अयोध्या राम मंदिर भूमि घोटाले के आरोप पर जवाब मामला समझने के बाद

उत्तर प्रदेश ⁄ फैजाबाद

Ayodhya में राममंदिर ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार का आरोप, चंपतराय बोले-हम पर गांधी की हत्या का भी आरोप
महासचिव चंपतराय ने कहा, हम मामले की स्टडी करेंगे, इसके बाद ही कुछ कहेंगे।
पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने बताया कि 10 मिनट पूर्व दो करोड़ में बैनामा कराई गई भूमि ट्रस्ट ने 18.50 करोड़ में कराया रजिस्टर्ड एग्रीमेंट। प्रधानमंत्री से सीबीआई जांच कराने की मांग की गई।

अयोध्या, 14 जून। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर जमीन खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दो करोड़ रुपये में बैनामा ली गई भूमि का 10 मिनट के अंदर 18.50 करोड़ रुपये में रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर दिया गया। यह भूमि सदर तहसील क्षेत्र के बाग बिजैसी में स्थित है, जिसका क्षेत्रफल 12 हजार 80 वर्ग मीटर है। पूर्व मंत्री ने प्रधानमंत्री से मंदिर के नाम पर किए गए भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि यह भूमि रविमोहन तिवारी नाम के एक साधु व सुल्तान अंसारी ने बैनामा ली थी। ठीक 10 मिनट बाद इसी भूमि का ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय के नाम 18.50 करोड़ में रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर दिया जाता है। बैनामा व रजिस्टर्ड एग्रीमेंट 18 मार्च 2021 को किया गया। आरोप है कि बैनामा व रजिस्टर्ड एग्रीमेंट में ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र और नगर निगम के महापौर रिषिकेश उपाध्याय गवाह हैं। उन्होंने आरटीजीएस की गई 17 करोड़ रुपये धनराशि की जांच कराने की मांग की है। कहा, यह धनराशि कहां-कहां गई इसका पता लगाया जाए और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाय।

हम पर आरोप लगते ही रहते हैं

भूमि खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप पर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने कुछ भी कहने से इंकार किया। कहा, हम मामले की स्टडी करेंगे, इसके बाद ही कुछ कहेंगे। उन्होंने इतना जरूर कहा कि हम पर आरोप लगते रहते है। हम पर महात्मा गांधी की हत्या का आरोप भी लगा।

सर्किल रेट के अनुसार 5.79 करोड़ कीमत

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामजन्मभूमि से कुछ ही फासले पर जिस 12 हजार 80 वर्ग मीटर भूमि का एग्रीमेंट 18.50 करोड़ रुपये में कराया है, सर्किल रेट के हिसाब से उसकी कीमत पांच करोड़ 79 लाख 84 हजार रुपये है। जिलाधिकारी की ओर से एक अगस्त 2017 को तय किए गए सर्किल रेट में इस क्षेत्र का सर्किल रेट चार हजार आठ सौ रुपये प्रति वर्ग मीटर सुनिश्चित किया था। इस हिसाब से इस भूमि की कीमत पांच करोड़ 79 लाख 84 हजार रुपये होती है।

Ram Mandir Land घोटाले के आरोप पर केशव प्रसाद मौर्य ने मोर्चा संभाला, बोले- राम भक्तों के हत्यारे न दें कोई सलाह।अयोध्या के राम मंदिर निर्माण के लिए जमीन की खरीद में गड़बड़ी के आरोप पर भाजपा की तरफ से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मोर्चा संभाला है। कहा- अभी आरोप लगे हैं जांच होगी और कोई दोषी है तो एक्शन लिया जाएगा।

कारसेवकों के हत्यारे नैतिकता न समझायें: केशव प्रसाद मौर्य

रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट पर जमीन की खरीद में बड़ा घोटाला करने के आरोप पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी तथा आम आदमी पार्टी के नेताओं को खरी-खोटी सुनाई है। केशव प्रसाद मौर्य ने साफ कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के आंदोलन के दौरान राम भक्तों की हत्या के दौरान जिनके हाथ खून से रंगे थे, कम से कम वह लोग तो नैतिकता की बात न ही करें तो ठीक है।

अयोध्या के राम मंदिर निर्माण के लिए जमीन की खरीद में गड़बड़ी के आरोप पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मोर्चा संभाला है। उन्होंने कहा जिनके हाथ राम भक्तों के खून से रंगे है वो सलाह ना दे। अगर वहां पर कहीं पर कोई गड़बड़ी हुई है तो उसकी जांच की जाएगी। जिनके हाथ राम भक्तों के खून से रंगे हैं वो सलाह न दें कि क्या करना है। डिप्टी सीएम ने कहा कि अभी आरोप लगे हैं, अब जांच होगी और अगर कोई दोषी है तो एक्शन लिया जाएगा। ट्रस्ट पर लगे आरोपों की जांच होगी और इस जांच के बाद इस विषय पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण लगातार जारी है, अत: बाहरी लोग सलाहकार ना बनें। प्रतापगढ़ में पत्रकार की मौत पर उन्होंने कहा कि घटना की जांच कराई जा रही है। वहां पर सभी अफसरों को निर्देश दिए गए हैं। पुलिस तथ्यों की जांच कर रही है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की ओर से कल कहा गया है कि यह आरोप निराधार हैं और राजनीति से प्रेरित हैं। ट्रस्ट के अलावा अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने भी इन आरोपों को गलत बताया है।

मंदिर निर्माण को रोकने का प्रयास: डॉक्टर दिनेश शर्मा

उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि जो लोग पहले आरोप लगाते थे और कहते थे कि बीजेपी कहती है कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे वे आज मंदिर निर्माण को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। यह राजनैतिक विद्वेष की भावना से उठाया गया कदम है। कैबिनेट बैठक के बाद डॉ दिनेश शर्मा ने जमीन खरीद में धांधली व भ्रष्टाचार के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि यह सिर्फ मंदिर निर्माण में बाधा पहुंचाने की साजिश है। कुछ लोग हैं जो यह नहीं चाहते कि मंदिर निर्माण का कार्य जारी रहे। उन्होंने कहा कि जो भी आरोप हैं वह राजनीति से प्रेरित हैं। संबंधित संस्था इसका जवाब देगी।

अयोध्या में श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों पर आम आदमी पार्टी से राज्य सभा के सदस्य संजय सिंह ने रविवार को लखनऊ तथा अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रहे तेज नारायण पाण्डेय ‘पवन पाण्डेय ने अयोध्या में जमीन खरीद में बड़ा घोटाला करने का आरोप लगाया था। उन्होंने इसके लिए साक्ष्य भी प्रस्तुत किए। साक्ष्य के तौर पर उन्होंने जमीन के बैनामे की कॉपी मीडिया के सामने रखी। बैनामे की कॉपी दिखाते हुए कहा कि पांच करोड़ मालियात की जमीन पहले दो व्यक्तियों ने मिलकर दो करोड़ में खरीदी और फिर उसी जमीन को जिसकी मालियत पांच करोड़ थी उसको 18.5 करोड़ में ट्रस्ट को बेच दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *