भराड़ीसैंण मानसून सत्र चला 18 घंटे, नौ मिनट,तीन अध्यादेश पर पर,नौ विधेयक पारित

भराड़ीसैंण में 18 घंटे 9 मिनट चला मानसून सत्र, 3 अध्यादेश, 9 विधेयक हुए पारित, 2 प्रवर समिति को भेजे गये

Bhararisain Monsoon Session, Uttarakhand Monsoon Session Details briefed by speaker of assembly

भराड़ीसैंण में मानसून सत्र में 18 घंटे से 9 मिनट सदन में काम हुआ. इस दौरान 9 विधेयक पास हुए. इसके अलावा 2 विधेयक प्रवर समिति को भेजे गए हैं.

भराड़ीसैंण विधानसभा भवन


देहरादून/गैरसैंण 23 अगस्त 2024: गैरसैंण के भराड़ीसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आहूत किया गया. तीन दिन के मानसून सत्र में विधानसभा सत्र में 18 घंटे 9 मिनट सदन चला. जिसमें 9 विधेयक पास किए गए. दो विधेयक प्रवर समिति को भेजे गए. तीसरे दिन विपक्ष के हंगामा के बाद हुए वॉक आउट के चलते सदन अनिश्चितकाल को स्थगित कर दिया गया.

प्रश्नकाल में आये मुख्यमंत्री और संसदीय कार्य मंत्री से जवाब 

मुख्यमंत्री धामी ने विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन शुक्रवार को विधायक ममता राकेश के अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर दिए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक ममता राकेश के विद्युत प्रीपेड मीडर से संबंधित प्रश्न के उत्तर में कहा, राज्यहित में है प्रीपेड मीटर व्यवस्था, बिल ज्यादा आने और मीटर खराब होने दिक्कतें भी जल्द दूर की जाएंगी
प्रश्‍नकाल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विद्युत प्रीपेड मीटर व्यवस्था राज्य और आम उपभोक्ताओं के हित में है। इसमें रीचार्ज स्मरण को अलार्म सिस्टम भी है। उन्होंने कहा कि किसानों को बिल में राहत अथवा अन्य कदम उठाने के संबंध में वित्तीय संसाधनों के हिसाब से निर्णय लिया जाएगा।
साथ ही यह भी कहा कि विद्युत बिल ज्यादा आने और मीटर खराब होने संबंधी दिक्कतें भी जल्द दूर कराई जाएंगी। मुख्यमंत्री धामी ने विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन शुक्रवार को विधायक ममता राकेश के अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में यह बातें सदन में कहीं।

गरीबों व किसानों को विद्युत बिल में छूट देने संबंधी प्रश्न
विधायक ममता राकेश ने स्मार्ट विद्युत मीटर और गरीबों व किसानों को विद्युत बिल में छूट देने संबंधी विषय अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से रखा। साथ ही यह भी मांग उठाई कि किसानों को उत्तर प्रदेश की तर्ज पर 24 घंटे मुफ्त बिजली दी जाए। प्रश्न के उत्तर में उन्हें प्रीपेड मीटरिंग व्यवस्था, टैरिफ आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

बदरीनाथ क्षेत्र में आपदा से 10 गांव व अर्द्धनगरीय क्षेत्र प्रभावित
चमोली जिले के बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 10 गांव व अर्द्धनगरीय क्षेत्र आपदा से प्रभावित हैं। आपदा से 60 सड़कें बाधित हुई थीं, जिनमें से 48 पर यातायात सुचारु कर दिया गया है और शेष को खोलने का कार्य जारी है।

प्रश्नकाल में संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधायक लखपत सिंह बुटोला के अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में सदन को यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि इस क्षेत्र के उर्गम बडगिंडा के 41, बोला के छह, रोपा व भदकोटी के तीन-तीन और ग्राम गोदिगिवाला के चार परिवारों का विस्थापन किया गया है।

संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि आपदा से निबटने को लेकर सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। इसी अल्पसूचित प्रश्न के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी ने खटीमा में जलभराव और गोशाला ढहने का मामला उठाया।

इस पर पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि खटीमा में गोशाला का निर्माण का टेंडर निरस्त कर दिया गया है। साथ ही नई जगह चिन्हित करने को कहा गया है। विधायक सुमित हृदयेश ने हल्द्वानी के तीन प्रमुख नालों पर सुरक्षा दीवार निर्माण के संबंध में जानना चाहा।
9 विधेयक हुए पास, 2 प्रवर समिति को भेजे गए: उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र तीसरे दिन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इन तीन दिनों में सदन 18 घंटे से 9 मिनट चला. जिसमें सरकार ने 5013 करोड़ का अनुपूरक बजट पास कराया. इस तीन दिनों के विधायी कार्यों की बात करें तो 9 विधेयक और 3 अध्यादेश सदन के पटल पर रखे गए. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बताया इस मानसून सत्र में सात विधेयक सर्व सहमति से पारित किए गए. नगर निगम और उच्च शिक्षा से जुड़े दो विधेयक प्रवर समिति को भेजे गए हैं.

सदन में 109 सवालों का दिया गया जवाब  :    विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बताया इस विधानसभा के मानसून सत्र के लिए 500 प्रश्न मिले थे. जिनमें से सत्र के दौरान 109 सवालों का जवाब दिया गया. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा विधानसभा स्पीकर होने के नाते उनकी यह प्राथमिकता हमेशा से रही है कि सत्र के दौरान ज्यादा से ज्यादा प्रश्न दिए जाएं. सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्रवाई रात करीब 10:30 बजे तक चली.

विपक्ष पर जो बोले संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल: विधानसभा सत्र के अनिश्चितकालीन स्थगित होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने तीन दिन के सत्र में पास किए गए विधेयकों और अध्यादेशों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नगर निगम और उच्च शिक्षा से जुड़े दोनों विधायकों को प्रवर समिति को भेजा गया है. एक माह में प्रवर समिति की रिपोर्ट लेने को विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती खंडूड़ी को अधिकृत किया गया है.

इसके अलावा बाकी पास हुए विधेयक और अध्यादेश अब जल्द ही एक्ट का स्वरूप लेंगे. उन्होंने कहा कि यह सभी कार्यवाही विपक्ष की अनुपस्थिति में हुई इस बात का उन्हें दुख है. अगर विपक्ष थोड़ा संयम रखता तो इन पर चर्चा की जा सकती थी. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा सत्र में राज्य आंदोलनकारियों के लिए क्षैतिज आरक्षण और आपदा पर केंद्र के योगदान को लेकर भी सदन में चर्चा की गई.

मुख्यमंत्री धामी ने सभी का किया धन्यवाद ज्ञापन 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सत्र सकारात्मक विकास की चर्चाओं के साथ पूरा हुआ. उन्होंने बताया कि इन तीन दिनों में राज्य हित में कई महत्वपूर्ण विधेयक पास किए गए. उन्होंने इस मानसून सत्र में पेश किए गए अनुपूरक बजट को लेकर कहा कि मार्च में आए सामान्य बजट की पूर्ति के लिए यह अनुपूरक बजट लाया जाता है, जो कि प्रदेश में चल रही तमाम विकास योजनाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश लगातार राजस्व के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है. उन्होंने कहा यह भी कहा कि नीति आयोग के आंकड़ों के अनुसार भी  उत्तराखंड राज्य की स्थिति कई क्षेत्रों में बेहतर हुई है.

TAGGED:

भराड़ीसैंण मानसून सत्र
उत्तराखंड मानसून सत्र डिटेल
BHARARISAIN MONSOON SESSION
UTTARAKHAND MONSOON SESSION DETAILS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *