ज्ञान: खरीदने के पहले सीखें राष्ट्रध्वज निस्तारण का ढंग

ShoppingIndependence Day 2023 Right Way To Dispose National Flag Respectfully
Happy Independence Day: तिरंगा खरीदने से पहले जान लें इसे डिस्पोज करने का तरीका, वरना खानी पड़ जाएगी जेल की हवा

यदि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप भी तिरंगा खरीद रहे हैं, तो इसे डिस्पोज करने का सही तरीका जान लें। वरना इसे सड़क या कूड़ेदान में फेंकना आपके लिए भारी पड़ सकता है।
independence day 2023 right way to dispose national flag respectfully

Happy Independence Day: तिरंगा खरीदने से पहले जान लें इसे डिस्पोज करने का तरीका, वरना खानी पड़ जाएगी जेल की हवा

भारत के आजादी के 76 साल पूरे होने के मौके पर 13-15 अगस्त तक चलने वाले ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से हिस्सा लेने की अपील की है। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूल में भी हर बच्चे को तिरंगा लाने के लिए कहा जाता है। लेकिन ध्यान रखें हर साल ऐसे मौके पर तिरंगा झंडा फहराना ही सिर्फ हमारी जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसका सम्मान करना भी हमारा सांवैधानिक कर्तव्य है।

पर आमतौर पर यह देखा जाता है कि जानकारी के अभाव में लोग इसका अपमान करने की गलती कर बैठते हैं। इसे फहराने और इसके साथ सेल्फी लेने के बाद कहीं भी रखकर भूल जाते हैं। सड़कों पर कागज और प्लास्टिक से बने तिरंगे गिरे दिखना तो बहुत आम सा हो गया है। भले ही आप में से कई लोग इसे बड़ा मुद्दा ना समझें, लेकिन वास्तव में ऐसा करना तिरंगे का अपमान होता है, जो दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसा करते पाए जाने पर आपको तीन साल की सजा और जुर्माना भरना पड़ सकता है। ऐसे में यदि आप इस मुसीबत में नहीं पड़ना चाहते हैं, तो तिरंगा खरीदने से पहले यहां बताए गए इसे डिस्पोज करने के तरीके जरूर रट लें।

तिरंगे को डिस्पोज करने के हैं दो तरीके

भारतीय ध्वज संहिता 2002 (Flag Code Of India) के अनुसार, राष्ट्रीय ध्वज के डैमेज होने पर इसे दो तरह से डिस्पोज किया जा सकता है। इसमें झंडे को गोपनीय तरीके से दफनाना और जलाना शामिल है। ध्यान रखें इन दोनों में से किसी भी प्रक्रिया को चुनते वक्त इससे संबंधित नियम और कानून का पालन करना जरूरी होता है।

दफनाकर कैसे करें तिरंगा डिस्पोज ऑफ

तिरंगे को दफनाने के लिए, सारे डैमेज झंडे को एक वुडन बॉक्स में जमा करें। फिर इसे अच्छे से फोल्ड करके बॉक्स में रखें। अब इस बक्से को जमीन में दफना दें। इसके बाद कुछ देर मौन रहने का भी नियम है। ध्यान रखें बिना बॉक्स में रखे सीधे झंडे को जमीन में दफनाना कानूनन अपराध है।

डिस्पोज करने के लिए तिरंगे को जलाने का नियम

झंडे को जलाने के लिए सुरक्षित जगह चुनें, उसे साफ करें। अब झंठे को अच्छी तरह से मोड़ लें। फिर इसे जलते हुए आग के ठीक मध्य में सावधानी और सम्मान के साथ रख दें। ध्यान रखें बिना फोल्ड किए या सिरे से झंडे को जलाना कानूनन अपराध है।

इन बातों को रखें ध्यान

राष्ट्रीय ध्वज को किसी भी जगह के साज-सजावट के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। ना ही किसी भी चीज को ढकने के लिए तिरंगा झंडे को यूज करना चाहिए।

साथ ही नैपकिन, अंडरगारमेंट्स, रूमाल पर इसकी प्रिंट या कढ़ाई नहीं कराना चाहिए। ध्यान रखें कमर से नीचे पहली जानी वाली किसी भी पोशाक पर तिरंगा नहीं बना होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *