30 वर्ष में 16 अरब रु. का साम्राज्य, अतीक पर धन वर्षा है अपराध-राजनीति का काकप
30 साल में 16 अरब का साम्राज्य, ये ‘धनवर्षा’ नहीं तो क्या है! 8वीं पास अतीक अहमद का बहीखाता पूरा काला है!
रेणु जोशी
हाइलाइट्स
1-अतीक अहमद की प्रॉपर्टी को जानकर आप दंग रह जाएंगे
2-चकिया के गरीब लड़के पर ‘धनवर्षा’ का राज खतनाक है!
3- उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक ने 30 साल में बनाई 16 अरब से ज्यादा की संपत्ति
नई दिल्ली/लखनऊ 05 अप्रैल। पैसे कमाने के लिए लोग पढ़ाई-लिखाई करते हैं, मेहनत करते हैं। कोई बिजनेस से पैसा कमाता है तो कोई नौकरी करके, लेकिन उत्तर प्रदेश के चकिया में रहने वाला 16 साल के लड़के ने जो रास्ता चुना उसने उसे माफिया बना दिया। अतीक अहमद (Atique Ahmed) आज जेल में है और वजह है उसकी बढ़ती आकांक्षाएं। 30 सालों में इस माफिया ने अरबों रुपये का साम्राज्य खड़ा कर लिया। हर शहर में बंगले, हर शहर में जमीन, महंगी-महंगी कारें, करोड़ों के सोने-चांदी के जेवर।
अतीक के अरबों के साम्राज्य का काला बहीखाता
उत्तर प्रदेश का शायद ही कोई ऐसा बड़ा शहर हो जहां अतीक की प्रॉपर्टी न हो। अतीक अहमद इतने गरीब परिवार से था कि घर में खाने की रोटियां भी पूरी नहीं होती थी। बड़ा परिवार और पिता तांगा चलाकर बच्चों का पेट भरते, लेकिन वही अतीक ने जब राजनीति की शरण ली तो अरबों में खेलने लगा। सबसे पहले आप अतीक की उस प्रॉपर्टी को जानिए जो खुद अतीक ने बताई है। यानी लीगल प्रॉपर्टी जिसकी घोषणा खुद अतीक ने अपने चुनावी घोषणापत्र में की।
8 गुना बढ़ी अतीक की लीगल संपत्ति
साल 2004 में अतीक अहमद पहली बार सांसद बना। समाजवादी सीट ने चुनाव लड़ा तो उस वक्त खुद उसने अपनी प्रॉपर्टी 3 करोड़ बताई। यही संपत्ति साल 2019 में जब आखिरी बार अतीक ने चुनाव लड़ा तो 25 करोड़ बताई गई। ये भी जान लीजिए ये चुनाव अतीक ने वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लड़ा था और सिर्फ 800 वोट ही अतीक को मिल पाए थे। खैर अभी हम अतीक की संपत्ति की बात कर रहे हैं और ये वो संपत्ति थी जो खुद अतीक बता रहा था। पन्द्रह साल में करीब 8 गुना वृद्धि। खुद अतीक ने माना कि सफेद पोश नेता बनकर उसने अपनी संपत्ति 8 गुना बढ़ा ली। सोचिए इस सफेदपोश पर कहां से ऐसी धनवर्षा हो गई।
योगी राज में हुए अतीक की संपत्ति पर बड़े खुलासे
खैर अभी चौंकने के लिए ये तो बस एक छोटा सा उदाहरण है इस माफिया की माफियागीरी का। 30 साल तक अतीक अहमद उत्तर प्रदेश में गुंडाराज चलता रहा और राजनीति के सपोर्ट से आगे बढ़ता रहा। साल 2017 में चीजें एकदम बदल गई। योगी आदित्यनाथ ने जैसे ही उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई, माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति शुरू कर दी। राज्य में काली कमाई करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जाहिर सी बात है निशाने पर अतीक ने तो आना ही थी।
30 साल में अतीक की 1600 करोड़ की अवैध संपत्ति
अतीक निशाने पर आया तो सामने आया वो काला साम्राज्य जिसकी कल्पना भी इसके पहले कोई नहीं कर सकता था। 25 करोड़ की संपत्ति का खुलासा करने वाले अतीक की पिछले 2 सालों में करीब 1600 करोड़ की अवैध संपत्ति या तो कुर्क की जा चुकी है या फिर ढहा दी गई है। ये वो संपत्ति थी जो राजनीति की शरण लेकर उत्तर प्रदेश के इस डॉन ने खड़ी कर ली थी। कही पत्नी के नाम पर करोड़ों का प्लॉट तो कही पिता के नाम पर जमीन। कहीं एक भाई के नाम पर होटल तो कही दूसरे भाई की नाम पर फ्लैट। अतीक अहमद के इस काले साम्राज्य का पूरा बहीखाता काला था। इन आंकड़ों को देखकर आप भी चौंक जाएंगे।
– साल 2021 में फूलपुर शहर में पत्नी शाइस्ता के नाम से 8 आठ करोड़ की संपत्ति जब्त की गई।
– 2021 में चकिया में 40 करोड़ का पुश्तैनी मकान और करबला में अवैध अतिक्रमण को गिराया गया।
– इसके अलावा 2021 में ही अतीक के भाई अशरफ के साले के 30 करोड़ के एक अवैध मकान को भी गिराया गया।
– साल 2022 में सितंबर महीने में लखनऊ के सीतापुर रोड पर बना 8 करोड़ का अतीक अहमद का बंगला कुर्क किया गया।
– साल 2022 के नवंबर में लखनऊ के गोमती नगर के विजय खंड में अतीक अहमद के नाम पर 400 वर्ग मीटर की अवैध जमीन का पता चला।
– लखनऊ के भैंसोरा में भी करीब 51 बिस्वा अवैध जमीन का खुलासा हुआ।
– अगस्त महीने में पीपल गांव, रहीमाबाद, अकबरपुर में 76 करोड़ रुपये की जमीन की कुर्की हुई।
– अगस्त में ही कौशांबी जिले के चायल में 1.76 हेक्टेयर अवैध जमीन पर यूपी सरकार ने कब्जा किया।
– कसारी मसारी में अतीक के भाई के नाम से दो अवैध प्रॉपर्टी का खुलासा हुआ।
उत्तर प्रदेश में अपराध और राजनीति संरक्षण के जरिए कमाए अरबों
सोचिए 1600 करोड़ से ज्यादा की इस अवैध संपत्ति के मालिक अतीक अहमद ने सिर्फ 25 करोड़ का खुलासा किया था। 30 साल में ऐसा क्या हो गया कि गरीब घर से ताल्लुक रखने वाले अतीक अहमद ने इतनी संपत्ति अर्जित कर ली। जाहिर सी बात है अतीक के काले कारनामे, उसकी गुंडागर्दी और राजनीति संरक्षण के जरिए उस पर पैसों की बरसात होती रही। लूटपाट, हत्या, रंगदारी वसूली, सरकारी ठेकों को हड़पना 100 से ज्यादा अपराध अतीक के नाम है। इन अपराधों के जरिए ही अतीक ने सिर्फ 30 साल में अरबों का साम्राज्य बना लिया, लेकिन कहते हैं न बुरे काम का नतीजा कभी अच्छा नहीं होता। यही हुआ यूपी के इस माफिया के साथ और इसलिए आज साबरमती जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है।
CrimeUttar Pradesh Mafia Atique Ahmed Total Assets Surprised You
कितनी है माफिया अतीक अहमद की धन-दौलत, अब तक क्या-क्या जब्त हुआ?
गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दिनों का सामना कर रहा है। अपने आपराधिक जीवनकाल में उसे पहली बार इतनी बड़ी सजा मिली है। मंगलवार को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने दो और लोगों के साथ उसे कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई। फूलपुर से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद को 2006 के उमेश पाल अपहरण मामले में दोषी ठहराया गया है। उमेश पाल 2005 में बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या का गवाह था। उमेश पाल की 24 फरवरी को उनके प्रयागराज स्थित आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
अमित कुमार मंडल
फूलपुर से पांच बार सांसद रह चुका है अतीक
62 वर्षीय माफिया डॉन उस सीट से पांच बार सांसद रह चुका है, जो कभी भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का निर्वाचन क्षेत्र हुआ करता था। अतीक को गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल में रखा गया था और हाल में वापस उत्तर प्रदेश लाया गया।
2019 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गुजरात भेजा
उत्तर प्रदेश की जेल में बंद रहने के दौरान रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल के अपहरण और हमले की साजिश रचने का आरोप लगने के बाद 2019 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उसे उत्तर प्रदेश से कहीं दूर गुजरात भेज दिया गया था।
1979 में अपराध की दुनिया में प्रवेश किया
अतीक अहमद ने 1979 में अपराध की दुनिया में प्रवेश किया और उसके खिलाफ 100 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उससे जुड़े 50 से अधिक मामले विचाराधीन हैं। यूपी पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, अतीक अहमद के परिवार के सदस्यों के खिलाफ 160 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, यूपी सरकार द्वारा गैंगस्टर अधिनियम के तहत अतीक अहमद और सहयोगियों की 150 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है।
अतीक अहमद की कुल संपत्ति
2019 का लोकसभा चुनाव लड़ते समय अतीक अहमद की सबसे हालिया आपराधिक और संपत्ति घोषणा के अनुसार, उसके पास 25.50 करोड़ (25,50,20,529 रुपये) की संपत्ति और शून्य देनदारियां थीं। उसने बैंक और एनबीएफसी जमा में 8,42,840 रुपये (8.42 लाख ) और 1,26,58,115 रुपये (1 करोड़ 26 लाख ) की नकदी घोषित की।
एंटरटेनमेंट न्यूज़
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Spoiler
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Spoiler: सुरेखा आरोही को भड़काएगी अक्षरा के खिलाफ, अबीर की बिगड़ी हालत
अरबों रुपये की संपत्ति जब्त की गई
कथित तौर पर अधिकारियों ने अतीक अहमद और उनके परिवार की 11,684 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। प्रयागराज जिला प्रशासन ने कथित तौर पर अतीक अहमद और उसके सहयोगियों के जबरन कब्जे वाली 751 करोड़ रुपये की संपत्ति छुड़ाई। इंडिया टुडे के मुताबिक, इससे अतीक और सहयोगियों को सालाना 1,200 रुपये का घाटा हुआ। अतीक अहमद और उसके साथियों के कब्जे वाली 417 करोड़ रुपये की जमीन भी छुड़ाई गई है।
32 लाख की गाड़ियां
उसके पास पांच गाड़ियां थी- मारुति जिप्सी, महिंद्रा जीप, एक अन्य जीप, मित्सुबिशी पजेरो और टोयोटा लैंड क्रूजर और इनकी संयुक्त कीमत 32,76,000 रुपये (32.76 लाख) थी।
17 साल पुराने मामले में उम्रकैद
17 साल पुराने उमेश अपहरण मामले में अतीक समेत कुल 11 को आरोपित बनाया गया था। इसमें से एक आरोपित की मौत हो गई है। मंगलवार की सुबह 2007 के इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने अतीक सहित तीन लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई। अतीक के भाई अशरफ समेत सात आरोपियों को दोष मुक्त करार दिया।
अतीक अपने भाई अशरफ से लिपटकर रोने लगा
एमपी-एमएलए कोर्ट का फैसला सुनते ही अतीक अपने भाई अशरफ से लिपटकर रोने लगा। कानून के सामने अतीक को इस तरह गिड़गिड़ाते देखना उमेश पाल के परिवार को सुकून पहुंचाने वाला था। अब अतीक को वापस साबरमती जेल ले जाया जा रहा है।