आठ मंत्रियों के साथ नितीश नवीं बार लेंगें मुख्यमंत्री पद की शपथ चार बजे

नीतीश कुमार के साथ 8 और मंत्री लेंगे शपथ, मांझी के कोटे से इन्हें मिला मौका, एक निर्दलीय भी मिनिस्टर
बिहार की नई एनडीए सरकार में भाजपा से सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और डॉक्टर प्रेम कुमार, जदयू से विजय चौधरी, विजेंद्र यादव और श्रवण कुमार, हम (HAM) से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय सुमित सिंह मंत्री पद की शपथ लेंगे.

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करते जद यू, भाजपा एवं हम के नेता. (Photo: X/@BiharRajbhavan)
पटना,28 जनवरी 2024। बिहार में फिर से एनडीए सरकार की वापसी हो रही है.जदयू महागठबंधन से अलग हो गई है और भाजपा के साथ सरकार बना रही है.इस सरकार में जीतन राम मांझी की हम (HAM) भी शामिल है.नीतीश कुमार राजभवन में आज शाम को 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नीतीश कुमार के साथ 2 उप मुख्यमंत्री और 6 कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे. भाजपा से सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और डॉक्टर प्रेम कुमार, जदयू से विजय चौधरी, विजेंद्र यादव और श्रवण कुमार, हम (HAM) से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय सुमित सिंह मंत्री पद की शपथ लेंगे.
वहीं, आरजेडी की बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अभी खेल होना बाकी है।
नीतीश कुमार ने पहली बार – 3 मार्च 2000, दूसरी बार – 24 नवंबर 2005, तीसरी बार – 26 नवंबर 2010, चौथी बार – 22 फरवरी 2015, पांचवी बार 20 नवंबर 2015, छठी बार – 27 जुलाई 2017, सातवीं बार – 16 नवंबर 2020, आठवीं बार – 9 अगस्त 2022 को
मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

तेजस्वी बोले- मैंने हमेशा नीतीश का सम्मान किया

शनिवार को आरजेडी के नेताओं की बड़ी बैठक में लालू प्रसाद,उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के अलावा राज्य विधानमंडल के सदस्यों समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. तय हुआ कि पार्टी सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेगी और उसके कोटे के विधानसभा अध्यक्ष त्यागपत्र दे देंगें। अलबत्ता लालू ने कांग्रेस नेताओं को फोन कर अपने विधायक बचाने को कहा है जिनके टूटने की आशंका है। बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने गठबंधन धर्म निभाया है.मैंने हमेशा नीतीश का सम्मान किया.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेरे साथ मंच पर बैठते थे और पूछते थे कि 2005 से पहले बिहार में क्या था? मैंने कभी प्रतिक्रिया नहीं दी.अब हमारे साथ अधिक लोग हैं,दो दशकों में जो कुछ भी अधूरा रह गया था,हम उसे हासिल करने में कामयाब रहे.भले ही नौकरियां हों,जाति जनगणना हो,आरक्षण बढ़ाना हो,थोड़े ही समय में हमने ये किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अभी खेल होना बाकी है.

जीतन राम मांझी ने रखी ये मांगें

इस राजनीतिक उठापटक के बीच RJD और भाजपा दोनों ही तरफ से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और HAM मुखिया जीतन राम मांझी को अपनी तरफ लाने की कोशिश जारी है. एक ओर जहां राहुल गांधी ने मांझी को फोन कर INDIA गठबंधन में आने का न्योता दिया. वहीं, शनिवार शाम हिंदुस्तानी आवास मोर्चा (HAM) के चार विधायकों की मीटिंग हुई.इस मीटिंग के बाद जीतन राम मांझी ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया.उन्होंने कहा कि जहां प्रधानमंत्री मोदी, वहां HAM. सूत्रों के मुताबिक जीतनराम मांझी ने 2 मंत्री पद मांगे हैं. उ इतना ही नहीं, जीतनराम मांझी के आवास के बाहर ये पोस्टर भी लग गए कि बिहार में बहार है, बिना मांझी सब बेकार है. वहीं, आरजेडी कोटे के सभी मंत्रियों ने आज अपना कामकाज खत्म किया. आवासीय कार्यालय पर पड़ी विभागीय फाइलों को वापस सचिवालय भेज दिया है. साथ ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 3 घंटे तक विभागीय काम निपटाया.

भाजपा विधायकों को सोमवार शाम तक पटना में रहने के निर्देश

राजनीतिक संग्राम के बीच बिहार भाजपा की बैठक हुई. इसमें बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विधायकों को सोमवार शाम तक पटना में रहने के लिए कहा है. बिहार भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों ने बैठक में लोकसभा चुनाव प्रस्ताव पास किया गया है दूसरे प्रस्ताव में ये तय किया गया कि मोदी सरकार के कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की बात बिहार के घर-घर तक पहुचाएं. उधर, भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने देर रात राज्यपाल से मुलाकात की.

चिराग पासवान ने दिए नितीश विरोध के संकेत

सूत्रों की मानें तो चिराग पासवान ने नीतीश की एनडीए में वापसी पर चिंता जाहिर की है. चिराग ने कहा कि एलजेपी (रामविलास) बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की नीति पर काम करना चाहती है. भाजपा एक बड़ी पार्टी है, लेकिन उसे बिहार के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर काम करना चाहिए. साथ ही कहा कि हमारी सीटें कम नहीं होनी चाहिए. सूत्रों के मुताबिक अगर बात नहीं बनी तो चिराग पासवान की पार्टी बिहार में 23 सीटों अकेले चुनाव लड़ेगी. तेजस्वी से बातचीत पर चिराग ने कहा कि दुश्मन का दुश्मन का दोस्त होता है. लेकिन मैं बहुत स्पष्ट हूं कि मैं एनडीए गठबंधन में हूं. लेकिन विकल्प हमेशा खुले हुए हैं।

रविवार को बिहार सचिवालय की छुट्टी रद्द

अटकलों के बीच बिहार सचिवालय की छुट्टी रद्द कर दी गई है, यानि रविवार को सचिवालय खुला रहेगा. कैबिनेट ऐसी जगह है जहां से ही सारी चीजें संचालित होती हैं. इसके अलावा राजभवन भी रविवार को खुला रहेगा. इससे साफ है कि रविवार का दिन बिहार के लिए ‘सुपर संडे’ साबित होने वाला है. उधर, नीतीश कुमार शनिवार को बक्सर पहुंचे. उनके साथ भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी दिखे. भाजपा नेता राधा मोहन सिंह ने बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर से राजभवन में मुलाकात की.

TOPICS:पटना,लालू यादव,नीतीश कुमार, आरजेडी, भारतीय जनता पार्टी,जनता दल यूनाइटेड, तेजस्वी यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *