एशिया कप बना भारतीय क्रिकेट का कब्रिस्तान

Afghanistan vs Pakistan Asia Cup: भारत की उम्मीदें चकनाचूर, आखिरी ओवर में जैसे-तैसे अफगानिस्तान से जीता पाकिस्तान

भारत की सारी उम्मीदें चकनाचूर हो चुकी है। टी-20 वर्ल्ड कप का सपना देखने वाली भारतीय टीम एशिया कप में दूसरी टीमों के भरोसे थी, इससे शर्मनाक बात कुछ और नहीं हो सकती। यह तब है जब  पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ प्रमुख खिलाड़ियों को न उतारने को भारत का आत्मविश्वास और भारत की क्लास बताया जा रहा था।

हाइलाइट्स
1-पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया
2-एशिया कप में टीम इंडिया का सफर समाप्त
3-भारत के लिहाज से अफगानिस्तान को जीतना था
4-तेज गेंदबाज नसीम शाह बने बल्ले से जीत के हीरो

नई दिल्ली 07 सितंबर: शारजाह के ऐतिहासिक मैदान पर बुधवार रात एशिया कप का सबसे रोमांचक मैच खेला गया। मुकाबला जरूर पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच था, लेकिन दुआएं हिंदुस्तान में हो रहीं थीं। दुआएं अफगानिस्तान की जीत की क्योंकि भारत टूर्नामेंट में तभी जिंदा रह पाता, जब अफगानिस्तान मुकाबला जीतता, लेकिन आखिरी ओवर में पाकिस्तान के नसीम शाह ने बाजी पलट दी। 20वें ओवर में 11 रन की दरकार थी और सिर्फ एक विकेट बाकी थी, लेकिन लगातार दो छक्के लगाते हुए इस पेसर ने बल्ले से अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। अफगानिस्तान ने 129 रन बचाने में अपना सबकुछ झोक दिया। मगर सफलता हाथ नहीं लगी। अब भारत एशिया कप से बाहर हो चुका है। 8 सितंबर को होने वाला भारत-अफगानिस्तान का मुकाबला सिर्फ औपचारिकता भर रह गया है, क्योंकि फाइनल श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 11 सितंबर को खेला जाएगा।

अफगानिस्तान ने दिया था 130 रन का लक्ष्य

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने स्कोरबोर्ड पर 6 विकेट पर 129 रन बनाए थे। 130 रन के साधारण लक्ष्य के आगे भी पाकिस्तान संघर्ष करता नजर आया। खराब फॉर्म से गुजर रहे कप्तान बाबर आजम तो इस बार पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। पाकिस्तान लगातार अंतराल में विकेट गंवाता रहा। मिडिल ओवर्स में इफ्तिखार अहमद ने 33 गेंद में 30 रन। शादाब खान ने तेज 26 गेंद में 36 रन बनाकर टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा, लेकिन आखिरी ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले आसिफ अली (8 गेंद में 16 रन) और नसीम शाह ने (4 गेंद में नाबाद 14 रन) जीत के असल हीरो रहे।अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने चार ओवर में 17 गेंदेें डॉट फेंकते हुए सिर्फ 12 रन दिए। राशिद खान ने 4 ओवर में 25 रन खर्च करते हुए 2 शिकार किए। लेफ्ट आर्म पेसर फरीद अहमद ने चार ओवर में 31 रन खर्च करते हुए 3 विकेट झटके।

पाकिस्तान की शानदार बॉलिंग

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत शानदार रही थी। दोनों ओपनर्स ने एकबार फिर तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन बड़ी साझेदारी करने में नाकाम रहे। रहमानुल्लाह गुरबाज (17) रन बनाकर आउट हुए तो हजरतुल्लाह जजई (21) चलते बने। लगातार दो झटकों के बाद जादरान और करीम जनत (15) ने जोखिम लेने के बजाय दौड़ कर रन चुराना सही समझा। जनत ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद नवाज के खिलाफ चौका लगाया तो वहीं 11वें ओवर की पहली गेंद पर जदरान ने रउफ की गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा। अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 35 रन का योगदान दिया। उन्होंने 37 गेंद की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया। पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 26 रन पर दो विकेट लिए। नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज और शादाब खान ने एक एक विकेट लिये।

India in Asia Cup: खिलाड़ियों की इगो आ रही है आड़े, रोहित और द्रविड़ से नहीं संभल रहे खिलाड़ी?

दो बार की डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम जिस तरह एशिया कप 2022 में खेली, उससे फैंस एकदम नाखुश है और कई सवाल भी पूछ रहे हैं।
एशिया कप में श्रीलंका से हार के बाद भारतीय टीम पर एक के बाद एक कई सवाल उठने लगे हैं। प्लेइंग इलेवन, स्क्वॉड, खराब बॉलिंग-फील्डिंग तक तो बात ठीक थी, लेकिन अब टीम की एकता पर ही प्रश्न चिन्ह है। कहा जा रहा है कि भारतीय टीम एक यूनिट की तरह नहीं खेल रही क्योंकि प्लेयर्स में एकता ही नहीं है। मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम की तस्वीरों से भी आप अंदाजा लगा सकते हैं। कूल-शांत रहने के बजाय छटपटाहट, बहसबाजी और जबरदस्ती की बातचीत कैमरे में कैद होती रहती है। कुछ खिलाड़ियों में इतना इगो आ चुका है कि वह कप्तान रोहित शर्मा और कोच द्रविड़ से भी नहीं संभल रहे। ऐसे एक नहीं कई उदाहरण हैं।

चर्चा में हार्दिक-ऋषभ का वीडियो

 

 

 

 

आईपीएल में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में हार्दिक पंड्या ने कप्तानी रोल निभाया था। वह बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आकर एंकर का रोल निभाते थे। अब टीम इंडिया में वापसी के बाद वह उसी रोल में खेलना चाह रहे हैं। जबकि टीम उनसे फिनिशर की भूमिका चाह रही है। एशिया कप में ऐसे कई मौके दिखे, जब पंड्या खुद को बैटिंग में प्रमोट करना चाहते थे। श्रीलंका के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही हुआ जब 13वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद ऋषभ पंत दस्तानें पहनने लगे थे, लेकिन इशारा मिलते ही पंड्या बैटिंग के लिए उतरे और ऋषभ नाखुश होकर बैठ गए।

रोहित-विराट के बीच सब ठीक है?

एकबार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच दरार की खबरें आ रहीं हैं। सोशल मीडिया कहा जा रहा है कि रोहित कभी विराट से कोई सलाह-मशविरा नहीं करते। विराट जैसा खिलाड़ी और शानदार फील्डर सर्कल में खड़े होने के बजाय बाउंड्री पर नजर आ रहा है। कोहली जिस तरह से गेम चलाना जानते हैं, उनका अनुभव रोहित शर्मा के काम आता। वह खिलाड़ियों में जोश भरते रहते हैं। यह काबिल-ए-तारीफ है। विराट के इनएक्टिव होने से मैदान पर खिलाड़ियों में उत्साह की कमी साफ देखी जा सकती है।

अब भी टीम में कोई बदलाव नहीं होगा!

मैच हारने के बाद भी रोहित शर्मा कहते हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ ही बदलाव होंगे। हिटमैन की माने तो इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी लगभग 90 प्रतिशत हो गई है और अब कुछ ही बदलाव होंगे। श्रीलंका जैसी टीम से हारने के बाद भी रोहित शर्मा हंसते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहते दिखे कि वह अभी भी फाइनल में पहुंच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *