रूड़की के नाई वाजिद, जहांगीर और फराद नशा तस्करी से दो साल में बने करोड़पति, गिरफ्तार

मुंबई में सैलून चलाने वाले रुड़की के दो भाई सिर्फ 2 साल में बन गए करोड़ों के मालिक! जानें इसके पीछे का खेल

दोनों भाई पहले रुड़की में गाड़ी चलाते थे, मुंबई पुलिस ने दोनों को नशा तस्करी में गिरफ्तार किया, पुलिस करेगी संपत्ति की जांच
ROORKEE HEROIN SMUGGLER ARRESTED
मुंबई पुलिस द्वारा नशा तस्करी में पकड़े गए दो भाई जहांगीर और फराद (Photo courtesy- Roorkee Police)

रुड़की (उत्तराखंड) 13 नवंबर 2024: हरिद्वार जिले की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाड़ली गुर्जर गांव निवासी दो भाइयों को मुंबई पुलिस ने हेरोइन तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था. अब रुड़की पुलिस दोनों भाइयों समेत उनके परिजनों की संपत्ति की जांच करेगी. इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने संपत्ति जांच के साथ-साथ उनके संपर्क में रहने वाले लोगों को भी चिन्हित करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं.

सैलून चलाने वाले दो भाई नशीले पदार्थ की तस्करी में गिरफ्तार : बताते चलें, मुंबई के बीरोवली ठाणे पुलिस ने कुछ दिनों पहले हेरोइन के साथ राजा वाजिद (निवासी जी/1004 एसआरए बिल्डिंग संजय गांधी नगर विडोसी मुंबई महाराष्ट्र ) को बड़े पैमाने पर हेरोइन (नशीला पदार्थ) के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया था कि इस तस्करी में उसके साथ दो सगे भाई जहांगीर और फराद निवासी पाड़ली गुर्जर कोतवाली गंगनहर रुड़की भी शामिल थे. दोनों भाई मुंबई के नयागांव में सैलून की दुकान चलाते हैं. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के सैलून पर छापा मारा, लेकिन वह वहां से भाग गए थे.

2 भाइयों को मुंबई पुलिस रुड़की के गांव से पकड़ ले गई: इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों भाई अपने गांव पाड़ली गुर्जर आए हुए हैं. उनके एक भाई का 14 नवंबर को निकाह है. जिसके बाद मुम्बई पुलिस की टीम रविवार की रात गंगनहर कोतवाली पहुंची और स्थानीय पुलिस को लेकर पाड़ली गुर्जर गांव गई. वहां पर पुलिस टीम ने छापा मारकर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सोमवार को रुड़की कोर्ट से तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड मिलने पर दोनों भाइयों को मुंबई लेकर रवाना हो गई थी. वहीं अब इस मामले में स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गए हैं.

गाड़ी चलाते, फल बेचते बन गए करोड़ों के मालिक: दरअसल दोनों भाइयों की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस द्वारा उनकी और उनके परिवार की जांच की गई तो चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों भाइयों ने हेरोइन तस्करी में करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की है. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि करीब दो साल पहले दोनों भाई गाड़ी चलाने का काम करते थे. परिवार का एक सदस्य रेलवे स्टेशन के पास फलों की ठेली लगाता था. बताया गया है कि उस समय परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी. बहरहाल अब परिवार करोड़ों का मालिक है.

    ‘दोनों भाइयों समेत पूरे परिवार की संपत्ति की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के साथ-साथ उनके करीबियों की संपत्ति की भी जांच कराई जाएगी. अवैध तरीके से धन अर्जित करने पर संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी.’
प्रमेंद्र डोबाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार-

TAGGED:

DRUG SMUGGLER BROTHERS ARRESTED
HARIDWAR MUMBAI POLICE RAID
रुड़की नशा तस्कर भाई गिरफ्तार
मुंबई पुलिस रुड़की रेड
ROORKEE HEROIN SMUGGLER ARRESTED

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *