गोरखनाथ मंदिर हमलावर मैकेनिकल इंजीनियर मुर्तजा ने घायल किए पुलिसजन

गोरखनाथ मंदिर में हमले का VIDEO:अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाता हथियार ले मंदिर में घुसा था IIT पास आउट अब्बास, भाग गए थे पुलिसकर्मी

गोरखपुर 04 मार्च। जिस गोरखनाथ पीठ के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ है,उस गोरक्षनाथ मंदिर में हमले का 34 सेकेंड का वीडियो वायरल है। वीडियो को कार में बैठे एक जन ने बनाया है। वीडियो में साफ दिखता है कि हमलावर मुर्तजा धारदार हथियार लिए है। अफरा-तफरी का माहौल है। शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट पर PAC जवानों पर हमला हुआ। पुलिसजन भाग खड़े हुए।

गोरखपुर को दहलाने की साजिश!:गोरखनाथ मंदिर में PAC जवानों पर हमले की जांच ATS के जिम्मे, केमिकल इंजीनियर मुर्तजा धारदार हथियार लेकर घुसा था
मंदिर के मुख्य पश्चिमी गेट से लेकर परिसर के अंदर तक करीब 15 मिनट तक उसने ‘अल्ललाहोअकबर’ चिल्लाते तांडव मचाया।मंदिर सुरक्षा में लगे पुलिसजन डर कर भागते रहे। लेकिन एक पुलिसकर्मी अनुराग की सूझबूझ से वो पकड़ा गया।

​​​​’अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगाकर बोला, मुझे गोली मार दो

2015 में आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियर मुर्तजा हथियार लिए गोरखनाथ मंदिर और थाने के ठीक सामने सड़कों पर दौड़ता रहा। पब्लिक और पुलिसजन उसे देख भागते रहे। इस बीच मुर्तजा ने ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगाते चिल्लाया ” मुझे गोली मार दो।”

बड़ी साजिश की तैयारी थी: एडीजी

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपित अहमद मुर्तजा से जो चीजें मिली हैं,उनको देखकर लगता है कि बड़ी साजिश थी। उससे मिले दस्तावेज काफी सनसनीखेज हैं। अभी इंकार नहीं कर सकते हैं कि यह आतंकी घटना नहीं थी। एटीएस और एसटीएफ जांच करेगी ।

 

बहादुर जवानों को दिया जाएगा 5-5 लाख का इनाम

एसीएस (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि दो पीएसी और एक पुलिस जवान हमले में घायल हैं। उन्होंने बहादुरी से हमला विफल किया है। हमलावर मंदिर में प्रवेश कर जाता तो भक्तों को नुकसान पहुंचा सकता था। तीनों बहादुर जवानों को नकद इनाम दिया गया जाएगा।

बढ़ाई गई गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा

पुलिस सक्रियता और मंदिर सुरक्षा की पोल खुलते ही मामले की जांच UP ATS ने ले ली है। मंदिर की सुरक्षा भी बढ़ाई है। मंदिर के मुख्य गेट पर ही सख्त चेकिंग से ही किसी को अंदर जाने दिया जा रहा। इसके साथ ही युवक के आतंकी कनेक्शन और उसकी मंशा की जांच ATS करेगी।

डाॅक्टर अब्बासी के परिवार का सदस्य है मुर्तजा

मुर्तजा अहमद अब्बासी शहर के मशहूर डॉक्टर अब्बासी का पारिवारिक  है। वह यहां अब्बासी नर्सिंग होम परिसर में परिवार के साथ रहता है। ATS परिवार के साथ बाकी लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

ATS ने शुरू की जांच, खंगाल रही विदेशी कनेक्शन

SSP डॉक्टर विपिन टाडा ने बताया कि देर रात ATS ने जांच की कमान संभाल ATS और पुलिस टीम हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी के घर पहुंची। उसके पिता और अन्य परिजनों से पूछताछ की। उसका विदेशी कनेक्शन भी तलाशा जा रहा है। जैसे-उसके पास पासपोर्ट था या नहीं। कभी विदेश गया था या ​नहीं। उसके मोबाइल और लैपटाप के IP एड्रेस से विदेशी लोगों से बातचीत या फंडिग आदि की जांच होगी।

चेकिंग के लिए रोका तो किया हमला

रविवार की शाम को अहमद मुर्तजा 7 बजे गोरखनाथ मंदिर के गेट पर पहुंचा। उसे देखकर सुरक्षा में तैनात PAC जवान गोविंद गौड़ और अनिल पासवान ने उसे चेकिंग के लिए रोका तो उसने हथियार (बांका) निकाल हमला कर दिया।

मुंबई से सुबह ही गोरखपुर पहुंचा था

जैसे ही जवान अनिल पासवान साथी गोविंद गौड को बचाने आया तो अब्बासी ने उनके हाथ व पेट पर हमला कर दिया। जवानों पर वार होता देख गेट में ड्यूटी पर सिपाही अनुराग राजपूत इंसास राइफल के साथ पहुंचा तो मुर्तजा भागने लगा। गेट पर मंदिर कर्मचारियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और भीड़ ने उसे पीट डाला।

वह रविवार सुबह मुंबई से गोरखपुर आया था। उसके पास से लैपटॉप भी मिला है। घायल जवान गोरखनाथ अस्पताल में भर्ती हैं। हमले में PAC के दोनों जवानों के पैरों में गंभीर चोटें आईं।

ATS ने शुरू की जांच, खंगाल रही विदेशी कनेक्शन

SSP डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि देर रात ATS ने जांच की कमान संभाल ली है। ATS और पुलिस टीम हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी के घर पहुंची और उसके पिता और अन्य परिवार वालों से पूछताछ शुरू की। ATS उसका विदेशी कनेक्शन भी तलाश रही है। वह पता कर रही है कि उसके पास पासपोर्ट था या नहीं। कभी वह विदेश गया था या ​नहीं। साथ ही उसके मोबाइल और लैपटाप के IP एड्रेस से विदेशी लोगों से बातचीत या फंडिग आदि की जांच कर रही है।

आतंकी कनेक्शन या दंगे की साजिश तो नहीं

ATS जांच रही है कि इसमें आतंकी कनेक्शन तो नहीं है। 20 साल पहले गोलघर में सीरियल ब्लास्ट हो चुका, जिसमें आतंकी संगठनों का नाम आया था। गोरखपुर और गोरखनाथ मंदिर CM का क्षेत्र होने से हमेशा निशाने पर रहता है। CM अक्सर मजबूत कानून व्यवस्था और एक भी दंगा न होने का जिक्र करते रहते हैं, इसलिए आतंकियों का प्लान राज्य के लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ने का है। योगी के शपथ ग्रहण के ही दिन गोरखपुर के चौरीचौरा में उपद्रव करा दंगा की साजिश भी रची गई थी।

हमले में घायल जवान।

हमलावर के पास से इंडिगो एयरलाइंस का टिकट भी​ मिला

गिरफ्तार हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी से  इंडिगो एयरलाइंस की ​फ्लाइट का टिकट भी मिला है। उसने पुलिस को बताया कि वह सिविल लाइंस गोरखपुर में कार्मल स्कूल के बगल में रहता है। विवाहित मुुुुुर्तजा  अलीगढ़ से पढ़ाई पूरी कर मुंबई में केमिकल इंजीनियर की जॉब करता थाा। अक्टूबर 2021 में उसकी नौकरी छूट गई । इसके बाद उसकी पत्नी छोड़़ गई। इससे अवसाद में था। उसके अनुसार वह कई रातों से सोया नहीं था। परेशान था और चाहता था कि कोई उसे गोली मार दे। इस लिए उसने पुलिस वालों पर हमला किया।

पुलिस उसकी कहानी की सच्चाई पता कर रही है। DIG जे रविंद्र गौड़ ने कहा कि हमलावर के पिता भी हिरासत में है। पूछताछ के बाद उसके मकसद के बारे में और उसने ऐसा क्यों किया इसका पर्दाफाश होगा। पुलिस मानती है कि हमलावर के साथ अन्य लोग भी हो सकते हैं जो घटना के बाद भागे होंगें । पुलिस CCTV से उन्हे तलाश रही है।

 ATS के साथ ही IB और NIA भी कर रही जांच, हमलावर के पिता बता रहे कि दिमाग ढीला है

गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में रविवार देर शाम सुरक्षा में तैनात दो पीएसी जवानों पर जानलेवा हमला करने के मामले की जांच एंटी टेरर स्क्वाड को सौंपी गई है.  इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी केंद्रीय जांच एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो और एनआईए भी मामले की तहकीकात करने में जुट गई है. अहमद मुर्तजा अब्‍बासी के पिता का कहना है कि वह एक होनहार छात्र रहा है, लेकिन इससे पहले भी आत्मघाती कदम उठा चुका है. 2017 से ही उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वैसे वह पढ़ने में होशियार रहा है. हाईस्कूल में 95 फ़ीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया। इंटर में 92 फ़ीसदी अंक लाया. लेकिन एक बार जब उन्होंने बेटे को साइकिल दिलवाई तो उसने कहा कि उसका मन करता है कि वह साइकिल को किसी ट्रक से भिड़ा दे. ऐसी हरकतें वह घर में भी करता रहा है. पिता मुनीर अहमद भी इंजीनियर हैं. मुर्तजा का परिवार पहले मुंबई में ही रहता था और अक्तूबर 2020 में वहां से गोरखपुर आकर सिविल लाइंस में बस गया. मुर्तजा के परिवार वालों कहना है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं चल रही है. वह शनिवार देर शाम से ही घर से लापता था और वे लोग उसकी तलाश कर रहे थे.

अभी तक की पूछताछ में मुर्तजा गोलमोल जवाब देता ही नजर आ रहा है. परिवार भी अभी तक कोई मेडिकल प्रूफ नहीं दे पाया है.

 

हमलावरों के निशाने पर योगी और गोरखनाथ मंदिर

1-5 फरवरी 2022 को सोशल मीडिया पर लेडी डॉन नाम से गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी आई थी। मुख्यमंत्री योगी पर भी हमला करने की बात कही गई थी। पुलिस ने गोरखपुर में केस दर्ज किया था।
2-8 नवंबर 2021 को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी आई थी।
3-एक अप्रैल 2020 को भी मुख्यमंत्री योगी को जान से मारने की धमकी मिली थी। उत्तर प्रदेश   पुलिस कंट्रोल रूम के वॉट्सऐप पर एक शख्स ने चैलेंज किया था कि चार दिन में जो कर सकते हो कर लो, योगी को मई 2020 में बम से उड़ा देंगे। इस मामले में लखनऊ के गोमती नगर में केस दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *