देहरादून से सबसे बड़ी कांवड़ लेकर हरिद्वार जाते हैं सचिन जैन,इस बार 13 को
सचिन जैन 10वीं बार लेकर जायेंगें देहरादून से विशाल कांवड़
देहरादून 11 जुलाई। राजधानी देहरादून के धर्मपुर में सी लाइफ़ एक्वेरियम संचालित करने वाले सचिन जैन 13 जुलाई को देहरादून की सबसे बड़ी कांवड़ लेकर हरिद्वार जायेंगें और यहां सनातन धर्म मंदिर नेहरू कालोनी में 15 जुलाई को शिवमूर्ति का गंगा जल से अभिषेक करेंगें।
सचिन के प्रतिष्ठान पर आज से ही विशाल शिवमूर्ति विराजमान हो गई है और कांवड़ की तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं। उनकी टीम के स्थाई सहयोगियों में श्री राम श्री हनुमान परिवार के राज कुमार पाल, विकास वर्मा,मनोज कुमार और रजनी काला हैं। इनमें रजनी काला नेहरू कालोनी मंदिर में भंडारे का जिम्मा संभालती हैं।
सचिन बताते हैं कि पिछली बार शिव अभिषेक में 51 लीटर तो दूध ही लगा था। इसके अलावा भी अभिषेक में शहद,दही आदि सामग्री प्रभूत मात्रा में लगी थी।
उन्होंने बताया कि हरिद्वार से गाजेबाजे के साथ कांवड़ ले जाने और लाने में दो दिन लगते हैं। इसमें शामिल होने को वे किसी श्रद्धालु को मना नहीं करते। अनुमान है कि इस बार इसमें 30-40 श्रद्धालु शामिल होंगें। वे कांवड़ में टीम के लिए ही नहीं, दूसरे श्रद्धालुओं में बांटने को भी खाद्य और पेय पदार्थ साथ में लेकर चलते हैं।
पूरे आयोजन में सचिन (भंडारे की व्यवस्था अलग होती है) लगभग एक लाख रुपया अपने साधनों से खर्च करते हैं।
वे अपने प्रतिष्ठान के ठीक पीछे धर्म पुर स्थित मंदिर में क्यों नहीं जाते,के जवाब में सचिन साफ़ करते हैं कि वहां सहयोग नहीं मिलता। पुजारी का व्यवहार असहयोगी और रूखा है। इससे उन्होंने मंगलवार को हनुमान पूजा को भी वहां जाना छोड़ दिया है। वैसे भी आजकल मंदिरों को साईं को किराये पर देने चलन देहरादून में जोरों पर हैं जिसमें उनकी श्रद्धा नहीं बनती।