एशियाड 12वां दिन: 3 स्वर्ण,एक-एक रजत और कांस्य भारत की पदक संख्या हुई 86
एशियाड के 12वें दिन भारत ने जीते 5 मेडल:आर्चरी में विमेंस-मेंस टीम ने दिलाया गोल्ड, स्क्वॉश में गोल्ड-सिल्वर दोनों मिले; कुल पदक-86
हांगझोऊ, चीन 05 अक्टूबर।होंगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स के 12वें दिन भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। 12वें दिन भारत ने कुल 5 मेडल जीते। इसमें 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज शामिल है। भारत के अब कुल 86 मेडल हो गए हैं। जिसमें 21 गोल्ड शामिल है। भारत पहले ही अपने ऑल टाइम बेस्ट परफॉर्मेंस को पीछे छोड़ चुका है। 2018 एशियन गेम्स में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 70 मेडल जीते थे, जिनमें 16 गोल्ड शामिल थे.
दिन का पहला मेडल आर्चरी में आया। आर्चरी के कंपाउंड राउंड में ज्योति सुरेखा, अदिति गोपीचंद स्वामी और परनीत कौर की तिकड़ी ने भी सोना दिलाया। इसके बाद स्क्वॉश में भारत की दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह ने मिक्स्ड टीम में गोल्ड जीता। दिन का तीसरा गोल्ड ओजस प्रवीण, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश समाधान की तिकड़ी ने आर्चरी के मेंस कंपाउंड इवेंट में दिलाया।
अंतिम पंघल ने विमेंस फ्रीस्टाइल 53KG में ब्रॉन्ज मेडल जीता। अंतिम पंघल ने नेशनल ट्रायल्स में जीत हासिल की थी,लेकिन उनकी जगह विनेश फोगाट को बिना ट्रायल दिए ही एशियाड की टीम में चुन लिया गया था,हालांकि विनेश विदेश में ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हो गईं और टीम में अंतिम को मौका मिला।
भारत को स्क्वॉश के मेंस सिंगल्स इवेंट में सिल्वर मिला। सौरव को फाइनल मुकाबले में मलेशिया के एनजी इयान यो ने 3-1 से हराया।
मेडल टैली
आज के मेडल
आर्चरी : विमेंस कंपाउंड टीम ने फाइनल में चीनी ताइपे को हराया
आर्चरी के कंपाउंड राउंड में ज्योति सुरेखा,अदिति गोपीचंद स्वामी और परनीत कौर की तिकड़ी ने भारत को गोल्ड दिलाया है। फाइनल में चाइनीज ताइपे की टीम को 230-219 से हराया। इससे पहले भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में इंडोनेशियाई टीम को 233-229 से और क्वार्टर फाइनल में हॉन्ग कॉन्ग को 231-220 से हराया।
भारतीय विमेंस कंपाउंड टीम ने फाइनल में चाइनीज ताइपे की टीम को 230-219 से हराया।
स्क्वॉश: दीपिका पल्लीकल- हरिंदर पाल सिंह ने मिक्स्ड डब्ल्स में गोल्ड जीता
दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह ने मिक्स्ड डब्ल्स में मलेशिया की मोहम्मद शाफिक और आइफा अजमान की जोड़ी को 2-0 से हराया।
स्क्वॉश फाइनल में दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह ने मिक्स्ड डब्ल्स में मलेशियाई जोड़ी को हराया।
आर्चरी:ओजस, अभिषेक और प्रथमेश ने सोना दिलाया
ओजस प्रवीण, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश समाधान की तिकड़ी ने मेस कंपाउंड के रोमांचक फाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया टीम को 230-235 से हराया।
स्क्वॉश: सौरव गोल्ड मेडल मैच में हारे, सिल्वर से करना पड़ा संतोष
स्क्वैश मेंस सिंगल्स मैच में सौरव घोषाल को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। उन्हें मलेशिया के इयान यो एनजी ने 1-3 से हराया। सौरव ने पहला गेम 9-11 से जीता था। इसके बादल उन्हें लगातार तीन गेम में 11-9, 11-5 और 11-7 से हार मिली।
रेसलिंग: विनेश की जगह जाने वाली अंतिम को मिला ब्रॉन्ज विमेंस 53KG में अंतिम पंघल ने मंगोलिया की बैट-ओचिरिन बोलोरतुया को 3-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
आज भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
रेसलिंग : ब्रॉन्ज की उम्मीदें बरकरार
पूजा गहलोत 50 KG वेट कैटेगिरी के सेमीफाइनल में जापान की रेसलर के खिलाफ 10-0 से हार गई। अब पूजा ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच खेलेगी।
अंतिम पंघल को सेमीफाइनल में तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन जापान की पहलवान अकारी फुजीनामी से हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले उन्होंने उज्बेकिस्तान जैस्मिना इमामेवा को 11-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। अंतिम अब ब्रॉन्ज के लिए मुकाबला खेलेंगी।
57 किलो वेट में मानसी को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।
भारत के नवीन को 130 किलो ग्रीको रोमन इवेंट में साउथ कोरिया के पहलवान के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा।
विमेंस 50KG फ्रीस्टाइल के ब्रॉन्ज मेडल मैच में पूजा गेहलोत को ब्रॉन्ज मेडल मैच में उज्बेकिस्तान की रेसलर केयूनिमजेवा एक्टेंगे के खिलाफ 9-2 से हार का सामना करना पड़ा।
विमेंस 57KG ब्रॉन्ज मेडल मैच में मानसी को उज्बेकिस्तान की लेयलोखोन सोबिरोवा ने कुछ ही सेकेंड में हरा दिया। मानसी 2-0 से हारी।
बैडमिंटन: मेंस सिंगल्स में प्रणय फाइनल में पहुंचे
मेंस सिगल्स में एचएस प्रणय ने मलेशिया के ली जी जिया को सेमीफाइनल में 21-16, 21-23 और 22-20 से हराया। पहला गेम हारने के बाद मलेशिया ने दूसरा गेम जीतकर वापसी की। तीसरा गेम प्रणय ने जीतकर इस मैच को जीत लिया।
विमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फ़ाइनल में पीवी सिंधु चीनी खिलाड़ी हे बिंगजाओ से 16-21, 12-21 से हारकर बाहर हो गईं।
सात्विक-चिराग की जोड़ी ने सिंगापुर के नेगे जू जी और जोहान प्राजोगो के पेयर को सीधे गेम में 2-0 से हराया। इसी के साथ भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है।
एच एस प्रणय सीधे गेम में जीते।
एथलेटिक्स: मैराथन में भारत के मान सिंह 8वें स्थान पर रहे
मैराथन में भारत के मान सिंह 2:16:59 के समय के साथ 8वें स्थान पर रहे, वहीं महिलाओं में बेलियप्पा अप्पाचांगडा बो 2:20:52 के समय के साथ 12वें स्थान पर रहीं।
कबड्डी: भारतीय मेंस टीम सेमीफाइनल में पहुंची
भारत ने ग्रुप के तीसरे मैच में जापान को 56-28 से हराया। इसी के साथ भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारतीय मेंस कबड्डी टीम अब तक अजेय है। भारत का सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा। इससे पहले ग्रुप ए मैच में भारत ने चीनी ताइपे को 50-27 से हराया।
हॉकी: सेमीफाइनल हारी विमेंस टीम, अब ब्रॉन्ज की लड़ाई
भारत और चीन के बीच एशियन गेम्स में विमेंस हॉकी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय विमेंस टीम को चीन के खिलाफ 4-0 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच खेलेगी।
सेपक टकरा: भारत ने चीन को हराया
विमेसं प्रीलिम्स ग्रुप ए में भारत ने चीन को 2-1 से हराया। पहला गेम चीन 8-21 से जीता, इसके बाद भारत ने लगातार दो गेम जीते 21-17, 21-15 से जीते।