नक़वी ही नहीं,तहा सिद्दीकी,तारिक़ और गिर्ट विल्डर्स भी डटे हैं नूपुर शर्मा के बचाव में

गिर्ट विल्डर्स, तहा सिद्दीकी, तारिक फतेह…पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी विवाद में नूपुर शर्मा को इन हस्तियों से मिल रहा समर्थन

नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान से घमासान मचा हुआ है। मुस्लिम देशों की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। बीजेपी ने दोनों नेताओं पर कार्रवाई भी की है। हालांकि, नूपुर शर्मा के पक्ष में भी आवाज उठा रही हैं। ट्विटर पर ये ट्रेंड कर रहा है। कई हस्तियों ने भी नूपुर का समर्थन किया है।

हाइलाइट्स
1-पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर बुरी तरह घिरी हैं नूपुर शर्मा
2-हालांकि शर्मा के समर्थन में भी कुछ हस्तियों ने अपनी आवाज बुलंद की है
3-पाकिस्तानी पत्रकार तहा सिद्दीकी ने तो मुस्लिम नेताओं को ही नसीहत दी है
4-डट सांसद गीर्ट वाइल्डर्स, कनाडाई लेखक तारिक फतेह ने भी किया नूपुर का समर्थन

नई दिल्ली 10 जून : पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी के पूर्व नेताओं नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के बयानों का मामला चर्चा में है। 57 मुस्लिम देशों के संगठन OIC समेत कई मुस्लिम देशों से तीखी प्रतिक्रिया के बाद ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में है। विवाद बढ़ता देख बीजेपी ने नूपुर शर्मा को जांच होने तक पार्टी से सस्पेंड कर दिया वहीं नवीन कुमार जिंदल को 6 साल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। नूपुर के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने भी FIR दर्ज की है। महाराष्ट्र पुलिस पहले ही केस दर्ज कर उन्हें समन कर चुकी है। लेकिन अब नूपुर शर्मा के बयान के समर्थन में भी दुनिया में कुछ आवाज मुखर हो रही हैं। नूपुर के समर्थन में सबसे मुखर आवाज पाकिस्तान से आई। पत्रकार तहा सिद्दीकी ने पूरे एपिसोड पर मुस्लिमों को ही नसीहत दी है। आइए देखते हैं अब तक किन प्रमुख लोगों ने नूपुर शर्मा का समर्थन किया है।

कोई हदीस अगर सच नहीं तो हटा क्यों नहीं देते : पाकिस्तानी पत्रकार

नूपुर-नवीन एपिसोड पर अगर बीजेपी के इन दोनों पूर्व नेताओं के समर्थन में किसी की आवाज सबसे ज्यादा मुखर है तो वह हैं पाकिस्तानी पत्रकार तहा सिद्दीकी। सिद्दीकी ने तो मुस्लिम नेताओं से अपील तक की है कि अगर पैगंबर मोहम्मद और आयशा की शादी से जुड़ी हदीस सच नहीं है तो उसे हटा दिया जाना चाहिए।

पाकिस्तानी पत्रकार तहा सिद्दीकी

सिद्दिकी ने ट्वीट किया, ‘9 साल की उम्र में आयशा के मोहम्मद से शादी करने को लेकर ‘सत्यापित’ हदीसों का जिक्र करने पर मुस्लिम नेताओं को बीजेपी और नूपुर शर्मा पर हमला करने के बजाय, अगर यह सच नहीं है तो, साथ मिलकर इसे बुखारी से मिटा देना चाहिए ताकि कोई भी मोहम्मद पर बाल विवाह का आरोप या मजाक न उड़ा सके।’

मुस्लिम देशों का भड़कना हास्यास्पद : डच सांसद

ताजा विवाद पर नीदरलैंड्स के सांसद गीर्ट वाइल्डर्स भी बीजेपी नेताओं के बयानों के समर्थन में लगातार ट्वीट और बयान दे रहे हैं। कट्टर दक्षिणपंथी वाइडर्स ने एक ट्वीट में लिखा कि नूपुर शर्मा के बयान की अरब और मुस्लिम देशों से हो रही आलोचना हास्यास्पद है। पैैैगम्बर मोहम्मद ने आयशा से तब शादी की जब वह 6 साल की थीं और जब वह 9 साल की हुईं तो पैगंबर ने शादी को पूर्ण किया। भारत क्यों माफी मांगे?

डच सांसद गीर्ट वाइल्डर्स

भारत के खिलाफ प्रॉपगैंडा को इस्तेमाल किया जा रहा बयान : तारिक फतेह

पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फतेह ने भी नूपुर शर्मा का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि नूपुर ने तो इस्लामिक टेक्स्ट ही रिपीट किया। एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में फतेह ने कहा कि नूपुर शर्मा ने जो बातें टीवी पर कीं, उसे उन्होंने सुना तो नहीं लेकिन उसके बारे में जो कुछ पढ़ा वह तो इस्लामी टेक्स्ट में लिखा हुआ है। शर्मा ने तो अपना बयान वापस भी ले लिया है।

पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फतेह

फतेह ने कहा कि नूपुर के बयान का इस्तेमाल भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने को किया जा रहा है। ये जो तमाम मुस्लिम देश, भारत को लोकतंत्र पर लेक्चर दे रहे हैं, उनके यहां तो वोट का कोई कॉन्सेप्ट ही नहीं है। किसी मुस्लिम देश में तो मंदिर बनना ही मुश्किल होगा। सऊदी अरब इसमें अपवाद हो सकता है। आप पाकिस्तान को देख लीजिए, वहां तो मंदिर बचा ही नहीं है। एक महिला के बयान से भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है। कुछ लोग कह रहे हैं कि वो कानून की बात कर रहे हैं। असल में झूठ बोलने दिक्कत में ये है कि दुनिया को नजर आ जाती है। कतर से आप लेक्चर दे रहे हैं कि भारत को क्या करना चाहिए लोकतंत्र पर! जहां 7 हजार हिंदुस्तानी मर चुके हैं, लो पेड जॉब्स में जो वर्ल्ड कप होने वाला है। बजाए इसके कि कतर का बायकॉट किया जाए, लोग कतर की बात सुनकर भारत की बहुसंख्यक आबादी को गाली दे रहे हैं। वे चाहते क्या हैं, क्या औरंगजेब वापस आ जाए? भारत एक लोकतंत्र है।

पाकिस्तान के प्रॉपगैंडा में न फंसे दुनिया : नकवी

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के बयानों से मचे विवाद पर कहा कि पाकिस्तान इसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ प्रॉपगैंडा के लिए कर रहा है। उसकी कोशिश ये है कि हिंदुस्तान की अनेकता में एकता की ताकत को कमजोर किया जाए। विवाद के बीच कुख्यात आतंकी संगठन अलकायदा की भारत में आत्मघाती हमले की धमकी का हवाला देते हुए नकवी ने कहा कि जो लोग पाकिस्तान के प्रॉपगैंडा में फंस रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए कि ये लोग इस्लाम को सुरक्षा कवच बनाकर इंसानियत को लहूलुहान करना चाहते हैं। केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा कि जो लोग सेलेक्टिव मानवाधिकार की बात कर रहे हैं। जहां पर मानवाधिकार की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अल्पसंख्यकों पर खुलेआम कत्लेआम, जुर्म और जुल्म की पराकाष्ठा पर आंख बंद किए हुए हैं।

नूपुर शर्मा के समर्थन में आईं कंगना रानावत

अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रानावत ने भी नूपुर शर्मा का समर्थन किया है। उन्होंने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर की कि अपनी बात रखने का सबको हक है।  ‘नूपुर शर्मा अपने विचार रखने की पूरी हकदार हैं। मैंने देखा है कि उन्हें अपने बयान को लेकर काफी धमकियां मिल रही हैं। कुछ लोग हमारे हिंदू देवी-देवताओं को रोज अपमानित करते हैं तो हम कोर्ट का सहारा लेते हैं। ज्यादा डॉन बनने की कोशिश न करें। ये कोई अफगानिस्तान नहीं है, हमारे देश में एक अच्छी सरकार है, जिसे लोकतंत्र के माध्यम से चुना गया है…जो लोग बार-बार भूल जाते हैं उनके लिए बस याद दिला रही हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *