर निगम में नेता नेता प्रतिपक्ष, उत्तराखंड राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. अशोक वर्मा के साथ ही उनके बेटे एडवोकेट शिवा वर्मा ने भी कांग्रेस को अलविदा कह दिया है.
रविवार को अशोक वर्मा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को पत्र लिखा. जिसमें अशोक वर्मा ने लिखा 44 वर्षों तक कांग्रेस पर रहने के बाद आज मैं व्यक्तिगत कारणों से कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं. अशोक वर्मा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा से त्यागपत्र को स्वीकार किए जाने का अनुरोध किया है. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि अशोक वर्मा किस पार्टी का दामन थामेंगे. जानकारों की मानें तो अशोक वर्मा अपने समर्थकों के साथ चर्चा करने के बाद कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
ज्ञातव्य है कि राजधानी में घंटाघर के आसपास के क्षेत्र में अशोक वर्मा का अच्छा प्रभाव है जिससे देहरादून की चार विधानसभा क्षेत्र प्रभावित होती हैं। इस क्षेत्र में वे लगातार चार बार से स्थानीय निकाय का चुनाव जीते हैं और अंतिम बार नगर निगम में कांग्रेस पार्षद दल के नेता रहे हैं। वे पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के विश्वासी रहे हैं और इसी से माना जाता है कि वे पुत्र समेत भाजपा में शामिल हो सकते हैं। वैसे भी आजकल पूरे देश में कांग्रेस जनों के भाजपा में शामिल होने का क्रम चल ही रहा है।
बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस मीडिया प्रभारी का दायित्व संभाल रहे पीके अग्रवाल और उनकी धर्मपत्नी पछवादून की जिला अध्यक्ष रही लक्ष्मी अग्रवाल ने भी कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था. उससे पहले कोटद्वार से कांग्रेस नेता, पूर्व विधायक शैलेन्द्र रावत ने भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. जिसके बाद अब अशोक वर्मा ने पार्टी को अलविदा कह दिया है.
TAGGED:कांग्रेस नेता अशोक वर्मा ने पुत्र शिवा वर्मा समेत छोड़ी कांग्रेस
उत्तराखंड कांग्रेस को झटका
Congress Leader Ashok Verma
Left Congress with his son