बागेश्वर उपचुनाव पांच को, परिणाम आठ सितंबर
चुनाव आयोग ने जारी की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख, पांच सितंबर को वोटिंग, आठ सितंबर को आएंगे नतीजे
इन सात सीटों में त्रिपुरा में दो सीटों और केरल, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में एक-एक सीट पर उपचुनाव होंगे. इन पांच सीटों पर पांच सितंबर को वोटिंग होगी और आठ सितंबर को वोटों की गिनती के साथ नतीजे साफ होंगे.
इन सात सीटों में त्रिपुरा की दो सीटों और केरल, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में एक-एक सीट शामिल है.
नई दिल्ली 08 अगस्त. चुनाव आयोग ने मंगलवार को छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा की. इन सात सीटों पर पांच सितंबर को वोटिंग होगी और आठ सितंबर को वोटों की गिनती के साथ नतीजे साफ होंगे.
इन सात सीटों में त्रिपुरा में दो सीटों और केरल, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में एक-एक सीट पर उपचुनाव होंगे. केरल की सीट कांग्रेस के दिग्गज नेता ओमन चांडी की मृत्यु के बाद खाली हुई थी. चांडी केरल की पुथुपल्ली सीट से विधायक थे. उन्होंने 50 वर्षों से अधिक समय तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया.
वहीं झारखंड में डुमरी विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक जगरनाथ महतो के निधन के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया था. चुनाव आयोग ने कहा कि मौजूदा विधायक समसुल हक के निधन और प्रतिमा भौमिक के इस्तीफे के कारण त्रिपुरा में बॉक्सनगर और धनपुर सीटों पर उपचुनाव होगा.
इसके अलावा पश्चिम बंगाल में धुपगुड़ी विधानसभा सीट मौजूदा विधानसभा सदस्य बिष्णुपद रे की मृत्यु के बाद खाली हो गई थी, जबकि उत्तर प्रदेश में घोसी सीट समाजवादी पार्टी के दारा सिंह चौहान के त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हो गई थी. वहीं उत्तराखंड की बागेश्वर सीट मौजूदा विधायक चंदन राम दास के निधन के बाद खाली हुई थी.
राज्य चुनाव आयोग ने आज उत्तरांखड में बागेश्वर विधानसभा सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। आशा की जा रही है कि भाजपा चन्दन रामदास की राजनीतिक उपलब्धियों और उनके असमय निधन से से सहानुभूति लाभ उठाने को चंदन रामदास की धर्मपत्नी को मैदान में उतार सकती है जबकि कांग्रेस पिछले चुनाव में हारे अपने प्रत्याशी रंजीत दास पर दांव लगा सकती है।
Tags: Bypolls, uttarakhand bageshwar chandan Ramdas Election commission