चालक को चाकू मारने वाली मिश्र की हिजाबधारी महिला को जेल
चालक को चाकू मारने वाली विदेशी महिला को भेजा जेल
टैक्सी चालक पर चाकू से हमला करने वाली इजिप्ट की महिला को महिला थाना पुलिस (पश्चिमी) ने बुधवार शाम अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया।
चालक को चाकू मारने वाली विदेशी महिला को भेजा जेेल
गुड़गांव 16फरवरी। टैक्सी चालक पर चाकू से हमला करने वाली इजिप्ट की महिला को महिला थाना पुलिस (पश्चिमी) ने बुधवार शाम अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया। उसे मंगलवार शाम गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन की रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान उसने पुलिस को सहयोग नहीं किया। इजिप्ट दूतावास से भी कर्मचारी उससे बात करने के लिए पहुंचे लेकिन उसने सहयोग नहीं किया। उससे पासपोर्ट और वीजा दिखाने के लिए कहा गया लेकिन उसके पास दोनों नहीं थे। केवल इतना बताया कि उसका नाम नूर अली है और वह 15 दिन पहले ही आई है। दिल्ली के एक होटल में ठहरी थी।
बता दें कि मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर राजीव चौक के पास बुर्के पहने विदेशी महिला टैक्सी चालक रघुराज के पास पहुंची थी। चालक ने महिला से पूछा कि कहां जाओगी। इतना सुनते ही उसने चाकू से हमला कर दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी उसने हाथापाई की थी।
महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम ने बताया कि पूछताछ करने के हरसंभव प्रयास किए गए लेकिन आरोपित ने सहयोग नहीं दिया। पूछताछ के दौरान यह भी लगा कि वह हिदी समझती है क्योंकि वह उन लोगों की बात ध्यान से सुन रही थी, हालांकि उसने किसी बात का जवाब नहीं दिया।
देश में हिजाब को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम से मंगलवार को एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। हिजाब और बुर्के में नजर आ रही इस विदेशी महिला ने एक टैक्सी ड्राइवर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और भागने लगी। घटना। इत्तफाक से मौके पुलिस की पीसीआर वैन मौजूद थी, पुलिस ने पीछा करके महिला को पकड़ लिया, लेकिन महिला लगातार पुलिसवालों से उलझती ही और भागने की कोशिश करती रही। इस दौरान उसने महिला पुलिसकर्मी पर हाथ भी उठा दिया जिसका उसे जवाब भी मिला।
क्या था पूरा घटनाक्रम?
ये घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। रघुराज नाम का ये टैक्सी ड्राइवर राजीव चौक से गुजर रहा था, उसी दौरान सड़क पर बुर्का पहने हुए एक महिला ने उसे रुकने का इशारा किया। जब टैक्सी ड्राइवर ने टैक्सी रोकी और महिला से पूछा कि कहां जाना है, इसी दौरान महिला ने चाकू से टैक्सी ड्राइवर पर हमला कर दिया और उसे घायल कर भागने लगी। रघुराज टैक्सी से उतर कर महिला के पीछे दौड़ा, पीसीआर से भी कुछ पुलिसकर्मी महिला के पीछे भागे और उसे धर लिया गया। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। हैरानी की बात ये है कि कैब ड्राइवर का दावा है कि वो इस महिला को जानता तक नहीं। महिला ने उसे चाकू क्यों मारा ये उसे भी समझ नहीं आ रहा।
करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया। महिला ना हिंदी बोल पा रही थी और ना ही अंग्रेजी…वो किसी विदेशी भाषा में बात कर रही थी और पुलिस द्वारा पकड़े जाने का विरोध कर रही थी। पुलिस महिला को थाने ले गई है, जहां उससे आगे की पूछताछ किसी इंटरप्रेटर की मदद से की जाएगी। शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला मिस्र की रहने वाली है। लेकिन अभी तक पुलिस को उसके पास से कोई पासपोर्ट, वीजा और दूसरा कोई आधिकारिक दस्तावेज नहीं मिला है।