भाकियू राष्ट्रीय सलाहकार कमलेश शर्मा का हिमालयन हॉस्पिटल में स्वास्थ्य लाभ,प्रवक्ता गोयल ने पूछे हालचाल

देहरादून 28 जनवरी 2026। भारतीय किसान यूनियन (सर्व) के  राष्ट्रीय सलाहकार कमलेश कुमार शर्मा का आज हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में आपरेशन बाद छठवां दिन था. उत्तराखंड प्रवक्ता राजकमल गोयल ने राष्ट्रीय प्रवक्ता रवींद्रनाथ कौशिक के साथ दोपहर बाद श्री शर्मा सै भेंटकर उनका कुशलक्षेम तथा स्वास्थ्य लाभ की प्रगति की जानकारी ली. श्री शर्मा के कान का सफल आपरेशन हॉस्पिटल के प्रसिद्ध ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर लवनीश कुमार ने किया है. श्री शर्मा आपरेशन के दूसरे दिन से ही चेतना में आ गये और अब प्रतिदिन डॉक्टर लवनीश कुमार की देखरेख में उनकी पट्टी हो रही है. उन्होने डॉक्टर लवनीश कुमार की प्रशंसा करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि ठीक होने पर उन्हे लगाया गया कान का कृत्रिम पर्दा प्राकृतिक पर्दे की भांति ही उपयोग सिद्ध होगा. श्री शर्मा आगंतुकों से बातचीत भी कर रहे हैं. उनके सुपुत्र श्री मधुकांत भारद्वाज उनकी परिचर्या में हैं. गत दिवस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड प्रभारी अनिल शर्मा राष्ट्रीय सचिव लोकेश शर्मा के साथ श्री शर्मा की कुशलक्षेम पता करने हरिद्वार से पहुंचे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *