राहुल वायनाड में मिले हाथरस में गिरफ्तार सिद्दीक़ कप्पन के परिवार से
राहुल का वायनाड दौरे पर कॉन्ट्रोवर्सी:हाथरस केस में गिरफ्तार पत्रकार के परिवार से मिले राहुल, भाजपा बोली- देशविरोधी वायरस को बढ़ा रहे
केरल दौरे पर गए राहुल गांधी ने बुधवार को हाथरस केस में गिरफ्तार किए गए कथित पत्रकार सिद्दीक कप्पन के परिवार से वायनाड में मुलाकात की। फैमिली ने राहुल से कहा कि वो कप्पन की जल्द रिहाई के लिए इस मामले में दखल दें। कप्पन की पत्नी रेहानथ ने बताया कि राहुल ने हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है।
हाथरस में दलित लड़की के गैंगरेप और उसकी मौत के बाद पत्रकार सिद्दीक समेत 4 लोगों को हाथरस जाते वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने इनको राजद्रोह और आतंकवाद रोधी कानून में गिरफ्तार किया था। भाजपा ने राहुल की इस मुलाकात पर तंज कसा है। पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा- राहुल गांधी देश विरोधी वायरस को बढ़ावा देने गए हैं।
कप्पन की पत्नी बोली- वकीलों को भी मिलने नहीं दिया जा रहा
कप्पन की पत्नी रेहानथ ने कहा- राहुल गांधी मेरे पति की रिहाई को हर तरह की मदद करने को राजी हैं। मेरे पति राहुल की हाथरस यात्रा के दौरान वहां जा रहे थे। हम लोग बहुत परेशान हैं,क्योंकि उनसे वकील को भी मिलने नहीं दिया जा रहा है। हमें प्रशासन की तरफ से भी बहुत कम जानकारी मिली है
केरल की पत्रकार यूनियन ने सुप्रीम कोर्ट में कप्पन की रिहाई के लिए बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की थी। पर, सुप्रीम कोर्ट ने 12 अक्टूबर को 4 हफ्ते को इस पर सुनवाई टाल दी थी। पुलिस ने मलप्पुरम के कप्पन,मुजफ्फरनगर के अतीक-उर रहमान,बहराइच के मसूद अहमद और रामपुर के आलम को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा था कि हमने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उससे जुड़े संगठनों के लोगों को अरेस्ट किया है। इनसे जो मटेरियल मिला है,वो कानून-व्यवस्था पर असर डाल सकता है।
राहुल गाँधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में कथित पत्रकार व PFI सदस्य सिद्दीक कप्पन (Siddique Kappan) के परिवार से मिलकर उनकी मदद का आश्वासन दिलाया । केरल के कथित पत्रकार सिद्दीक को हाथरस मामले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश जाते समय टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया था। उस पर PFI से जुड़े होने और जातीय हिंसा फ़ैलाने की कोशिश के आरोप हैं। सिद्दीक कप्पन इस वक्त उत्तर प्रदेश की मथुरा अस्थायी जेल में बंद है।
सूचना के अनुसार, आज कालापेट्टा के रेस्ट हाउस में कप्पन के घरवालों ने राहुल गाँधी से मुलाकात की। इस समय कॉन्ग्रेस पूर्व अध्यक्ष वहाँ दौरे पर गए हुए हैं।
कॉन्ग्रेस सांसद से मुलाकात के बाद कप्पन की पत्नी रेहानथ ने बताया कि राहुल गाँधी उनके पति को रिहा कराने को हर तरह से तैयार है।
उल्लेखनीय है कि हाथरस जाते हुए पिछले दिनों सिद्दीक कप्पन के साथ 3 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था। उसके ख़िलाफ़ संगीन अपराध करने की मंशा रखने के शक में सीआरपीसी की धारा 151 में मामला दर्ज हुआ था। बाद में यह केस राजद्रोह और आतंकवाद रोधी कानून में दर्ज कर लिया गया। 7 अक्टूबर को इन चारों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था और अब उनकी हिरासत फिर बढ़ा दी गई है।
ज्ञात हो कि 6 अक्टूबर को हिरासत में लिए गए चारों आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153-ए (दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना),आईपीसी की 295 ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करने से भावनाओं को अपमानित करने का इरादा) में मामला दर्ज किया गया था। fIR में बताया गया था कि अतीकुर्रहमान,आलम,केरल के सिद्दीकी कप्पन (जो कि कथित तौर पर पत्रकार है) और मसूद अहमद के पास गिरफ्तारी के दौरान 6 स्मार्टफोन,एक लैपटॉप व ‘जस्टिस फॉर हाथरस’ नाम के पैम्फ़्लिट पाए गए थे और ये लोग शांति भंग करने को हाथरस जा रहे थे।
यहाँ बता दें कि राहुल गाँधी के कप्पन की रिहाई पर हस्तक्षेप की बात सामने आते ही उन पर सवाल उठने लगे हैं। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने लिखा,“छुप कर हुई मुलाक़ात के बाद हाथरस के बहाने,उत्तर प्रदेश को जलाने के खेल में कॉन्ग्रेस के हाथ का इससे बड़ा सुबूत क्या हो सकता है, भला। राहुल जी और उनकी कॉन्ग्रेस हर हाल में हिंदुओं को विखंडित करना चाहते हैं, PFI के दंगाइयों और CAA के बलवाइयों से कॉन्ग्रेस का रिश्ता अब तो जगज़ाहिर है।”