अतीक तो शुरुआत है,64 और माफियाओं की खोज में है उप्र पुलिस
Uttar Pradesh Meerut Atiq Ahmed- Ashraf’s Story Ends, Who Is Up’s Top Most Wanted
UP Top 10 Gangster: अतीक-अशरफ की कहानी खत्म…लेकिन पिक्चर बाकी है, कौन हैं उत्तर प्रदेश के टॉप मोस्ट वांटेड
उत्तर प्रदेश पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में 50 हजार से लेकर 5 लाख तक के 26 इनामी बदमाश ऐसे हैं, जो एक-दो साल से लेकर लगभग 10 सालों से भागे हुए है। कई बदमाशों के बारे में तो पुलिस के पास तस्वीर के अलावा कोई सूत्र तक नहीं है। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड के शूटर समेत 29 इनामी बदमाशों की तलाश है।
मेरठ ( रामबाबू मित्तल) 18 अप्रैल: उत्तर प्रदेश पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल की सूची सार्वजनिक कर दी है। उत्तर प्रदेश एडीजी क्राइम ऑफिस की सूची में ये भी बताया गया है कि किस मोस्ट वांटेड पर कितने का इनाम है। साथ में उनकी एक पासपोर्ट साइज फोटो भी जारी की गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में 50 हजार से लेकर 5 लाख तक के 26 इनामी बदमाश ऐसे हैं, जो एक-दो साल से लेकर लगभग 10 सालों से भागे हुए है। कई बदमाशों के बारे में तो पुलिस के पास तस्वीर के अलावा कोई सूत्र तक नहीं है।
नाम कहां के रहने वाले हैं इनाम (रुपए में)
1-विवेक कुमार बुलंदशहर 50,000
2-सलीम मुख्तार शेख लखनऊ 50,000
3-संजीव नाला मुजफ्फरनगर 50,000
4-सुनील महकर सिंह सहारनपुर 50,000
5-राम नरेश ठाकुर आगरा 50,000
6-विश्वास नेपाली वाराणसी। 50,000
7-सुनील यादव वाराणसी 50,000
8-अजीम अहमद वाराणसी 50,000
9-मनीष सिंह वाराणसी 50,000
10-शहाबुद्दीन गाजीपुर 2,00,000
11-अताउर्रहमान बाबू उर्फ सिकंदर गाजीपुर 2,00,000
12-बहर उर्फ बहारुद्दीन कौशांबी 50,000
13-रुद्रेश उपाध्याय उर्फ पिंटू भदोही 50,000
14-आफताब आलम प्रयागराज 50,000
15-शिवा बिंद उर्फ शिव शंकर बिंद गाजीपुर 50,000
16-हरीश मुजफ्फरनगर 2,00,000
17-सुमित मुरादाबाद 2,00,000
18-बदन सिंह बद्दो मेरठ 2,50,000
19-मनीष सिंह सोनू वाराणसी 2,00,000
20-राघवेंद्र यादव गोरखपुर 2,50,000
21-दीप्ति बहल गाजियाबाद 5,00,000
22-भूदेव बुलंदशहर 5,00,000
23-विजेंद्र सिंह हूड्डा मेरठ 5,00,000
24-राशिद नसीम लखनऊ 5,00,000
25-आदित्य राणा बिजनौर 2,50,000
26-राम चरण उर्फ बौरा बारांबकी 3,00,000
27-दिनेश कुमार सिंह रायबरेली 1,50,000
यह सूची उत्तर प्रदेश पुलिस के वेबसाइट से निकाली गई। हालांकि, इस सूची में ढाई लाख का इनामी आदित्य राणा, 2 लाख का इनामी मनीष सिंह सोनू और 50 हजार का इनामी इनामिया मनीष सिंह का भी नाम है,जो मारे जा चुके या जेल में हैं। 12 अप्रैल 2023 को बिजनौर के आदित्य राणा और 21 मार्च 2022 को मनीष सिंह सोनू को पुलिस ने एनकांउटर में मार गिराया। कानपुर का 50 हजार का इनामी मनीष सिंह जेल में है। ये बात तो हुई मोस्ट इनामी बदमाशों की। लेकिन अभी योगी सरकार भी एक्शन मोड में है। वो पहले से ही जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर लगातार काम कर रही है। हालांकि इससे पहले समाजवादी पार्टी की आईटी सेल ने एक लिस्ट जारी करके भारतीय जनता पार्टी से सवाल पूछे थे।
अतीक अहमद की हत्या के बाद योगी सरकार की ओर से 25 नए माफियाओं को सूचीबद्ध किए जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें भदोही की ज्ञानपुर सीट से चार बार विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्रा, सहारनपुर निवासी बहुजन समाज पार्टी के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बाला के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात सुनील राठी, बदन सिंह उर्फ बद्दो और अंबेडकरनगर के अजय सिपाही समेत अन्य कुख्यातों को शामिल किया गया है।
माफियाओं पर कौन-कौन रखता है नजर
सूचीबद्ध माफिया की गतिविधियों पर एसटीएफ और जिला पुलिस कड़ी नजर रखती है। शासन स्तर से पहले अनुमोदित 25 सूचीबद्ध माफिया में माफिया मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू, सुशील उर्फ मूंछ, सीरियल किलर सलीम, रुस्तम व सोहराब समेत अन्य कुख्यातों के नाम शामिल थे।
नए वाले 25 जोड़कर अब प्रदेश के कुल 64 माफिया की तलाश
मेरठ जोन:
उधम सिंह, योगेश भदोड़ा, बदन सिंह उर्फ बद्दो, हाजी याकूब कुरैशी, शारिक, सुनील राठी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, अमर पाल उर्फ कालू, अनुज बारखा, विक्रांत उर्फ विक्की, हाजी इकबाल उर्फ बाला, विनोद शर्मा, सुनील उर्फ मूंछ, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा व विनय त्यागी उर्फ टिंकू, आगरा जोन के अनिल चौधरी व ऋषि कुमार शर्मा, बरेली जोन के एजाज, कानपुर जोन के अनुपम दुबे।
लखनऊ जोन:
खान मुबारक, अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही, संजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, मुहम्मद सहीम उर्फ कासिम प्रयागराज जोन के डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह, सुधाकर सिंह, गुड्डू सिंह, अनूप सिंह,
वाराणसी जोन:
मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, विजय मिश्रा, ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह, अखंड प्रताप सिंह, रमेश सिंह उर्फ काका।
गोरखपुर जोन:
संजीव द्विवेदी उर्फ रामू द्विवेदी, राकेश यादव, सुधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार उपाध्याय, राजन तिवारी, रिजवान जहीर, देवेन्द्र सिंह,
गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट
सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी, अमित कसाना, अनिल भाटी, रणदीप भाटी, मनोज उर्फ आसे, अनिल दुजाना।
कानपुर कमिश्नरेट:
सऊद अख्तर,
कमिश्नरेट लखनऊ
लल्लू यादव, बच्चू यादव व जुगनू वालिया उर्फ हरिवंदर सिंह,
प्रयागराज कमिश्नरेट
बच्चा पासी उर्फ निहाल पासी, दिलीप मिश्रा, जावेद उर्फ पप्पू, राजेश यादव, गणेश यादव, कमरुल हसन, जाविर हुसैन व मुजफ्फर
वाराणसी कमिश्नरेट
अभिषेक सिंह हनी उर्फ जहर, बृजेश कुमार सिंह व सुभाष सिंह ठाकुर!!