उलझन:सैफ का हमलावर रहस्यपूर्ण,गतिविधियां उससे भी ज्यादा रहस्यपूर्ण
सैफ के घर नंगे पैर घुसा, जूते पहन कर निकला…हमलावर के नए वीडियो में छुपे हैं कई रहस्य
एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने का उद्देश्य अभी तक साफ नहीं हुआ है लेकिन इस मामले से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है जिसमें तीन चीजों पर संदेह की सूई अटक गई है. सैफ अली पर हमला करने वाला उनके घर नंगे पैर घुसा था जबकि भागते वक्त जूते पहन कर निकला. ऊपर जाते वक्त उसका बैग भरा हुआ था जबकि भागते वक्त बैग खाली दिख रहा है.
सीसीटीवी कैमरों में कैद हमलावर
मुंबई,17 जनवरी 2025,बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले का मकसद अभी तक साफ नहीं हुआ है. हमलावर क्या सिर्फ चोरी को उनके घर में घुसा था या अभिनेता को नुकसान पहुंचाने, पुलिस इसे जांच रही है, लेकिन इस मामले में एक महत्वपूर्ण अनावरण हुआ है.
हमलावर फिलहाल पकड़ से बाहर है. जांच में कई महत्वपूर्ण बातें सामने हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली पर हमलावर उनके घर नंगे पैर घुसा जबकि भागा जूते पहन कर .
तीन चीजों पर अटकी जांच की सूई
हमलावर के नए सीसीटीवी फुटेज में तीन चीजें दिख रही है जिस पर पुलिस की संदेह की सुई टिक गई है. पहला ये कि हमलावर ऊपर नंगे पैर गया लेकिन भागा जूते पहनकर , दूसरे वो ऊपर जाते उसका बैग भरा दिख रहा है जबकि भागते समय बैग खाली दिखता है.
तीसरा जो पुलिस को खटक रहा है वो ये कि आते समय हमलावर ने मुंह ढंक रखा था जबकि भागते समय वो कैमरे के सामने बिना मुंह ढके भागा. यहां सवाल है कि जब आते उसने मुंह कवर किया तो उसे पता था कि वहां सीसीटीवी लगे हैं तो जाते उसने चेहरा क्यों नहीं छुपाया. क्या वह कोई संदेश देना चाहता था ?
अब पुलिस जांच इन्हीं सवालों के इर्द गिर्द घूम रही है. सब जानना चाहते हैं कि रात सैफ अली खान के अपार्टमेंट में आखिर हुआ क्या था? क्योंकि घटना से जुड़े दो वीड़ियो अलग-अलग कहानी बयां कर रहे हैं.
चाकू का टुकड़ा पुलिस ने जांच में शामिल किया
इस बीच सैफ अली खान पर हमले में इस्तेमाल चाकू के उस टुकड़े को पुलिस ने अपनी जांच में शामिल कर लिया है जो सैफ की पीठ में धंसा मिला है.
डॉक्टरों ने बताया कि बस, दो मिमी से सैफ बाल बाल बचे हैं वर्ना ये चाकू का ढाई ईंच टुकड़ा सैफ की रीढ़ की हड्डी में धंस पक्षाघात का कारण बनता. पुलिस को इस चाकू का दूसरा टुकड़ा तलाशना है. चाकू का वो हिस्सा जिससे हमलावर ने वार किया था.
हुलिया बदला, सुबह 8 बजे तक बांद्रा पुलिस स्टेशन के पास ही घूमता रहा सैफ का हमलावर…नई तस्वीर सामने
सैफ अली खान पर जानलेवा हमले में मुंबई पुलिस हमलावर को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. जांच में अब एक नया अनावरण हुआ . रिपोर्ट के अनुसार संदिग्ध हमलावर ने पकड़े जाने से बचने को कपड़े बदले और वो सुबह 8 बजे तक बांद्रा पुलिस स्टेशन के पास ही घूमता रहा.
हमलावर ने बदल लिया था अपना हुलिया
मुंबई पुलिस हमलावर पकड़ने को दिन-रात एक किए है लेकिन अभी तक वो पुलिस पकड़ से बाहर है. जांच में नया अनावरण है कि संदिग्ध हमलावर ने पकड़े जाने से बचने को कपड़े बदले थे.
सैफ के घर और बांद्रा के लकी होटल इलाके के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि घटना बाद संदिग्ध ने अपना वेश बदल लिया था. आरोपित पकड़ने को मुंबई पुलिस ने 35 टीमें बनाई हैं.
मुंबई पुलिस के अनुसार हमलावर संदिग्ध मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के बीच दिखा है. सुबह 8 बजे तक संदिग्ध बांद्रा इलाके में घूम रहा था लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई.
पुलिस हैरान है कि सैफ अली खान की बिल्डिंग में दोनों एंट्री पॉइंट पर सुरक्षा गार्ड होने के बावजूद संदिग्ध कैसे घुसा. हमले के समय संदिग्ध ने मास्क और टोपी पहन रखी थी,जबकि बिल्डिंग से बाहर निकलते उसने उसे उतार दिया .
40 से 50 लोगों से पूछताछ
सैफ अली खान पर हमले मामले में पुलिस ने अबतक 40-50 लोगों से पूछताछ की है. इनके स्टेटमेंट रिकॉर्ड हुए हैं, पुलिस ने ज्यादातर सैफ के परिचित और स्टाफ से पुलिस पूछताछ हुई है.
नंगे पैर आया, जूते पहन कर उतरा हमलावर
हमलावर सैफ के घर नंगे पैर घुसा जबकि भागा जूते पहन कर. हमलावर के नए सीसीटीवी फुटेज में तीन चीजें दिख रही है जिस पर अब पुलिस की शक की सुई टिकी है.
पहला ये कि सैफ पर हमला करने वाला ऊपर नंगे पैर गया जबकि भागा जूते पहनकर, दूसरे जब वो ऊपर जा रहा था तो उसका बैग भरा दिख रहा है जबकि भागते समय बैग खाली दिख रहा है.
चाकू का दूसरा टुकड़ा ढूंढ रही पुलिस
सैफ अली खान पर हमले में इस्तेमाल चाकू का वह टुकड़ा पुलिस जांच में शामिल कर लिया गया है जो सैफ की पीठ में धंसा मिला है.
चालाक लोमड़ी जैसी नजर… सैफ के ‘बहरूपिये’ हमलावर के जरा तीन रूप देखिए
सैफ अली खान को ऑपरेशन के बाद शुक्रवार को स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनको एक सप्ताह तक आराम करने के लिए भी कहा गया है, ताकि उनका घाव जल्द भर जाए.
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद अब उनकी हालत सुधर रही है. मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान को ऑपरेशन के बाद शुक्रवार को स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया. आरोपित की तलाश में लगातार छापों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं, लेकिन जांच में कई नए अनावरण हुए हैं. जैसे सैफ का हमलावर पुलिस पकड़ में आने से बचने को कई बार कपड़े बदल बांद्रा पुलिस स्टेशन सहित मुंबई में अलग-अलग जगहों पर घूमता रहा.
गुरुवार को सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में हमलावर का चेहरा साफ तौर पर दिखाई दिया था. वीडियो में देर रात लगभग 2:30 बजे लाल गमछा डाले और एक बैग लिये हमलावर को ‘सतगुरु शरण’ इमारत की छठी मंजिल से सीढ़ियों से नीचे भागते दिखा था.
वहीं उससे पहले वो जब जा रहा था तब गमछे से चेहरा पूरा लपेटे और एक भरा हुआ बैग लिए दिखाई दिया था. हालांकि वापस निकलते समय उसने चेहरे से नकाब हटा लिया और कंधे पर टंगा बैग भी हल्का दिखाई दे रहा था.
इसके बाद उसने अपना भेष बदला. उसे सुबह 8 बजे दूसरे कपड़ों में बांद्रा पुलिस स्टेशन के पास के एक होटल के सीसीटीवी कैमरे में देखा गया.
मुंबई पुलिस ने अभिनेता पर हमले के सिलसिले में एक बढ़ई से की पूछताछ
मुंबई पुलिस इस शातिर हमलावर की तलाश में दिन-रात एक की हुई है. पुलिस ने अभिनेता पर चाकू से हुए हमले के सिलसिले में एक बढ़ई वारिस अली सलमानी से भी पूछताछ की है, जिसने घटना से दो दिन पहले सैफ अली खान के फ्लैट में काम किया था. उसे पूछताछ को बांद्रा थाना लाया गया, क्योंकि वो उस घुसपैठिए से मिलता-जुलता था, जिसने चोरी के प्रयास में 54 वर्षीय सैफ अली खान पर चाकू से कई वार किए थे.
हालांकि एक और अधिकारी ने बताया कि पूछताछ को बांद्रा थाने में लाए गए व्यक्ति का हमले से कोई संबंध नहीं निकला. उन्होंने कहा कि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, हमलावर का पता लगाने और उसे पकड़ने को 30 से अधिक टीमें लगी हैं. हमलावर 35 से 40 साल के बीच बताया जा रहा है.
अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं – मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि अभी कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है. पुलिस मामला जांच रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हमलावर के सूत्र जुटाने को विभिन्न स्थानों पर जांच हो रही है और आरोपिय तक पहुंचने को सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
वहीं महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री (शहरी) योगेश कदम ने कहा कि घुसपैठ का उद्देश्य लूटपाट था. खान पर चाकू से हमले में कोई अंडरवर्ल्ड गिरोह शामिल नहीं था.
हमले में घायल सैफ ले जाया गया था लीलावती अस्पताल
अभिनेता पर गुरुवार सुबह हमला हुआ था और उन्हें पौने तीन बजे लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके हाथ पर दो घाव और गर्दन पर एक गहरा घाव था. इसके अलावा उनके शरीर पर चोट के और भी निशान थे. साथ ही रीढ़ की हड्डी पर भी गहरी चोट लगी थी और एक ब्लेड भी वहां फंसा था. हालांकि, इतनी चोट लगने के बाद भी सैफ अली खान चलने की हालत में थे.
डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी गंभीर चोटें देख तुरंत साढ़े पांच बजे एनेस्थीसिया का इंजेक्शन देकर छह बजे ऑपरेशन शुरू किया. ऑपरेशन छह घंटे चला, जिसमें रीढ़ की हड्डी से ब्लेड भी निकाला गया. डॉक्टरों ने कहा कि हमले के बाद सैफ डरे हुए थे, लेकिन ऑपरेशन के बाद अब वो रिकवरी कर रहे हैं. उनकी रीढ़ की हड्डी के पास की चोट काफी गंभीर थी, ब्लेड थोड़ा सा अंदर होता तो उनको पैरालिसिस भी हो सकता था.
सैफ अली खान स्पेशल रूम में शिफ्ट
सैफ अली खान को ऑपरेशन बाद शुक्रवार को स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है.उनको एक सप्ताह आराम करने को भी कहा गया है, ताकि घाव जल्द भरे और दो-तीन दिन में उन्हें घर भेजा जा सके.
इस बीच, सैफ की मां अपने समय की मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी शुक्रवार शाम लीलावती अस्पताल बेटे से मिलने पहुंची.
ऑटो चालक राणा ले गए रक्तरंजित सैफ को लीलावती अस्पताल
सैफ जिस ऑटो रिक्शा में अस्पताल पहुंचे, उसके चालक भजन सिंह राणा नायक की तरह चर्चा में हैं । राणा के अनुसार उन्हें पता नहीं था कि रक्तरंजित कुर्ते में जिसे वह लीलावती अस्पताल ले जा रहे हैं, वो बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान हैं. ऑटो चालक ने कहा, “ हम अस्पताल के गेट पर पहुंचे तो उन्होंने (सैफ) गार्ड को ‘स्ट्रेचर’ लाने को कहा और बताया कि वह सैफ अली खान हैं.”
राणा के अनुसार वो सतगुरु शरण बिल्डिंग से गुजर रहे थे तो एक महिला और कुछ अन्य ने उनका ऑटो रिक्शा रूकवाया. “फिर खून में लथपथ सफेद कुर्ते में एक व्यक्ति ऑटो में बैठा. मैंने देखा कि उनकी गर्दन और पीठ पर घाव थे, लेकिन हाथ पर लगे घाव पर ध्यान नहीं गया.”
राणा से पूछा गया कि क्या खान के बेटे तैमूर उनके साथ अस्पताल गए थे तो उन्होंने कहा, “वह (सैफ) ऑटो रिक्शा में बैठे. सात-आठ वर्षीय एक लड़का भी रिक्शा में बैठा.”
अभिनेता ने अस्पताल के गेट पर गार्ड से कहा – स्ट्रेचर आओ. मैं सैफ अली खान हूं
ऑटो रिक्शा चालक ने कहा कि पहले बांद्रा में होली फैमिली अस्पताल जाने की योजना थी, लेकिन फिर सैफ ने बांद्रा में ही लीलावती अस्पताल ले जाने को कहा. राणा ने कहा, “जब हम अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने (सैफ) गेट पर खड़े गार्ड को बुलाकर कहा – कृपया स्ट्रेचर ले आओ.मैं सैफ अली खान हूं.”
16 जनवरी को अभिनेता पर चाकू से छह वार हुए थे. छह घावों में से दो रीढ़ की हड्डी के निकट के घाव गंभीर थे। यह सब सुबह 2 बजकर 15 मिनट पर हुआ. चोर सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आलीशान घर में घुसा और नौकरों पर हमला किया, सैफ ने बीच-बचाव किया तो उसने उन पर भी हमला कर दिया. घटना के समय करीना कपूर अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ घर पर ही थीं.
Topics:
Actor Saif Ali Khan Attacked
Attack On Saif Ali Khan
Mumbai Police
CCTV Footage सैफ अली खान