बजरंग दल की कोप दृष्टि अब स्पा सेंटरों और हुक्का बार व नशा व्यापार पर

अद्भुत ऊर्जा का संचार –  मंगलवार
देहरादून 21 मई 2024.भारी हनुमान भक्तों की संख्या के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ बजरंग दल के साथ घंटाघर श्री शिव हनुमान मंदिर प्रांगण में किया गया और संगठन के कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाले देहरादून महानगर के स्तंभ  मनप्रीत सिंह  का जन्म दिवस भव्यता से मनाया गया।
आज का मुख्य विषय :
देहरादून और उत्तराखंड प्रदेश में स्पा केंद्रो के माध्यम से होने वाले देह व्यापार पर प्रशासन मौन है जिसके कारण आज सैकड़ो युवा पथभ्रष्ट हो रहे हैं । उन सभी के चरित्र निर्माण के लिए हम आव्हान करते हैं । प्रदेश में पढ़ने वाले जितने भी युवक -युवतियां हैं ,कृपया उनके परिजन उनसे मुंह ना मोडें। लगातार उनके संपर्क में रहे और उनकी गतिविधियों का लगातार आकलन करते रहें । आज शिक्षा का सबसे बड़ा केंद्र देहरादून है जहां पर परिजन अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए भेजते हैं लेकिन उस शिक्षा में कहीं ना कहीं नशे का बड़ा नेटवर्क उन युवाओं के भविष्य पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा रहा है । उससे शिक्षा भी दूषित हो रही है । इसके लिए एक बड़ा अभियान बजरंग दल के आव्हान पर चलाया जाएगा जिसके माध्यम से देहरादून शहर में चलने वाले जितने भी स्पा सेंटर व हुक्का बार हैं ,उन पर तत्काल अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन से वार्ता की जाएगी। आए दिन हुक्का बार मे नाबालिक बच्चो की उपस्थिति व युवाओं की आपस में झगड़ा और रंजिश के चलते बड़ी आपराधिक दुर्घटना कभी भी घट सकती है । जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता । हनुमान चालीसा के माध्यम से महानगर देहरादून के सभी युवा संघ मुक्त हो यही इस केंद्र का महत्वपूर्ण कार्य है।
तत्पश्चात सभी ने सामूहिक हनुमान चालीसा का गुणगान किया और उसके बाद भंडारे प्रसाद का वितरण किया गया।

#hanuman_chalisa_yuva_katha #बजरंग_दल #hanumanji #hanumanchalisa #हनुमान #राम #Ram #रविदास #वाल्मीकि Pushkar Singh Dhami Vishva Hindu Parishad -VHP MYogiAdityanath सोहन सोलंकी Narendra Modi Milind Parande Champat Rai Surendra Jain बागेश्वर धाम सरकार Rasraj Ji Maharaj Vikrant Veer Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra

फेसबुक प्रस्तुति -विकास वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *