श्रीलंका-बांग्लादेश टीमों में कडुवाहट, खेलभावना ताक पर रख शाकिब ने मैथ्यूज पर मांगा था टाइम आउट

Cricket Icc World Cup Shakib Al Hasan Statement On Angelo Mathews Time Out Controversy Spirit Of Game
खेल भावना चाहिए तो नियम बदलो, टाइम आउट विवाद पर शाकिब की ‘बेशर्मी’ तो देखिए, सरेआम सीनाजोरी

SL vs BAN: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने एंजलो मैथ्यूज के टाइम आउट विवाद बेबाकी से जवाब दिया। शाकिब ने मानना है कि अगर लोगों को लगता है कि खेल भावना का सम्मान नहीं हुआ तो आईसीसी को नियम बदल देने चाहिए।

नई दिल्ली 06 नवंबर: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन पर श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने जमकर अपना गुस्सा निकाला है। शाकिब ने आईसीसी वनडे विश्व कप के 38वें मैच में मैथ्यूज को टाइम आउट करवाया। इस घटना के बाद ही शाकिब और क्रिकेट के इस नियम की खूब चर्चा होने लगी। मैच में बांग्लादेश ने तीन विकेट से जीत हासिल की थी। मुकाबले के बाद जब शाकिब प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उन पर एक कई सवाल दाग दिए गए। शाकिब भी पहले इस बात का अंदाजा था।
Shakib Al Hasan

शाकिब अल हसन

ऐसे में जब वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो शाकिब ने कहा कि उन्हें अपने फैसले का कोई मलाल नहीं है क्योंकि यह नियमों के अनुसार है। शाकिब ने कहा, ‘जब खेल रुका हुआ था तो एक फील्डर ने मुझे आकर कहा कि हमें अंपायर से अपील करनी चाहिए क्योंकि काफी समय हो गया है। हमने ऐसा किया और अंपायर ने उसे आउट दिया। मैं उसे अंडर-19 के दिनों से जानता हूं। वह मेरे पास आया और अपील वापस लेने को कहा। मैंने उसे कहा कि मैं आपकी स्थिति को समझता हूं। यह दुर्भाग्यशाली है लेकिन नियमों के अनुसार है।’

खेल भावना से जुड़े सवाल पर शाकिब ने कहा कि अगर ऐसा है तो आईसीसी को नियम बदल देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसा है तो आईसीसी को इस पर गौर करना चाहिए और नियम को बदल देना चाहिए।’

इस पूरे मामले पर मैथ्यूज काफी निराश दिखे। मैथ्यूज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखते हुए कहा कि शाकिब ने जो किया वह शर्मनाक है। ऐसा शायद ही कोई टीम करेगी। उन्होंने कहा, ‘शाकिब और बांग्लादेश की हरकत बेहद शर्मनाक है। अगर वे इस तरह क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो यह बेहद शर्मनाक है। मुझे नहीं लगता कि कोई और टीम ऐसा करती। मैंने उनसे अपील वापस लेने को भी कहा लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।’

बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 279 रन बनाए थे। बांग्लादेशी टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी तो इस दौरान भी खिलाड़ियों के बीच काफी बहस देखने को मली। यही कारण है कि जब मैच खत्म हुआ था तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे हाथ तक नहीं मिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *