15 अगस्त को थियेटरों में होगी कांग्रेस से अपमानित सपूत नंबी की बायोपिक
15 अगस्त को आएगी देश के सच्चे सपूत की कहानी, कांग्रेस सरकार में बेइज्जत हुए, बीजेपी ने दिया पद्मभूषण
नई दिल्ली 09 अप्रैल। अभिनेता से निर्माता और फिर निर्देशक बन चुके आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री’ का इंतजार लगता है जल्द खत्म होने वाला है। देश की प्रगति के एक गुमनाम हीरो की कहानी को लेकर हिंदी फिल्म बाजार काफी गर्म है। कांग्रेस की सरकार में बेइज्जत हुए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिक नंबी नारायणन को बीजेपी की सरकार ने बीते साल ही देश का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है। जानकारी के मुताबिक ये फिल्म इस साल 15 अगस्त को रिलीज होने की कतार में है। नंबी देश के लिए विदेश का शानदार कैरियर छोड़कर लौटे थे लेकिन अमेरिका के इशारे पर कांग्रेस सरकार ने उन पर जासूसी का मुकदमा चलाया जो कोर्ट में टिका नहीं लेकिन कांग्रेस सरकारें नंबरी नारायणन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक लड़ी। नाराज़ सुप्रीम कोर्ट ने वैज्ञानिक को आर्थिक क्षतिपूर्ति का आदेश दिया। भाजपा सरकार ने पिछले साल देश का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान देकर उनकी प्रतिष्ठा लौटा राष्ट्र की ओर से प्रायश्चित किया। अब फिल्म इस त्रासदी को जन-जन तक ले जायेगी।
अंतरिक्ष वैज्ञानिक नंबी नारायणन की बायोपिक पर अभिनेता आर माधवन पिछले तीन साल से काम करते रहे हैं, उससे पहले उन्होंने दुनिया के कई देशों का दौरा इस फिल्म की रिसर्च के लिए भी किया। फिल्म ‘रॉकेट्री’ की शूटिंग दुनिया के पांच देशों में की गई है और इसके हिंदी संस्करण में माधवन के साथ अभिनेता शाहरुख खान और तमिल संस्करण में वहां के सुपरस्टार सूर्या ने काम किया है। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम, और कन्नड़ भाषाओं मे तैयार किया गया। माधवन ने फिल्म का अंग्रेजी में एक अंतर्राष्ट्रीय संस्करण भी अलग से शूट किया है।
नांबी नारायणन पर बन रही फिल्म में उनका रोल निभा रहे हैं आर माधवन – फोटो : Twitter @actormaddy
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण काल में अनलॉक के बाद से ही आर माधवन अपने इस महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर दिन रात काम करते रहे हैं। बीच में उन्होंने कुछ दूसरी शूटिंगों में भी हिस्सा लिया है लेकिन उनका दिल लगातार फिल्म ‘रॉकेट्री’ के लिए ही धड़कता रहा है। फिल्म ‘मारा’ के लिए इन दिनों हर तरफ से तारीफें बटोर रहे माधरन की फिल्म ‘रॉकेट्री’ के ओटीटी अधिकारों के लिए दो बड़ी अमेरिकी कंपनियों में लगातार होड़ लगी रही है। जानकारी मिली है कि इस फिल्म के सिर्फ ओटीटी अधिकारों के लिए माधवन को एक बहुत बड़ी रकम ऑफर की गई है।
लेकिन, माधवन का मानना है कि फिल्म ‘रॉकेट्री’ बड़े परदे के अनुभव के हिसाब से बनी फिल्म है और इसकी शूटिंग व साइंड डिजाइन बड़े परदे पर ही इसके सारे तकनीशियनों की मेहनत दिखा सकती है। उन्होंने फिल्म को बड़े परदे पर रिलीज करने के लिए तैयारियां शुरू करने का निर्देश अपनी टीम को दे दिया है। जानकारी मिली है कि देश की एक बड़ी फिल्म वितरक कंपनी ने इस फिल्म को 15 अगस्त को रिलीज करने के लिए माधवन की टीम से संपर्क भी किया है
इस बीच माधवन अपनी एक और वेब सीरीज की शूटिंग पूरी कर मुंबई वापस लौट आए हैं। इस सीरीज का शीर्षक है ‘डी-कपल्ड’ और इसमें माधवन के साथ नजर आएंगी अभिनेत्री सुरवीन चावला। यह सीरीज नेटफ्लिक्स के लिए बनी है और आठ एपीसोड की इस लिमिटेड सीरीज को माधवन की अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि को देखते हुए अंग्रेजी में बनाया गया है।