बिग बॉस और रोड़ीज विजेता आशुतोष कौशिक जी रहे गुमनाम जीवन
Roadies फेम आशुतोष कौशिक ने HC में दी याचिका, कहा- 10 साल हो गए अब भी मिल रही सजा
नई दिल्ली/ उत्तर प्रदेश 16 अक्टूबर। एक के बाद एक रिएलिटी शोज जीतने वाले आशुतोष कौशिक (Ashutosh Kaushik) ने दिल्ली हाइकोर्ट में एक याचिका दायर की है। इस याचिका में उन्होंने अदालत से गुहार लगाई है कि साल 2009 में उन पर लगे नशे में ड्राइविंग करने के मामले के वीडियोज, लिंक और इस मामले से संबंधित सभी कॉन्टेंट को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाए। ऐक्टर आगे कहते हैं कि 10 साल हो गए है लेकिन अब भी मिल रही सजा।
आशुतोष कौशिक (Ashutosh Kaushik) ने साल 2007 में रोडीज 5.0 (Roadies 5.0) और 2008 में ‘बिग बॉस’ सीजन 2 (Bigg Boss Season 2) जीता था। आशुतोष कौशिक (Ashutosh Kaushik) ने गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट में ‘भूल जाने के अधिकार’ के तहत एक याचिका दायर की है। इस याचिका में आशुतोष ने साल 2009 में शराब पीकर गाड़ी चलाने के अपने मामले से जुड़े वीडियोज, फोटोज और आर्टिकल्स को सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग की है। ऐक्टर कहते हैं कि 10 साल पुराना मामला है लेकिन अब भी सजा मिल रही है।
22 जुलाई को आशुतोष की याचिका पर सुनवाई
22 जुलाई को आशुतोष की याचिका पर सुनवाई भी हुई।अदालत ने इस पूरे मामले पर सुनवाई करते हुए गूगल और अन्य चैनलों को जवाब देने के लिए एक महीने का वक्त दिया है। आशुतोष कहते हैं,’कोर्ट ने भी माना कि इस मामले से संबंधित वीडियो मेरी पर्सनल लाइफ को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मैं बस इतना चाहता हूं कि वीडियोज और लिंक गूगल से हटा दिए जाए। मेरे जैसे कई लोग हैं, जो इस तरह की घटना की कीमत सालों से चुका रहे हैं।’ आशुतोष की याचिका पर कोर्ट की अगली तारीख आने वाले 1 दिसंबर को है।ज्ञ,
‘काफी समय से याचिका दायर करने की सोच रहा था’
आशुतोष कौशिक अपने याचिका के बारे में बात करते हुए बताते हैं,’मैं काफी समय से याचिका दायर करने के बारे में सोच रहा था और पिछले साल से इस पर काम कर रहा था। मेरी याचिका में कहा गया है कि सालों पहले मेरा शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला है। इससे संबंधित चीजें इंटरनेट से हटा दिया जाए क्योंकि मैं एक सेलिब्रिटी हूं।’
‘मामला तो 10 साल पहले ही खत्म हो गया था’
आशुतोष आगे कहते हैं,’इस मामले में मैंने जुर्माना भी भर दिया था। यह मामला तो 10 साल पहले ही खत्म हो गया था लेकिन इस मामले से जुड़े वीडियोज आज भी मौजूद है। जब भी कोई इंटरनेट पर मेरा नाम सर्च करता है, तो इस मामले से संबंधित वीडियोज दिख जाते हैं। इन वीडियोज को देखने के बाद मेरे बारे में लोगों की क्या राय रहती होगी यह समझ ही सकते हैं। 10 साल में दुनिया कितनी बदल गई है।’
‘मुझे मेरे गुनाह की सजा मिल गई है’
आशुतोष कहते हैं,’मुझे मेरे गुनाह की सजा मिल गई है, तो अब भी मुझे इतने पुराने मामले में सजा क्यों दी जा रही है? परिवार के लोग इसे देखते हैं, कल को मेरे बच्चे इसे देखेंगे। 10 साल इस पुराने मामले के लिए मुझे आज भी सजा मिल रही है। इसलिए मैंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वीडियोज देखने के बाद मुझे बहुत बेइज़्ज़ती सी फील होती है। लोग कहते हैं,’आशुतोष पीकर ड्रामा करता है। मैं इस वीडियो की वजह से बहुत शर्मिंदगी झेल चुका हूं। अब और नहीं चाहता।’
‘अदालत जाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता बचा नहीं था’
आशुतोष आगे कहते हैं,’मैंने कई न्यूज चैनलों से भी कॉन्टैक्ट किया था जिनके पास इससे संबंधित आर्टिकल्स और वीडियोज हैं। कुछ चैनलों से रिक्वेस्ट भी किया कि वह अपनी वेबसाइटों से इस पूरे मामले से संबंधित आर्टिकल्स हटा दे, लेकिन वह नहीं माने। मैंने कई न्यूज चैनलों को कहा भी भाई जितना इस वीडियो से कमाना था कमा लिया अब हटा दो, लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी। आखिरी में मेरे पास अदालत जाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता बचा नहीं था।
Roadies 5 विनर आशुतोष कौशिक को पुराने विवादों के चलते मिल पा रहे हैं रिश्ते, दिल्ली हाईकोर्ट में लगाई इंटरनेट से कंटेंट हटाने की याचिका
रोडीज 5 विनर आशुतोष कौशिक पुराने विवादों के चलते शादी नहीं कर पा रहे हैं. उनके पास जो भी रिश्ते आते हैं, उनके विवादित वीडियो को देखने के लौट जाते हैं. इससे परेशान होकर वह दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे हैं.
पॉपुलर टीवी सेलेब्स और ‘रोडीज 5’ विनर आशुतोष कौशिक ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका में उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि बीते वक्त में उनकी जितनी भी गलतियों के वीडियो, तस्वीरें और आर्टिकल हैं, उन्हें इंटरनेट से हटवाएं. उन्होंने अपने ‘राइट टू बी फोरगोट्न'(आरटीबीएफ) में ये याचिका दायर की है.
आशुतोष कौशिक का कहना है कि इन कंटेंट के इंटरनेट पर होने से उनकी लाइफ और मेंटल हेल्थ पर परेशान करने वाला प्रभाव पड़ रहा है. आशतोष अपनी दो विवादित घटनाओं से जुड़े कंटेंट को हटाने की बात कर रहे हैं. पहली घटना 2009 में नशे में गाड़ी चलाने की घटना थी. दूसरी घटना 2013 की है जब वह मुंबई के एक रेस्तरां में एक बड़े विवाद में शामिल हुए थे.
लाइफ के 10-12 साल बर्बाद
आशुतोष ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि इन विवादों की वजह से पिछले 10-12 साल से उनकी लाइफ बर्बाद हो गई है. इसे हटाने के लिए कोर्ट जाने के अपने फैसले का खुलासा करते हुए कहा,”कहीं से शादी का रिश्ता आता था, तो लड़की वाले देख लेते थे, और उन्हें हैरानी होती कि ‘इससे शादी करेंगे अपनी लड़की की?’ कई रिश्ते वाले आए, उन्होंने इंटरनेट पर सर्च किया. उन्हें वीडियो मिलते और हमसे उनके बारे में पूछते हैं.”
सालों बाद भी लोग माफ नहीं कर रहे
आशुतोष कौशिक ने माना कि उन्होंने अतीत में गलत काम किया है और कानूनी और भावनात्मक रूप से अपनी सजा पहले ही पूरी कर चुके हैं. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि इतने सालों बाद भी मीडिया और लोग उन्हें माफ नहीं कर रहे हैं.
गलत करने की कीमत चुकाई
आशुतोष कौशिक ने कहा,”मैंने अपने अतीत में कुछ गलत किया, मैंने एक कीमत चुकाई, मुझे इसके लिए दंडित किया गया, लेकिन व्यक्तिगत रूप से, वो मुझे अब तक प्रभावित कर रहा है. जो कोई भी उन वीडियो को देखेगा, वह मान लेगा कि मैं अभी भी उस तरह की चीजें कर रहा हूं.”
‘रोडीज’ और ‘बिग बॉस’ जीतकर स्टार बने थे आशुतोष कौशिक, लाइमलाइट से दूर अब चला रहे ढाबा
‘एमटीवी रोडीज 5’ और ‘बिग बॉस 2’ जीतने वाले आशुतोष कौशिक जीतनी जल्दी करियर की ऊंचाइयों पर पहुंचे उतनी ही तेजी से वह नीचे भी आ गए। वह काफी समय तक लाइमलाइट से दूर रहे। उनके लिए भी यह किसी सपने से कम नहीं था कि एक के बाद एक वह इतने बड़े रियलिटी शोज जीत गए। शो जीतने के बाद वह रातों रात स्टार बन गए हालांकि फिर वह गुमनामी की जिंदगी में चले गए।
‘लोगों ने बहुत प्यार दिया’
आशुतोष कौशिक मानते हैं कि उनकी यात्रा काफी अच्छी रही और लोगों का ढेर सारा प्यार मिला। हमारे सहयोगी हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए आशुतोष कहते हैं, ‘जब मैं रोडीज जीता उस वक्त ऊंचाइयों पर था। मैंने रोडीज के कई ऑडीशन दिए और फिर रिजेक्शन झेले। फिर एक टाइम आया जब सेलेक्ट हो गया। मेरी मां ने हमेशा मुझे यह सिखाया कि कोशिश करो और मैंने किया। रोडीज का अनुभव मजेदार, मुश्किल और यादगार था। शो जीतने के बाद मैं उत्तर प्रदेश के सहारनपुर अपने घर लौटा। एक साल बाद मुझे बिग बॉस का कॉल आया और मैं 2008 में रियलिटी शो का हिस्सा था। बाद में इसे भी जीता और फिर घर लौट गया। जर्नी अच्छी थी। देश के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया।‘
सफलता को भुना नहीं सके
‘कहते हैं आजादी की कीमत उन्हें पता है जिन्होंने गुलामी देखी है। अगर मैंने जिंदगी में संघर्ष किया होता, खासकर मनोरंजन उद्योग में, तो मुझे समझ में आ जाता कि मुझे क्या मिला है और करियर बनाने के लिए इसे कैसे आगे बढ़ाया जाए। मैं सफलता को भुना नहीं सका। मुझे पता था कि ढाबा कैसे चलाना है और उसे कैसे सफल बनाना है।‘
‘किस्मत से जीता’
आशुतोष आगे कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि मैं इसके लिए तैयार नहीं था। मैं किस्मत की वजह से और भगवान की कृपा से रियलिटी शो जीतता रहा। मैंने वास्तव में इसके लिए काम नहीं किया था’।
ढाबा चला रहे आशुतोष
फिलहाल आशुतोष एक खुशहाल जीवन बिता रहे हैं। 2020 में उन्होंने लॉकडाउन में घर की छत पर शादी की थी। वह फिलहाल अपने होमटाउन में दो ढाबा चला रहे हैं और उत्तराखंड में एक कपड़े का शोरूम है। आशुतोष कहते हैं, ‘रोटी की कोई दिक्कत नहीं है। हम तो अपने ढाबा पर लोगों को खिलाते हैं। मैं नोएडा के न्यूज चैनल के लिए समय-समय पर शोज करता रहता हूं। अगर मुझे मुंबई से किसी प्रोजेक्ट के लिए कॉल आता है तो मैं शूट के लिए जाता हूं और लौट आता हूं।